/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *एक साथ एक समय गूजीपुर के 65 घरों में गायत्री महायज्ञ* Amethi
*एक साथ एक समय गूजीपुर के 65 घरों में गायत्री महायज्ञ*

अमेठी । रविवार की सुबह गूजीपुर के 65 घरों में एक साथ एक समय गायत्री यज्ञ के साथ पूरा गाँव गायत्री मय हो गया । हर घर से गायत्री मंत्रोचार के साथ पड़ने वाली आहुतियों से पूरे वातावरण में यज्ञ की सुगंध फैल गई | एक साथ इतने घरों में आयोजित यज्ञ से पूरे गांव में आस्था और श्रद्धा का माहौल दिखा | गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ के 53वें चरण में गायत्री परिवार अमेठी के 65 परिव्राजकों की टोली द्वारा हर घर में पहुँचकर एक साथ एक समय यज्ञ का कीर्तिमान बना। एक वर्ष से निरन्तर चल रहे अभियान में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ ।

गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर माँ गायत्री के दर्शन के उपरांत पीतवस्त्र में गायत्री परिवार के यज्ञाचार्यों की टोली गूजीपुर के लिये रवाना हुई । आँचल फाउंडेशन के अध्यक्ष गूजीपुर निवासी सत्य नारायण सिंह एवं गायत्री परिवार अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से पूरे गाँव में जनसम्पर्क कर रविवार को हवन हेतु घर निर्धारित किये गए थे | पूरे गाँव में इस आयोजन को लेकर अच्छा- खासा उत्साह देखने को मिला जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि अमेठी गायत्री परिवार इस उपलब्धि पर हर्षित है |

गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की प्रेरणा और सूक्ष्म संरक्षण में एक वर्ष पहले शुरू किया गया गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ अभियान अब विराट रूप लेने लगा है | एक दिन में २४ घरों से बढ़ता हुआ यह क्रम ६५ घरों तक जा पहुंचा5 है | कई क्षेत्रों से कार्यक्रम की मांग आने लगी है जो इस अभियान की सफलता का द्योतक है | डॉ० सिंह ने गूजीपुर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सत्य नारायण सिंह के साथ ही पर्यावरण प्रेमी बृजेश प्रताप सिंह के योगदान की सराहना की | इस अवसर पर बृजेश प्रताप सिंह ने गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओ के साथ गुलमोहर का एक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया |

यज्ञाचार्य अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि अपनी जड़ों से दूर होती पीढ़ी को गायत्री परिवार अपनी संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर कर रही है |

यज्ञाचार्य रामयश ने कहा कि गुरुदेव के बताये सूत्र साधना, उपासना और आराधना से जुड़कर ही जीवन को धन्य बनाया जा सकता है | राधेश्याम तिवारी ने कहा कि मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से लोगों के चिंतन में उत्कृष्टता, विचारों में आदर्शवादिता और व्यवहार में शालीनता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है |

रमेश चंद्र पांडेय ने कहा कि दिलीप सिंह ने कहा कि गायत्री सद्बुद्धि के देवी है, घर-घर में देव स्थापना और नियमित गायत्री मन्त्र के जप से लोगों की बौद्धिक चेतना का विकास होगा | अविनाश सिंह ने कहा कि गुरुदेव की योजना से जुड़कर जीवन को एक लक्ष्य मिल गया है और गायत्री परिवार के अभियान से जुड़कर युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने आज की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज गूजीपुर में एक प्रकार से 65 कुंडीय यज्ञ सम्पन्न हुआ | यज्ञ सम्पन्न कराने में बहुत सारे युवा साथी आगे आ रहे हैं और यज्ञ के माध्यम से गाँव - गाँव में युवा गायत्री परिवार से जुड़ रहा है ये एक सुखद संकेत है |

गूजीपुर के ग्राम प्रधान अरविन्द पांडेय ने गायत्री परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतने सुचारु रूप से गांव के हर घर में गायत्री माता की स्थापना और घर घर में यज्ञ का कार्यक्रम पहली बार हुआ है | सत्य नारायण सिंह ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर गूजीपुर गौरवान्वित है और भविष्य में गायत्री परिवार के हर आयोजन में गूजीपुर के लोग पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ खड़े मिलेंगे

गूजीपुर के यजमान

रवि सिंह, बृजेश प्रताप सिंह, विजयपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, श्याम किशोर सिंह ,कुंवर बहादुर सिंह, जिमी बहादुर सिंह, पिंटू पाल, जितेंद्र सिंह ,शिव शरण सिंह, शंकर दयाल सिंह, उदय प्रताप सिंह, भजन प्रजापति, शिवप्रसाद प्रजापति ,साधु प्रजापति, राधेश्याम शर्मा, घनश्याम शर्मा, छेदी शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, बबलू ,अकबाल बहादुर सिंह, कृपा शंकर मिश्रा, रामेंद्र तिवारी, लाल जी धुरिया ,श्रीकृष्ण धुरिया, हरि नारायण सिंह, राजेंद्र सिंह चौहान, चेतन सिंह, विजय नारायण सिंह, बद्रीनारायण सिंह, बृजेश सिंह ,शिव प्रकाश सिंह, विजय प्रकाश सिंह ,रवि सिंह, सुरेंद्र सिंह ,जयप्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, भागीरथी सिंह, सुनील सिंह, महेंद्र चौहान ,कृष्ण पाल सिंह, पप्पू गुप्ता, राजेंद्र वैश्य, शिवलाल गुप्ता, रामकृपाल गुप्ता, राजपति सिंह, रामचरण सिंह, सोमनाथ गुप्ता ,आकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, तुलसीराम गुप्ता, छोटेलाल प्रजापति, राजकुमार जायसवाल, अरविंद पांडे, विष्णु पाल, नंदलाल प्रजापति, श्यामलाल प्रजापति, लाल जी, कामता प्रसाद

यज्ञाचार्य

इंद्रदेव शर्मा, रमेश चंद्र पांडेय , सुभाष द्विवेदी, त्रिवेणी प्रसाद सिंह ,राम यश, अशोक मिश्रा ,सुभाष तिवारी, राधेश्याम तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी ,गिरजा शंकर, पी डी पांडेय, डॉ० राकेश मिश्रा, दिलीप सिंह ,महेश, शंकर लाल, पवन प्रकाश, डॉ० विजयलक्ष्मी सिंह, कोमल, सविता, संगीता, कविता, सुधीर सिंह, राम प्रकाश मिश्रा, सुशील शर्मा अविनाश सिंह ,ब्रह्मदेव, शिव प्रसाद तिवारी ,दिनेश तिवारी, सुनील तिवारी, शशांक शुक्ला, विष्णु कुमार, संजय सिंह, दैविक द्विवेदी, बृजेश पांडे, कमलेश पांडेय ,श्री ओम, दिलीप सिंह, श्रीनाथ तिवारी, मगनलाल नीरज पांडेय ,देवी प्रसाद ,प्रेम प्रकाश, जगदीश शुक्ला,जगदीश सिंह ,केबी सिंह, बृजेंद्र तिवारी, राम लौट तिवारी, राम शंकर पाठक, जनार्दन उपाध्याय।

*राजकीय नलकूप से सिंचाईं पर वसूली के लग रहे आरोप*

अमेठी-स्थानीय विकास खंड की ग्राम पंचायत टिकरी के पश्चिमी लोनियापुर में स्थापित राजकीय नलकूप संख्या 73 एजी से सिंचाई करने के लिए किसानों को रूपए देने पड़ते हैं ऐसे आरोप लग रहे हैं।

पश्चिमी लोनियापुर निवासी किसान श्रीराम यादव और इसी गांव के बंटाई किसान रोहित कुमार ने बताया है कि गांव में लगे राजकीय नलकूप संख्या 73 एजी से सिंचाई करने के लिए किसानों को 100 से 200 रूपए प्रति सिंचाई नलकूप आपरेटर द्वारा नियुक्त गांव के ही रामनाथ को देने पड़ते हैं वहीं यदि कोई पैसा देने से मना कर दे तो उसे नलकूप से पानी नहीं दिया जाता।

किसानों के मुताबिक 73 एजी सिंचाई नलकूप का आपरेटर नलकूप पर कभी नहीं आता उसने नलकूप को चलाने, बंद करने,किसकी सिंचाई होगी किस की नहीं होगी यह सारी जिम्मेदारी रामनाथ के ऊपर ही छोड़ रखी है जिसका फायदा उठाते हुए उक्त व्यक्ति द्वारा किसानों से वसूली की जा रही है।

*अमेठी में घर से दूर मिला युवक का शव, देर शाम से था लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

अमेठी- शुक्रवार देर शाम में लापता युवक का शव घर से दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव के खेत में मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव को खेत में फेंकने का आरोप लगाया है।

पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के ठाकुर राम का पुरवा का है। जहां कल देर शाम धर्मेंद्र वर्मा पुत्र राधेश्याम वर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर लापता हो गया। देर रात तक परिजन युवक की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कहीं पता न चला। आज सुबह गांव से दो किलोमीटर दूर केशवपुर उमराडीह गांव के बाहर स्थित तालाब के पास खेत मे युवक का शव पड़ा मिला। शौच के लिये गए ग्रामीणों ने शव देखकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।शव मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।

चाचा ने हत्या की जताई आशंका

मृतक के चाचा घनश्याम चौरसिया ने कहा कि उनका भतीजा कल देर शाम से गायब था। हम लोगों ने खोजा लेकिन मिला नहीं। सुबह उसका शव पड़ोस के गांव में मिला है। उसकी हत्या की गई है। उसके गले पर चोट के निशान और मुंह से खून निकल रहा था। एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच की जा रही है।

*जीजीआईसी में हुई प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त कार्यसमिति की बैठक*

अमेठी- उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ विकास क्षेत्र शाहगढ़ में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देश एवं मार्गदर्शन में संयुक्त कार्यसमिति की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहगढ़ में बैठक संपन्न हुई। शाहगढ़ ब्लाक अध्यक्ष शशांक शुक्ला द्वारा संघ के बैनर तले आयोजित होने वाले आंदोलन के विषय में चर्चा किया तथा पुरानी पेंशन बहाल करने व 18 सूत्री मांग के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

इस मौके पर शाहगढ़ विकासखंड के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे शशांक शुक्ला जी के साथ मंत्री विनोद कुमार यादव, ध्रुवराज यादव, रामबरन कनौजिया, रामकृष्ण पांडेय,रामहेत, धर्मेंद्र, सुषमा, रवि सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

*लखनऊ हाई कोर्ट ने अमेठी मुख्य विकास अधिकारी को जारी किया नोटिस, पंचायती राज विभाग में हुए घोटाले का मामला*

अमेठी- पंचायतराज विभाग में एक के बाद एक घटाले सामने आ रहें। घोटालों की लिस्ट इतनी लम्बी है कि मामला उच्च न्यायालय तक पहुंच चुका है। जिसके बाद उच्च न्यायालय लखनऊ की खण्डपीठ ने अमेठी मुख्य विकास अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

आपको बताते चले कि पंचायती राज विभाग में बड़ा घोटाला सामने आया है। जहां ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों ने अपने चहेतों के खाते में लाखों रुपए भेज दिए। बाजार शुकुल ब्लॉक के रहने वाले एक शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इक्कताजपुर गांव के रहने वाले सुरजीत यादव ने डीएम, सीडीओ, डीपीआरओ को दिए गए शिकायती पत्र में पंचायतीराज विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर चार बार में लगभग 200 ग्राम पंचायत की शिकायतें की हैं।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र श्रीवास्तव और संजय कुमार द्वारा विकासखंड अमेठी में अपनी तैनाती के दौरान ग्राम पंचायतों के खातों से अलग-अलग तारीखों में कई लाख रुपए अपने चहेते प्रमोद कुमार के खाते में ट्रांसफरकर दिए। ये रूपये रेभा, हिमक्तगढ़, नरैनी, महसो, त्रिलोकपुर, रामगढ़ सहित कई ग्राम पंचायतों की निधि से ट्रांसफर किए गए हैं। कुछ ऐसा ही मामला तिलोई में भी हुआ, यहां एडीओ पंचायत का प्रभार देख रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर आदित्य कुमार गुप्ता के खाते में अलग-अलग ग्राम पंचायतों की निधि से 20 लाख से अधिक रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इनके खिलाफ भेलाई कला, रमई, कमई, ढोढनपुर, सेमरौता, हसवा तिलोई की ग्राम पंचायतें और लोनियापुर, कोरारी गिरधरशाह, डेहरा, नुवावा, गंगौली में गड़बड़ी की शिकायत की गई है।

शिकायतकर्ता सुरजीत यादव का आरोप है कि जिले की तीन सौ से अधिक ग्राम पंचायतों में सरकारी धन की बंदरबांट हुई है। संग्रामपुर जगदीशपुर तिलोई और बाजार शुकुल विकासखंड में भी कई ग्राम पंचायतों में प्रधान व उनके परिजनों के खाते में सरकारी धन अंतरण करने को लेकर भी उन्होंने शिकायत की है। जिस तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी डा अंकुर लाठर ने 30 जुलाई 2022 को जिला विकास अधिकारी एवम् वित्त लेखाधिकारी डीआईओएस कार्यालय की टीम गठित करते हुए तत्काल जांच का आदेश दिया था। जिस पर कार्यवाही न होते देख सुरजीत यादव ने एक जनहित याचिका 910/2022 योजित किया जिस पर माननीय न्यायालय ने तत्काल नियमानुसार जांच करके कार्यवाही का आदेश दिया, परन्तु जिले के अधिकार मामले में कोई कार्यवाही नहीं चाह रहे हैं, जिसपर सुरजीत यादव ने पुनः माननीय उच्च न्यायालय का रुख करते हुए अवमानना का वाद दायर किया , जिसपर माननीय न्यायालय ने विचार करते हुए हुए कहा कि इस मामले को 20.09.2023 तक, एकमात्र विपक्षी मुख्य विकास अधिकारी यह बताए कि इस न्यायालय द्वारा रिट (पीआईएल) संख्या 910/2022 में पारित आदेश दिनांक 19.05.2023 का अनुपालन उसकी मूल भावना के अनुरूप क्यों नहीं किया गया है। फिलहाल अब देखना है, उक्त भ्रष्टाचरण में जिला के अफसर कितनी तेजी दिखाते हैं।

*एक शख्स ने पंखे के हुक से लटक कर की खुदकुशी*

अमेठी- 30 वर्षीय राजू नाई ने शुक्रवार की रात लगभग 11:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता नहीं है।वो तीन भाई में सबसे बड़ा था। मृतक घर का मुखिया होने के कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभालता था। अपने से एक छोटे भाई की शादी थी और एक भाई की शादी बाकी थी।

मृतक की दो बेटियां हैं साक्षी 6 वर्षीय और सोनाक्षी 4 वर्षीय है। मृतक के आत्महत्या का कारण का पता नहीं चल सका है। थाना मुसाफिरखाना अंतर्गत करपिया गांव का मामला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी, महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल*

अमेठी । जिले में देर रात तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।हादसे में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और दोनो घायलों को अमेठी सीएचसी में भर्ती कराया जहां गंभीर हालत देख एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगढ़ रोड स्थित बाई पास का जहाँ देर कर करीब 9 बजे तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।गाड़ी पलटने की आवाज सुनते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और बच्ची समेत तीन घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।लोगों ने इसकी सूचना अमेठी कोतवाली पुलिस और एम्बुलेंस को दी।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और दोनो घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अमेठी सीएचसी पहुँचाया जहाँ गंभीर हालत में गंभीर रूप से घायल आलोक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया और हीरावती का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

झाड़ फूक करवाकर वापस आरहे थे बोलेरो सवार

बताया जा रहा इसी थाना क्षेत्र के बारामासी गांव के रहने वाली हीरावती की नाबालिक बच्ची को सांप ने काट लिया था।हीरावती बोलेरो चालक आलोक के साथ बच्ची का टिकरी गांव से झाड़ फूंक करवा कर वापस आरही थी तभी तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।

*पूर्व विधायक अमिता सिंह मुकदमे से बरी*

सुलतानपुर। अमेठी की पूर्व विधायक अमिता सिंह को आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मुकदमे से एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने गुरुवार को बरी कर दिया। बचाव पक्ष के वकील अरविंद सिंह राजा ने बताया कि अभियोजन पक्ष साक्ष्य से पूर्व विधायक पर आरोप साबित नहीं कर सका।

26 मार्च 2019 को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय सिंह के समर्थन में प्रचार में गईं अमिता सिंह पर ग्राम नरसड़ा में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में फ्लाइंग स्कॉट मजिस्ट्रेट खण्ड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय रामकुमार ने मुकदमा दर्ज कराया था। 4 साल तक चले मुकदमे में अभियोजन की ओर से पेश गवाह ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके। आरोप साबित नहीं होने के कारण न्यायालय में पूर्व विधायक को गुरुवार को बरी कर दिया।

*एसडीएम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण को कराया मुक्त*

अमेठी । तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सोइया रामगढ़ में गांव के कुछ लोगों द्वारा चकमार्ग पर अतिक्रमण कर लिया था जिसकी शिकायत कई वर्षों से की जा रही थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए अमेठी तहसील की सबसे ईमानदार न्याय प्रिय एसडीएम प्रीती तिवारी द्वारा स्वयं मौके पर जाकर और राजस्व टीम के साथ चिल चिलाती धूप में ढाई घंटे बैठ कर चकमार्ग को पुनः नवी बार पैमाइस कराते हुऐ चकमार्ग संख्या 96 को अतिक्रमण मुक्त कराया और त्वरित कार्यवाही करते हुए चकमार्ग पर मिट्टी डालने का आदेश दिया ।

किसानों और गाँव की गरीब जनता में खुशी की लहर है उसी को देखते हुए भरतीय किसान यूनियन (भानु ) के पदाधिकारियों द्वारा एस डी एम अमेठी को सम्मानित करने का कार्य किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय महिला जिलाध्यक्ष गीता गुप्ता जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्रा रामकिशोर वर्मा बृजेश यादव बैजनाथ मौर्या आदि लोगों की उपस्थिति में एस डी एम अमेठी और तहसीलदार अमेठी को समानित किया गया।

*निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें संबंधित अधिकारी: प्रभारी मंत्री*

अमेठी ।राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन/जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने एवं पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम कर-करेत्तर की समीक्षा किया। जिसमें आबकारी, विद्युत, परिवहन, खनन, स्टाम्प, नगरीय निकाय विभाग द्वारा की गई वसूली की जानकारी ली।

अधीक्षण अभियंता विद्युत को अनावश्यक विद्युत भार बढ़ाने व बिल ज्यादा आने तथा विजिलेंस की टीम द्वारा गांव में जाकर फर्जी तरीके से जनता को परेशान करने की शिकायतों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने दैवीय आपदा के दौरान तत्काल पीड़ित परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने नहरों की सिल्ट सफाई, टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति, लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, गड्ढा मुक्ति, सिंचाई पंप की आपूर्ति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश के संरक्षण एवं भरण पोषण की स्थिति, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, एंबुलेंस, टीकाकरण की स्थिति, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं संचालन की स्थिति, हैंडपंप रिबोर, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों आंगनवाड़ी केंद्रों का सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास, पोषण पखवाड़ा, दुग्ध विकास, एक जनपद एक उत्पाद, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति, ईज आफ डूइंग बिजनेस, बन्धुआ श्रमिकों का अवमुक्तिकरण, श्रमिक पंजीकरण, अधिष्ठापन पंजीकरण, श्रमिक दुर्घटना बीमा योजना, आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति सहित अन्य कार्यों की गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने हत्या के मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लूट के मामलों में गिरफ्तारी, महिला उत्पीड़न, बलात्कार, अपहरण, पास्को एक्ट, गुंडा एक्ट, अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न, लंबित विवेचना, गैंगस्टर, रासुका सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया एवं पुलिस अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए।

अंत में प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागों को जो भी निर्देश दिए गए हैं उन्हें कड़ाई से लागू किया जाए। अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जनपद में चल रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली एवं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में जो निर्माण कार्य रुके हुए हैं उनमें धन आवंटन के लिए शासन को जिलाधिकारी की ओर से पत्र भिजवाए जाएं।

इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को जनसामान्य के प्रति अपना आचरण व व्यवहार नम्र रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक के दौरान सदस्य विधान परिषद शैलेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए एश्वर्य यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, डीएसटीओ नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।