*बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये खण्डवार अवर अभियन्ताओं की ड्यूटी 1 अगस्त से 20 अगस्त तक तीन पालियां लगाई गयी-अपर जिलाधिकारी*
बलरामपुर । तुलसीपुर 31 जुलाई जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिाकरी वित्त एवं राजस्व/प्र0अधि0दै0आ0 प्रदीप कुमार द्वारा बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये खण्डवार अवर अभियन्ताओं की ड्यूटी 01 अगस्त से 20 अगस्त, 2023 तक तीन पालियों ( प्रातः 06ः00 बजे से 2ः00 बजे तक, 2ः00 बजे से 10ः00 बजे तक तथा रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 06ः0 बजे तक)में जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र, बलरामपुर/ई0ओ0सी0 कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में अग्रिम आदेश तक लगाई गयी है। सभी सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहकर बाढ़ नियंत्रण कार्यों का निष्पादन करेंगें। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अपर उप जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट, बलरामपुर को बनाया गया है, जो ड्यूटी पर लगाये गये कर्मचारियों की उपिस्थति का नियंत्रण करेंगें।
उन्होंने कहा कि यदि कोई कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित रहता है अथवा समय से नहीं आता है या उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर ड्यूटी कक्ष से अनुपस्थित हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल देंगें।
उन्होंने समस्त अपर अभियन्ताओं को निर्देशित करते हुये कहा है कि ससमय उपस्थित होकर बाढ़ कन्ट्रोल रूम में बाढ़ खण्ड/सिंचाई विभाग/ड्रेनेज/ड्रेनेज खण्ड व अन्य विभागों से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायेंगें तथा प्राप्त शिकातयों का शिकायत पंजिका में शिकायतकर्ता के सम्पूर्ण विवरण निस्तारण का अंकना अनिवार्य रूप से कराना होगा व निस्तारण के सम्बन्ध में दैनिक आख्या कन्ट्रोल रूम प्रभारी को उपलब्ध करानी होगी। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
Aug 01 2023, 17:22