औरंगाबाद जिले में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न।
![]()
जदयू के मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ राजाबाबू ने बताया की हसपुरा में शनिवार से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
यह पहला मौका है, जब राज्य के किसी हिस्से में मुहर्रम के मौके पर इंटरनेट शटडाउन किया गया है। यह शटडाउन फिलहाल अगले आदेश तक जारी रहेगा। आज मुहर्रम पर्व पुलिस की मुस्तैदी से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
जिले में कही भी छिट पुट घटना नहीं घटी है जिले के लिए यह बड़ी बात है। हिंदू और मुस्लिम दोनो समुदाय के लोगो ने मिलकर भाईचारे का परिचय दिया है। जिसके चलते मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमणशील रहकर मुहर्रम के अवसर पर निकाले गये जुलूसों एवं झाकियों को शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित मार्गो से गुजारते हुए सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया था। शहर के चारों तरफ निगरानी रखने के लिये पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा नगर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से भी
निगरानी की जा रही थी।संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी।इसी का नतीजा है कि मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण रहा ।इसके लिए जिला पदाधिकारी औरंगाबाद ,पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ,अनुमंडल पदाधिकारी औरंगाबाद ,जिला प्रशासन , जिला के सभी थाना अध्यक्ष , सभी पदाधिकारी गण , सभी पुलिसकर्मी को आभार प्रकट करते हैं।






Jul 31 2023, 16:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.1k