पटना में प्रति वर्ष सौ ऑटो रिक्शा डोनेट कर रोजगार सृजन की योजना बना रही है रोटरी -एसपी बगड़िया, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर
पटना सिटी स्तिथ होटल केएल 7 के हाल में आयोजित भव्य इंस्टालेशन कम डीजी विजिट समारोह में पुराने निवर्तमान अध्यक्ष गोविंद चौधरी ने मनोज कुमार को रोटरी कालर पहनाकर रोटरी पटना सिटी सम्राट का विधिवत अध्यक्षीय कार्यभार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री एसपी बगड़िया की उपस्तिथि में सौंपा। निवर्तमान सचिव अभिषेक राज ने नए सचिव अभिषेक पैट्रिक को कालर प्रदान किया। कविता अरोड़ा को नए कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है। समारोह में मेहमानों का स्वागत चेयरमैन राजेश कुमार, मंच संचालन डॉक्टर सुशील पोद्दार और पूजा एन शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन चयनित अध्यक्ष नवनीत बल्लभ ने किया।
पटना सिटी आगमन पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के साथ रोटरी सदस्यों ने नए क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार की अगुआई में शहर के अनेक स्थानों पर कई प्रोजेक्ट को अंजाम दिए, जिसमे होटल केएल परिसर में आधुनिक आक्सीजन बैंक का शुभारंभ, रोटरी रोजगार योजना के तहत दो ऑटो रिक्शा चालकों को ऑटो रिक्शा प्रदान करना, रोटरी द्वारा संचालित पैथो स्टेप जांच घर का निरीक्षण, शरीफागंज में बालक मध्य विद्यालय का पक्कीकरण कार्य की शुरुआत, विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत करना, मातृ शिशु स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत डाक्टर शिल्पी गोलवारा का व्याखानमाला , डेंगू से बचाव के लिए एक दर्जन छिड़काव मशीन का वितरण, आर्य गांधी कन्या विद्यालय की छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण प्रमुख है। इस दौरान श्रीमती रंजना बगड़िया और सहायक मंडलाध्यक्ष कुमुद रंजन भी साथ साथ चल रहे थे।
नए क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार ने अध्यक्षीय भाषण कहा कि वे रोटरी से मिल रहे गाइड लाइनों के अनुरूप रोटरी पटना सिटी सम्राट के बैनर पर जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पानी आदि क्षेत्र में कई नए प्रोजेक्ट्स पटना सिटी क्षेत्र में लायेगे।
रोटरी पटना सिटी सम्राट की ओर से उन्होंने रजत जयंती मेगा मोतियाबिंद आपरेशन शिविर लगाने की बात कही है।
डिस्ट्रिक गवर्नर श्री एसपी बगड़िया ने बताया की रोटरी पटना में प्रति वर्ष सौ ऑटो रिक्शा डोनेट कर गरीब परिवार के लिए रोजगार सृजन करने की योजना पर काम कर रही है।
आज दिन भर अनेक कार्यक्रमों के दौरान सक्रिय अध्यक्ष मनोज कुमार के साथ सक्रिय दिखने वाले रोटरी सदस्यों में चार्टर अध्यक्ष विजय यादव, चेयरमैन राजेश कुमार, कविता अरोड़ा, संजय सिन्हा, सुधीर प्रभात, प्रकाश वर्णवाल, विनोद झुन्न झुन्य वाला,जेपी पाल, प्रवीन जायसवाल, विनय लांबा, ललित अरोड़ा, अनूप कुमार, बिंदेश्वरी कपूर, रामकुमार, अभिषेक राज , एहतेशाम हक समेत दर्जनों रोटरी सदस्य मौजूद रहे।
Jul 30 2023, 19:48