/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:चोरों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस से आठ लाख रुपए सहित कई पार्सल चुरा लिया Giridih
गिरिडीह:चोरों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस से आठ लाख रुपए सहित कई पार्सल चुरा लिया

गिरिडीह:- गिरिडीह बेंगाबाद मार्ग पर सिरसिया सिहोडीह मोड़ के पास स्थित पुलिस सहायता केन्द्र से कुछ दूरी पर संचालित ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी करने वाले फ्लिपकार्ट कंपनी के ऑफिस में बीती रात चोरों ने करीब आठ लाख रूपये से भरे बैग सहित कई पार्सल पर हाथ साफ कर दिया।

शातिर चोर ऑफिस में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को भी साथ ले गए। 

बताया जाता है कि अपराधी ऑफिस के पिछले हिस्से में बने खिड़की के ग्रिल को काटकर अंदर घुसे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए।

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह जब फ्लिपकार्ट के गिरिडीह प्रबंधक विजय सिंह कार्यालय पहुंचे थे। तो देखा कि कार्यालय के खिड़की का रॉड टूटा हुआ है और कार्यालय में रखे कई पॉर्सल की चोरी हो चुकी है। वहीं करीब आठ लाख नगद रुपए से भरे बैग की भी चोरी हो चुकी है। 

इस दौरान प्रबंधक विजय सिंह ने घटना की जानकारी गिरिडीह कॉलेज मोड़ के समीप बने पुलिस सहायता केन्द्र के प्रभारी प्रमोद सिंह को दी।जिसके बाद खोजबीन करने पर कैश बैग झाड़ियों में पड़ा मिला।जबकि उसमें नकद रुपए कितने थे, पता नहीं चल पाया।

सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जनसंपर्क विभाग का जागरूकता रथ पहुंचा गिरिडीह, डीपीआरओ ने दिखाई हरी झंडी

गिरिडीह:आज दिनांक 31/7/2023 को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जनसंपर्क विभाग, झारखंड का जागरूकता रथ गिरिडीह स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय परिसर पहुंचा, जहां से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमति रश्मि सिन्हा द्वारा हरी झंडा दिखा कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए इसे जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया।

इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने कहा कि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लोग लाभ उठा सकें, इसके लिए यह जागरूकता रथ रवाना किया जा रहा है। यह रथ सूचना जनसंपर्क विभाग झारखंड के द्वारा निकाला गया है, जो कि झारखंड के सभी जिलों में जायेगा। 

आज यह जागरूकता वाहन गिरिडीह पहुंचा है, जिसे गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में जा जा कर लोगों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की विभिन्न माध्यमों से जानकारी के लिए रवाना किया गया है। यह वाहन लोगों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगा।

 उन्होंने बताया कि इसके लिए पैंपलेट आदि की भी व्यवस्था की गई है, जिनमे सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम लिखे हुए हैं।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम निम्नलिखित हैं:

बिरसा हरित ग्राम योजना

• 78 हजार एकड़ जमीन पर लगे 76 लाख पौधे। 

• मजदूरों को मिल रही 237 रुपए की दैनिक मजदूरी।

प्री एवं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति

• 35 लाख झारखण्डवासियों की शिक्षा हुई आसान 

• 1,500 से 1 लाख तक की राशि देने का प्रावधान

सर्वजन पेंशन योजना

• महीने की 5 तारीख तक सीधे खाते में पेंशन। 

• हर जरूरतमंद के लिए है अब पेंशन।

 • अब परित्यकता, एकल महिला आदि को मिलेगा हक।

फूलो झानो आशीर्वाद अभियान

•हड़िया-दाल से मिली आजादी, खुश हुई आधी आबादी | 

• 20,000 महिलाओं ने शुरू किया अपना करोबार |

पोटो हो खेल विकास योजना

• प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का जीर्णोद्वार।

• खेल मैदान में बेटियों के लिए भी अनुकूल रेस्ट रूम की सुविधा।

नीलाम्बर पीताम्बर जल समृधि योजना

• राज्य की वार्षिक जल संरक्षण क्षमता में 5 लाख करोड़ लीटर की वृद्धि। 

• अब तक 5 लाख एकड़ बंजर भूमि का संवर्धन

दीदी बाड़ी योजना

• महिलाओं को वित्तीय सहायता के रूप में 10,000 रुपये तक की मदद • जमीन नहीं होने पर महिलाओं को 100 वर्ग मीटर जमीन प्रदान की।

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना

• गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए राज्य सरकार से अब दस लाख रुपये तक की मदद। 

• लगातार 3 वर्षों तक 8 लाख से कम आय वाले उठा सकते हैं लाभ।

साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

•9 लाख किशोरियों के सपनों को लगे पंख शिक्षा के लिए 40,000 रुपए तक की मदद।

सोना- सोबरन धोती- साड़ी वितरण योजना

• 53 लाख लोगों को 10 रुपए में मिली साड़ी और धोती।

• साल में दो बार ले सकते हैं लाभ

हरा राशन कार्ड

• 20 लाख लोगों को 1 रुपए की दर से 5 किलो अनाज मिल रहा है।

 • हर गरीब को मिल रहा अन्न का अधिकार |

केसीसी योजना

• 19 लाख किसानों को मिला 1313 करोड़ रुपए का ऋण। 

• केसीसी बना किसानों का आधार, सुलभ हुआ कृषि व्यापार|

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना

• दूध, अंडा, मांस उत्पादन में बढ़ो आत्मनिर्भरता । 

• ग्रामीण पशुपालकों की कमाई हुई दोगुनी ।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

• 25 लाख रुपए तक के ऋण का प्रावधान। 

• अब तक 4000 युवा हुए लाभान्वित।

श्रमाधान योजना

• श्रमिक भाई-बहनों की सुरक्षा का ख्याल । 

• दुर्घटना, मृत्यु, आपदा आदि में 2 लाख रुपए तक का मुआवजा। 

ऋण माफी योजना

• लगभग 4 लाख किसानों को मिली ऋण से राहत । • 50000 रुपए तक की बकाया राशि हो रही माफ |

गिरिडीह:2 सप्ताह से गुमशुदा वृद्ध का झाड़ियों में मिला नरकंकाल,परिजनों ने कपड़े व चप्पल आदि से की पहचान


गिरिडीह:जिले में दो सप्ताह पूर्व गायब हुए वृद्ध व्यक्ति का कंकाल झाड़ियों में फेंका हुआ मिला है।इस बात की जानकारी मिलते ही लोगों की लगी भीड़।

 घटना के संबंध में बताया जाता है कि गावां थाना क्षेत्र के पांडेडीह मुहरिया से दो सप्ताह पहले 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति मन्नु मुसहर के शरीर का कंकाल माल्डा के पास नदी के बगल में एक खेत की झाड़ियों से बरामद किया गया।

रविवार की शाम वहां नरकंकाल होने की सूचना पर लोग पहुंचे। मृतक की पत्नी ने कपड़ों, चप्पल आदि के आधार पर उसकी पहचान की। मृतक के तीन पुत्र व चार पुत्री हैं। घटनास्थल पर परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मामले को लेकर गावां थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज करवाया गया था। 

परिजनों द्वारा कंकाल व कपड़े देखे जाने की सूचना प्रशासन को दी गई।जिसके बाद पुलिस पहुंची।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:तीन नक़ाबपोश अपराधियों ने चाकू से वार कर व्यवसायी से ₹20,000 नकद व मोबाइल लूटे


गिरिडीह:जिले में अब दूर दराज ग्रामीण इलाकों में भी आना जाना सुरक्षित नहीं रह गया है।अपराधी कब किस जगह पर हमला कर दे,यह अंदाज लगाना कठिन है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

 जिसमें डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर ग्राम से लगे जंगल रास्ता में बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने चाकू से प्रहार कर एक व्यवसाई को घायल कर उनसे 20 हजार रुपए नकद व मोबाइल छीन लिए।

वहीं तेज धारदार चाकू के प्रहार से व्यवसायी के बाएं हाथ की नस कट गई और रक्त बहने लगा।वहीं अपराधियों ने दुबारा उन पर वार किया।जिसमें दाहिना हाथ में भी कट गया।

जिसके बाद घायल व्यवसायी ने किसी निजी चिकित्सक के पास इलाज कराकर रविवार की देर शाम डुमरी थाना पहुंचकर घटना की लिखित सूचना दी।

इस घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाई पन्ना लाल पुत्र भैरो साव,ग्राम मनिहारी बिरनी थाना,जिला गिरिडीह निवासी ने पूछे जाने पर बताया कि वह ग्रामीण इलाकों में धान की खरीद बिक्री हेतु फेरी का कार्य करता है,इसी क्रम में वह अपनी ऑटो द्वारा थाना क्षेत्र के जीतपुर के रास्ते से लौट रहा था।तभी जंगल से लगे उक्त रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश लोगों ने ओवरटेक कर उनकी ऑटो को रोक लिया और चाकू से वार कर उससे बीस हजार रुपए और उनकी मोबाइल छीन लिए और भाग गए। 

व्यवसायी ने बताया कि अपराधियों ने अपने चेहरों को कपड़े से ढक रखा था,साथ ही बाइक का नंबर भी स्टीकर से ढका हुआ था।जिसके कारण वह बाइक का नंबर नहीं देख पाया।

उन्होंने बताया कि गांव गांव जाकर धान आदि की खरीद विक्रय के क्रम में उसके पास बीस तीस हजार रुपए नकद रहते हैं।पीड़ित व्यवसाई द्वारा रविवार की देर शाम डुमरी थाना को लिखित सूचना दे दी गई है।

गिरिडीह:मारपीट के मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,गैरमजुरुआ भूमि पर दखलंदाजी को लेकर भिड़े थे दो पक्ष

गिरिडीह:जिले की डुमरी थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में नामजद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर ग्राम में गैर मजुरुआ भूमि विवाद को लेकर 28 जुलाई को दो पक्षों में झड़प,मारपीट आदि हुए थे।जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

साथ ही जमकर हुई मारपीट में 9 लोग घायल हो गए थे।इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मामला दर्ज करवाया था।पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के मुरारी सिंह,महेश सिंह,वीरेंद्र सिंह,सुनील सिंह और दूसरे पक्ष के बिशन मियां, लतीफ अंसारी और तौहीद अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि मामले को लेकर दर्ज कांड में भादवि की धारा 147,148,149,341,323,324,325,307,436,427,506 व 34 बी लगाया गया था।

गिरिडीह:भाजपा नेता ने शासन प्रशासन पर लगाया केंद्र सरकार की योजना को फेल करने के प्रयास का आरोप


गिरिडीह:भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक श्रीवास्तव ने स्थानीय अधिकारियों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर केंद्र सरकार की योजनाओं को फेल करने के प्रयास का आरोप लगाया है।

जिले में डुमरी प्रखण्ड के छछन्दो पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जाति बहुल जोभी गांव में अब तक प्रधानमंत्री नल जल योजना को क्रियान्वित नहीं किए जाने पर क्षोभ प्रकट कर रहे थे।उक्त गांव के ग्रामीणों द्वारा एक से डेढ़ किमी दूर प्रतिदिन पानी लाने जाने तथा अन्य लोगों उनके पानी के बर्तन आदि फेंक दिए जाने तथा पानी नहीं भरने देने की सूचना मिलने पर आज उक्त गांव पहुंचे थे।

इस दौरान ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं ने उन्हें बताया कि गांव में पीने की पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।जबकि इस गांव की जनसंख्या लगभग एक हजार है।उन्होंने कहा कि एक पुराना कुआं है,लेकिन उसमें पानी नहीं है।मजबूरन उन्हें पानी लाने के लिए डेढ़ दो किमी दूर जाना पड़ता है,जहां कहा सुनी हो जाती है,लोग बरतन उठाकर फेंक देते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में केन्द्र सरकार की नल जल योजना के तहत जो बोरिंग हुआ है वह मात्र 130 फीट किया गया है जिससे कोई लाभ हमसबों को नहीं मिल रहा है।कहा कि नल जल

योजना को यदि गांव में क्रियाशील कर दिया जाता तो हमसबों को पानी की समस्या से निजात मिल जाती।

ग्रामीणों का कहना था कि वोट के समय लोग तरह तरह के वायदे करते हैं लेकिन बाद में वायदे से मुकर जाते हैं।ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद भाजपा नेता ने दुरभाष से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला अभियंता मुकेश मंडल से बात कर ग्रामीणों की

पेयजल की गंभीर समस्या से अवगत कराया जिसपर अभियंता ने आश्वासन दिया की 15 दिनों के अंदर पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

वहीं भाजपा नेता ने कहा कि यहां के शासन प्रशासन केन्द्र सरकार की योजनाओं को विफल करने में लगे हुए हैं,यदि एक पखवाड़े के अंदर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो प्रखंड सह अंचल कार्यालय को जाम कर दिया जाएगा।इस दौरान पंसस राजेश मुर्मू वार्ड सदस्य पांडू सोरेन,कैलाश कुमार,मोहन सोरेन,गीता देवी,सोनाराम मुर्मू,रोशनी देवी,सावित्री देवी,जहरी देवी,सबिया देवी, पार्वती देवी,सीमा देवी,अनिता देवी,बसंती देवी,मुनिया देवी,गंगिया देवी,अशोक तुरी,किशोर तुरी,गौतम तुरी, विक्रम तुरी,बैजंती देवी,कैला तुरी,कैलाश कुमार तुरी, पवन तुरी,झरी तुरी,जीवन मुर्मू,सरिता देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बताया जाता है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जहां जहां नल जल योजना का कार्य हो रहा है वहां संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जाने की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा मिल रही है।

गिरिडीह:विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर किये गए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


गिरिडीह:स्वयंसेवी संस्था बनवासी विकास आश्रम गिरिडीह तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन (दिल्ली ) के सहयोग से जिले में बगोदर प्रखंड के कुस्मर्जा,कस्तूरबा गाँधी आववासीय विद्यालय, बगोदर तथा अटकाडीह में आज रैली का आयोजन किया गया।

उक्त रैली में लगभग 400 बच्चे बच्चियों ने भाग लिया। कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की वार्डन श्रीमती मंजू दास ने कहा कि आज के समाज का ज्वलंत मुद्दा हैं मानव तस्करी,और इससे हर बच्चे बच्चियों को जागरूक होंना चाहिए।कार्यक्रम की शुरुआत ओमप्रकाश ने मानव तस्करी की चर्चा के साथ किया। 

जिसमें उन्होंने कहा कि आज झारखण्ड में मानव तस्करी एवं ठग शादी बहुत होती हैं। जिसको लेकर हम सबको सजग एवं जागरूक होना होगा।इसके बाद बच्चों की जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विभिन्न तरह के नारे लगाए गए।बाल तस्करी बंद करो, हर बच्चे का है अधिकार, पढ़ाई लिखाई पूरा प्यार, बाल तस्करी बंद करो शिक्षा का प्रबंध करो, बाल मजदूरी हटाओ, बच्चों का बचपन बचाओ, मेरी विनती सुनो बाल तस्करी बंद करो, बचपन न जाने दें बेकार बच्चों को दें बाल अधिकार, मेहनत मजदूरी न करवावो इन हाथो में कलम थमावो आदि नारे लगाए गए। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीरथी देवी यशोदा देवी,ओमप्रकाश महतो, उत्तम कुमार तथा विनय पाठक, महेंद्र तिवारी, रवि कुमार, शिला कुमारी, राखी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, सबिता कुमारी, पूनम कुमारी, सपना कुमारी, सोनू कुमार, रुस्तम अंसारी, मनीष शर्मा, पवन कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही। 

मौके पर कार्यक्रम समन्यवक उत्तम कुमार ने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार झारखण्ड के तस्करी प्रभावित जिलों में दुमका,पाकुड़, गिरिडीह, पश्चिमी सिंहभूम, रांची हज़ारीबाग आदि जिले मुख्य रूप से शामिल हैं। तस्करी की शिकार अधिकांश बच्चियां उरांव, मुंडा संथाल, गोंड जनजातियों की हैं, पिछले आठ सालों में झारखण्ड के विभिन्न जिलों से 4765 नाबालिक लापता हुए थे, इस सम्बन्ध में पुलिस के पास शिकायत भी पहुंची, जिसमें 3997 बच्चे बरामद हुए, जबकि 768 बच्चे अब भी लापता हैं, यह आंकड़ा वर्ष 2015 से 2022 तक का है।   

   

               

उन्होंने कहा कि पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पत्येक साल कभी 500 से अधिक तो कभी 400 से अधिक नाबालिग लापता होते हैं l एनसीआरबी के 2021 के आंकड़ों के अनुसार 123 लोगों को बल पूर्वक काम कराने के लिए अपहरण किया गया था, जबकि चार का शारीरिक शोषण और वैश्यावृति के लिए,वही 108 लोगों की मानव तस्करी घरेलू काम के लिये तथा 09 लोगों की मानव तस्करी बल पूर्वक शादी के लिए की गई थी।इस तरह के आंकड़ों से स्पष्ट हैं कि राज्य में लापता बच्चों का मामला साल दर साल गंभीर बनता जा रहा है।

गिरिडीह:मुहर्रम जुलूस में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी व झड़प,दर्जन भर लोग हुए घायल

  


गिरिडीह:जिले में तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालमरुआ के अदसार मदरसा के पास आज मुहर्रम के जुलुस में एक ही समुदाय के दो पक्ष में खूनी झड़प हो गई। जिसमें दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही वक्त रहते तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंच गए अन्यथा हालात और बिगड़ सकता था। इस दौरान थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ पालमरुआ के अडसार मदरसा में मोर्चा संभाला और दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। लेकिन इससे पहले अडसार मदरसा के समीप दोनो पक्ष आपस में भीड़ गए और एक दूसरे पर लाठी के साथ साथ जमकर पत्थर चलाया।

 घटनास्थल में पुलिस के पहुंचने के बाद भी कुछ पलों तक दोनों ओर से एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए। लेकिन जब थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने दोनो ओर के लोगों पर मामूली बल प्रयोग किया तो दोनो पक्ष वहां से भाग खड़े हुए।

वहीं घटना के बाद अडसार मदरसा के समीप काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। जबकि हालात पर नजर रखने के लिए खुद डीएसपी के साथ बीडीओ संतोष प्रजापति, तिसरी के लोकायनायनपुर थाना प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात रखा गया।

 इधर तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मामला पूरी तरह से शांत है, और पुलिस बल तैनात हैं।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार दोनों ओर से हुए रोड़ेबाजी और लाठीबाजी में जिन लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, उनमें मोहम्मद शाहजाद, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद नशरूल, मोहम्मद बारीक, मोहम्मद जशीम, जाबिर, अरमान, इस्लाम, ग्यास, इरशाद समेत अन्य शामिल हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज तिसरी स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।

बताया जाता है कि मुहर्रम में ताजिया जुलूस निकलाने की परंपरा पूरी की जा रही थी। एक पक्ष की ओर से ताजिया निकाला गया था। यही ताजिया जब तिसरी थाना इलाके के कर्मतांड में पहुंचा, तो अखाड़ा के बीच ताजिया घुसाने के दौरान ही कुछ लोगों को लाठी से चोट लग गई। जिससे उन लोगों का गुस्सा भड़क गया और वे ताजिया लिए घुसने का प्रयास कर रहे लोगो पर लाठी चलाना शुरू कर दिए।

सरकार जांच कमिटी गठन कर सीपीआईएम नेता हत्याकांड का जल्द करें उद्भेद - राजेश सिन्हा,(भाकपा माले)


गिरिडीह:सीपीआईएम के हटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कॉमरेड सुभाष मुंडा की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी गई।तत्काल भाकपा माले की गिरिडीह इकाई ने राज्य सरकार से मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और इस मामले की सीबीआई जांच करवा कर संलिप्त सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाए। 

भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा के बैनर तले भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा की अगुवाई में 2 मिनट का मौन रखा गया और कॉमरेड सुभाष मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई।इस श्रद्धांजलि सभा में नगर कमेटी से उज्जवल साव ने कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो उग्र आंदोलन होगा। 

मौके पर माले नेता गोबिंद यादव,गादी श्रीरामपुर के सचिव सनातन साहू, माले नेता रंजीत सिंह, माले नेता सोनू रवानी, माले नेता नौसाद आलम,माले नेता मो इकराम अंसारी, माले नेता मनोज यादव, माले नेता रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।

ओमान में फंसे झारखंड के 6 मजदूर,सोशल मीडिया पर लगाई घर वापसी की गुहार

गिरिडीह:झारखंड के 6 मजदूर नियोक्ता कंपनी की मनमानी के कारण ओमान में फंसे हुए हैं।कंपनी की मनमानी की वजह से खाने-पीने के लिए सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।

ओमान की राजधानी मस्कट में फंसे इन मजदूरों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से सोशल मीडिया के माध्यम से स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है।ये सभी मजदूर गिरिडीह,हजारीबाग और बोकारो जिले के रहनेवाले बताए जाते हैं।ये सभी मजदूर पिछले 22 दिसंबर 2022 को मोबाइल टाॅवर खड़े करनेवाली कंपनी में काम करने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट गये थे।जहां पिछले पांच महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है।जिसके कारण सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गये है।इधर फंसे मजदूरो के परिजन परेशान हैं।

वहीं बताया जाता है कि कंपनी ने मजदूरो का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया हैं।मजदूर हितों की आवाज उठाने वाले सिकंदर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से फंसे मजदूरो को मदद करने की अपील की है। कहा कि यह पहली घटना नहीं है। काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं, वहां उनको तरह तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।बड़ी मुश्किल से वे वतन लौट पाते हैं। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं।ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं।

फंसे झारखंड के मजदूरों के नाम:

वहां फंसे मजदूरों में हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेरकी के संजय महतो,उच्चाघाना के महादेव महतो,अम्बाडीह के दिनेश महतो, अर्जुन महतो, गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुरी के किशोर महतो, बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया के युगल महतो शामिल हैं।