गिरिडीह:भाजपा नेता ने शासन प्रशासन पर लगाया केंद्र सरकार की योजना को फेल करने के प्रयास का आरोप
गिरिडीह:भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दीपक श्रीवास्तव ने स्थानीय अधिकारियों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर केंद्र सरकार की योजनाओं को फेल करने के प्रयास का आरोप लगाया है।
जिले में डुमरी प्रखण्ड के छछन्दो पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जाति बहुल जोभी गांव में अब तक प्रधानमंत्री नल जल योजना को क्रियान्वित नहीं किए जाने पर क्षोभ प्रकट कर रहे थे।उक्त गांव के ग्रामीणों द्वारा एक से डेढ़ किमी दूर प्रतिदिन पानी लाने जाने तथा अन्य लोगों उनके पानी के बर्तन आदि फेंक दिए जाने तथा पानी नहीं भरने देने की सूचना मिलने पर आज उक्त गांव पहुंचे थे।
इस दौरान ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं ने उन्हें बताया कि गांव में पीने की पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।जबकि इस गांव की जनसंख्या लगभग एक हजार है।उन्होंने कहा कि एक पुराना कुआं है,लेकिन उसमें पानी नहीं है।मजबूरन उन्हें पानी लाने के लिए डेढ़ दो किमी दूर जाना पड़ता है,जहां कहा सुनी हो जाती है,लोग बरतन उठाकर फेंक देते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में केन्द्र सरकार की नल जल योजना के तहत जो बोरिंग हुआ है वह मात्र 130 फीट किया गया है जिससे कोई लाभ हमसबों को नहीं मिल रहा है।कहा कि नल जल
योजना को यदि गांव में क्रियाशील कर दिया जाता तो हमसबों को पानी की समस्या से निजात मिल जाती।
ग्रामीणों का कहना था कि वोट के समय लोग तरह तरह के वायदे करते हैं लेकिन बाद में वायदे से मुकर जाते हैं।ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद भाजपा नेता ने दुरभाष से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला अभियंता मुकेश मंडल से बात कर ग्रामीणों की
पेयजल की गंभीर समस्या से अवगत कराया जिसपर अभियंता ने आश्वासन दिया की 15 दिनों के अंदर पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
वहीं भाजपा नेता ने कहा कि यहां के शासन प्रशासन केन्द्र सरकार की योजनाओं को विफल करने में लगे हुए हैं,यदि एक पखवाड़े के अंदर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो प्रखंड सह अंचल कार्यालय को जाम कर दिया जाएगा।इस दौरान पंसस राजेश मुर्मू वार्ड सदस्य पांडू सोरेन,कैलाश कुमार,मोहन सोरेन,गीता देवी,सोनाराम मुर्मू,रोशनी देवी,सावित्री देवी,जहरी देवी,सबिया देवी, पार्वती देवी,सीमा देवी,अनिता देवी,बसंती देवी,मुनिया देवी,गंगिया देवी,अशोक तुरी,किशोर तुरी,गौतम तुरी, विक्रम तुरी,बैजंती देवी,कैला तुरी,कैलाश कुमार तुरी, पवन तुरी,झरी तुरी,जीवन मुर्मू,सरिता देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बताया जाता है कि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जहां जहां नल जल योजना का कार्य हो रहा है वहां संवेदक द्वारा काफी अनियमितता बरती जाने की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा मिल रही है।
Jul 30 2023, 20:57