गिरिडीह:मुहर्रम में निकाले जा रहे पारंपरिक ताजिए,अखाड़े व जुलूस; अखाड़ों में धार्मिक भावनाओं के साथ देशभक्ति भी आई नजर
गिरिडीह:मुहर्रम शहादत का त्यौहार माना जाता हैं, इसका महत्व इस्लामिक धर्म में बहुत अधिक होता हैं।इस्लामिक कैलंडर के अनुसार यह साल का पहला महिना होता हैं। पैग़म्बर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है। मुहर्रम एक महीना है जिसमें दस दिन इमाम, हुसैन के शोक में मनाये जाते हैं।
इसी महीने में मुसलमानों के आदरणीय पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब मुस्तफा सल्लाहों अलैह व आलही वसल्लम ने पवित्र मक्का से पवित्र नगर मदीना में हिज़रत किया था। मुहर्रम के दिन कई मुस्लिम उपवास करते हैं।शनिवार की सुबह गिरिडीह के शहरी क्षेत्र के बरवाडीह,बुढियाखाद, पचंबा, बिशनपुर के अलावे विभिन्न इलाकों से दर्जनों अखाड़ा जुलूस निकाले गए।
इस दौरान अखाडा जुलूस में शामिल लोगों ने कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया और तिरंगे फहराये।
डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों में शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है।इस दौरान पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड के हरेक सार्वजनिक स्थानो पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। साथ ही एसडीएम प्रेमलता मुर्मू एसडीपीओ मनोज कुमार सीओ धनंजय गुप्ता बीडीओ सोमनाथ बंकिरा इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सदलबल मॉनिटरिंग करते रहे।
इधर डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार,रांगामाटी, बड़कीटांड़,लक्ष्मणटुंडा,बीरपोक डुमरचुटियो,नावाटांड़ असनासिंघा,चीनो समदा सहित दर्जनों गांवों में मुसलमानों ने मुहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा से ताजिए निकालकर कर्बला तक ले गए।
मोहर्रम में शांति और सुरक्षा की दृष्टि से अनुमंडल प्रशासन की ओर से संपूर्ण क्षेत्र में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस वालों को तैनात किया गया था।वहीं कई स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया।खबर प्रेषण तक कहीं से किसी भी प्रकार के आपसी विवाद की खबर नही थी।इधर जामतारा पंचायत के मुस्लिम समुदाय के लोग तजिया लेकर जुलूस की शक्ल में वनांचल चौक पहुंचे। जहां युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह था।युवा वर्ग लाठी की कलाबाजी दिखाने में उत्साहित रहे।
मौके पर अरबाज,दानिश,गुड्डु,राजा,गोलू,तबरेज,मोनु,ऐतेशाम, आसीफ,नवाब,आफजा आदि ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। वही पूरा क्षेत्र या हुसैन,या अली के उद्घोष से गुंजायमान हुआ।इस दौरान कैय्यूम अंसारी,समशुद्दीन अंसारी,गुड्डु मलिक,शमीम अंसारी, सोनू सोहेल,सैफ खान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
पीरटांड़ प्रखण्ड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र खुखरा में हजरत इमाम हसन हुसैन की सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मुहर्रम पर्व क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। अखाड़ों में युवाओं ने एक से बढ़कर एक खेल दिखाकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया।
मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। हर अखाड़े के साथ सैकड़ों लोग उत्साह बढ़ाने को चल रहे हैं। अखाड़ों में इस बार शासन की गाइडलाइंस के अनुसार मुस्लिम समुदाय ने लाठी,डंडों से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। मोहर्रम के जुलूस में देश भक्ति भी देखने को मिली सभी अखाड़े देश की आन बान और शान तिरंगे को साथ लेकर चल रहे हैं।अखाड़ा दलों ने रोमांचक खेलों का प्रदर्शन किया।जुलूस को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह पुलिस बल मौजूद रहा।
खुखरा थाना प्रभारी अजीत महतो भारी पुलिस बल के साथ सभी अखाड़ों का भ्रमण करते रहे। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सभी अखाड़े तय रूट से शांतीपूर्ण ढंग से चले।
मौके पर खुखरा के उप्मुखिया गोवर्धन रजक थाना प्रभारी अजीत महतो वार्ड सद्स्य नीरज कुमार अजय तुरी पुर्वमुखीया प्रतिनिधि श्री बिन्दु रॉय ग्रामिण सोमनाथ पांडेय डबलू बरनवाल रामदास साव गणेश कुमार हिन्दू जयलाल राय नरेश राय राजेश रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जिले में बगोदर,सरिया,बिरनी, तिसरी,गांवा,गांडेय आदि प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम मनाई जा रही है।
Jul 31 2023, 11:01