बिहारशरीफ में कुछ ही मोहल्ले से निकाली गई मुहर्रम जुलूस, महज 3 मोहल्ले के लोगों ने लिया लाइसेंस
नालंदा : मुहर्रम पर्व के दूसरे दिन बिहारशरीफ में दर्जनों मोहल्ले से नौबतखाना, और ताजिया जुलूस निकाली जाती है। मगर इस बार महज 3 मोहल्ले से ही जुलूस निकाली गई। वो भी गली से निकल कर सड़क पर आकर खत्म हो गया ।
इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे । वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे से भी जुलूस पर नजर बना कर रखा गया था ।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी स्वयं घूम-घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते दिखे ।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जारी नियम के अनुसार जिन लोगों ने आवेदन दिया था उन्हें जुलूस निकालने का परमिशन दिया गया है । मगर जिनलोगों ने परमिशन नहीं लिया है वह जुलूस नहीं निकाल रहे हैं।
नियम का उल्लंघन करने वाले या अफवाह फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों को लाइसेंस निर्गत किया गया है। उन्हें गाइडलाइन के अनुसार जुलूस निकालने का आग्रह किया गया है।।
हालांकि रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद जिला प्रशासन सख्ती के अनुसार लाइसेंस प्रदान करने की घोषणा की थी ।
मगर अंजुमन मुफीदुल इस्लाम समेत कई संगठनों ने इस साल मोहर्रम जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया था । यही कारण है कि बिहारशरीफ में ताजिया और नौबत खाना नहीं निकाली गई।
नालंदा से राज
Jul 31 2023, 12:58