/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:मुहर्रम जुलूस में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी व झड़प,दर्जन भर लोग हुए घायल Giridih
गिरिडीह:मुहर्रम जुलूस में दो पक्षों में हुई पत्थरबाजी व झड़प,दर्जन भर लोग हुए घायल

  


गिरिडीह:जिले में तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पालमरुआ के अदसार मदरसा के पास आज मुहर्रम के जुलुस में एक ही समुदाय के दो पक्ष में खूनी झड़प हो गई। जिसमें दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही वक्त रहते तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंच गए अन्यथा हालात और बिगड़ सकता था। इस दौरान थाना प्रभारी पुलिस जवानों के साथ पालमरुआ के अडसार मदरसा में मोर्चा संभाला और दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। लेकिन इससे पहले अडसार मदरसा के समीप दोनो पक्ष आपस में भीड़ गए और एक दूसरे पर लाठी के साथ साथ जमकर पत्थर चलाया।

 घटनास्थल में पुलिस के पहुंचने के बाद भी कुछ पलों तक दोनों ओर से एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए। लेकिन जब थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने दोनो ओर के लोगों पर मामूली बल प्रयोग किया तो दोनो पक्ष वहां से भाग खड़े हुए।

वहीं घटना के बाद अडसार मदरसा के समीप काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है। जबकि हालात पर नजर रखने के लिए खुद डीएसपी के साथ बीडीओ संतोष प्रजापति, तिसरी के लोकायनायनपुर थाना प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात रखा गया।

 इधर तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि मामला पूरी तरह से शांत है, और पुलिस बल तैनात हैं।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार दोनों ओर से हुए रोड़ेबाजी और लाठीबाजी में जिन लोगों के घायल होने की बात सामने आई है, उनमें मोहम्मद शाहजाद, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद नशरूल, मोहम्मद बारीक, मोहम्मद जशीम, जाबिर, अरमान, इस्लाम, ग्यास, इरशाद समेत अन्य शामिल हैं। फिलहाल सभी घायलों का इलाज तिसरी स्वास्थ केंद्र में चल रहा है।

बताया जाता है कि मुहर्रम में ताजिया जुलूस निकलाने की परंपरा पूरी की जा रही थी। एक पक्ष की ओर से ताजिया निकाला गया था। यही ताजिया जब तिसरी थाना इलाके के कर्मतांड में पहुंचा, तो अखाड़ा के बीच ताजिया घुसाने के दौरान ही कुछ लोगों को लाठी से चोट लग गई। जिससे उन लोगों का गुस्सा भड़क गया और वे ताजिया लिए घुसने का प्रयास कर रहे लोगो पर लाठी चलाना शुरू कर दिए।

सरकार जांच कमिटी गठन कर सीपीआईएम नेता हत्याकांड का जल्द करें उद्भेद - राजेश सिन्हा,(भाकपा माले)


गिरिडीह:सीपीआईएम के हटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कॉमरेड सुभाष मुंडा की हत्या गोली मारकर हत्या कर दी गई।तत्काल भाकपा माले की गिरिडीह इकाई ने राज्य सरकार से मांग की है कि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए और इस मामले की सीबीआई जांच करवा कर संलिप्त सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाए। 

भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा के बैनर तले भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा की अगुवाई में 2 मिनट का मौन रखा गया और कॉमरेड सुभाष मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई।इस श्रद्धांजलि सभा में नगर कमेटी से उज्जवल साव ने कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी नही हुई तो उग्र आंदोलन होगा। 

मौके पर माले नेता गोबिंद यादव,गादी श्रीरामपुर के सचिव सनातन साहू, माले नेता रंजीत सिंह, माले नेता सोनू रवानी, माले नेता नौसाद आलम,माले नेता मो इकराम अंसारी, माले नेता मनोज यादव, माले नेता रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।

ओमान में फंसे झारखंड के 6 मजदूर,सोशल मीडिया पर लगाई घर वापसी की गुहार

गिरिडीह:झारखंड के 6 मजदूर नियोक्ता कंपनी की मनमानी के कारण ओमान में फंसे हुए हैं।कंपनी की मनमानी की वजह से खाने-पीने के लिए सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।

ओमान की राजधानी मस्कट में फंसे इन मजदूरों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से सोशल मीडिया के माध्यम से स्वदेश वापसी की गुहार लगाई है।ये सभी मजदूर गिरिडीह,हजारीबाग और बोकारो जिले के रहनेवाले बताए जाते हैं।ये सभी मजदूर पिछले 22 दिसंबर 2022 को मोबाइल टाॅवर खड़े करनेवाली कंपनी में काम करने के लिए ओमान की राजधानी मस्कट गये थे।जहां पिछले पांच महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है।जिसके कारण सभी मजदूर दाने-दाने को मोहताज हो गये है।इधर फंसे मजदूरो के परिजन परेशान हैं।

वहीं बताया जाता है कि कंपनी ने मजदूरो का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया हैं।मजदूर हितों की आवाज उठाने वाले सिकंदर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से फंसे मजदूरो को मदद करने की अपील की है। कहा कि यह पहली घटना नहीं है। काम की तलाश में मजदूर विदेश जाते हैं, वहां उनको तरह तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।बड़ी मुश्किल से वे वतन लौट पाते हैं। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं।ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं।

फंसे झारखंड के मजदूरों के नाम:

वहां फंसे मजदूरों में हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेरकी के संजय महतो,उच्चाघाना के महादेव महतो,अम्बाडीह के दिनेश महतो, अर्जुन महतो, गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुरी के किशोर महतो, बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया के युगल महतो शामिल हैं।

गिरिडीह:डुमरी के भरखर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में प्राथमिकी हुई दर्ज


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत भरखर गांव में 28 जुलाई को दो पक्षों के बीच गैर मजुरुआ भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी बिसन मियां के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 88/23 और उक्त गांव के ही बिरेन्द्र सिंह के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 89/23 दर्ज किया गया है।

इस संबंध में बता दें कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला सहित नौ लोग घायल हो गए थे।।मामले में डुमरी थाना पुलिस द्वारा गांव के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की बात बताई जा रही है।हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि अभी वे जुलूस में हैं।

गिरिडीह:रघुबर दास,लक्ष्मीकांत बाजपेयी व आशा लकड़ा के बीजेपी में मनोनयन पर भाजपाईयों ने दी बधाई


गिरिडीह:पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास एवं सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व आशा लकड़ा को राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर स्थानीय भाजपाईयों ने बधाई दी है।

भाजपा के गिरिडीह जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इनके मनोनयन से प्रदेश में संगठन और मजबूत होगा।बधाई देने वालों में पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशांत जायसवाल, भाजपा के अशोक ओझा उर्फ बबलू ओझा,जीवाधन महतो, प्रदीप साहू,कृष्ण कांत शर्मा,बजल हेम्ब्रम,सुरेंद्र कुमार, दीपक श्रीवास्तव,निर्मल जयसवाल,शिव कुमार सिन्हा,युगलकिशोर यादव,सुरेश साव,भुनेश्वर यादव,नवल किशोर पांडेय,रामदेव पंडित, उपेन्द्र पांडेय,छत्रधारी महतो,बासुदेव वर्णवाल,महादेव पंडित,विजय तिवारी आदि शामिल हैं।

गिरिडीह:मुहर्रम में निकाले जा रहे पारंपरिक ताजिए,अखाड़े व जुलूस; अखाड़ों में धार्मिक भावनाओं के साथ देशभक्ति भी आई नजर

गिरिडीह:मुहर्रम शहादत का त्यौहार माना जाता हैं, इसका महत्व इस्लामिक धर्म में बहुत अधिक होता हैं।इस्लामिक कैलंडर के अनुसार यह साल का पहला महिना होता हैं। पैग़म्बर मुहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की याद में मुहर्रम मनाया जाता है। मुहर्रम एक महीना है जिसमें दस दिन इमाम, हुसैन के शोक में मनाये जाते हैं।

 इसी महीने में मुसलमानों के आदरणीय पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब मुस्तफा सल्लाहों अलैह व आलही वसल्लम ने पवित्र मक्का से पवित्र नगर मदीना में हिज़रत किया था। मुहर्रम के दिन कई मुस्लिम उपवास करते हैं।शनिवार की सुबह गिरिडीह के शहरी क्षेत्र के बरवाडीह,बुढियाखाद, पचंबा, बिशनपुर के अलावे विभिन्न इलाकों से दर्जनों अखाड़ा जुलूस निकाले गए।

इस दौरान अखाडा जुलूस में शामिल लोगों ने कई हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया और तिरंगे फहराये।

डुमरी प्रखण्ड के विभिन्न स्थानों में शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है।इस दौरान पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड के हरेक सार्वजनिक स्थानो पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। साथ ही एसडीएम प्रेमलता मुर्मू एसडीपीओ मनोज कुमार सीओ धनंजय गुप्ता बीडीओ सोमनाथ बंकिरा इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार डुमरी थाना प्रभारी पवन कुमार सदलबल मॉनिटरिंग करते रहे।

इधर डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार,रांगामाटी, बड़कीटांड़,लक्ष्मणटुंडा,बीरपोक डुमरचुटियो,नावाटांड़ असनासिंघा,चीनो समदा सहित दर्जनों गांवों में मुसलमानों ने मुहर्रम के अवसर पर इमामबाड़ा से ताजिए निकालकर कर्बला तक ले गए।

मोहर्रम में शांति और सुरक्षा की दृष्टि से अनुमंडल प्रशासन की ओर से संपूर्ण क्षेत्र में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस वालों को तैनात किया गया था।वहीं कई स्थानों पर मेले का भी आयोजन किया गया।खबर प्रेषण तक कहीं से किसी भी प्रकार के आपसी विवाद की खबर नही थी।इधर जामतारा पंचायत के मुस्लिम समुदाय के लोग तजिया लेकर जुलूस की शक्ल में वनांचल चौक पहुंचे। जहां युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह था।युवा वर्ग लाठी की कलाबाजी दिखाने में उत्साहित रहे।

मौके पर अरबाज,दानिश,गुड्डु,राजा,गोलू,तबरेज,मोनु,ऐतेशाम, आसीफ,नवाब,आफजा आदि ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। वही पूरा क्षेत्र या हुसैन,या अली के उद्घोष से गुंजायमान हुआ।इस दौरान कैय्यूम अंसारी,समशुद्दीन अंसारी,गुड्डु मलिक,शमीम अंसारी, सोनू सोहेल,सैफ खान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

पीरटांड़ प्रखण्ड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र खुखरा में हजरत इमाम हसन हुसैन की सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मुहर्रम पर्व क्षेत्र में शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। अखाड़ों में युवाओं ने एक से बढ़कर एक खेल दिखाकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया। 

मोहर्रम के जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में अकीदत के साथ मनाया गया। हर अखाड़े के साथ सैकड़ों लोग उत्साह बढ़ाने को चल रहे हैं। अखाड़ों में इस बार शासन की गाइडलाइंस के अनुसार मुस्लिम समुदाय ने लाठी,डंडों से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए। मोहर्रम के जुलूस में देश भक्ति भी देखने को मिली सभी अखाड़े देश की आन बान और शान तिरंगे को साथ लेकर चल रहे हैं।अखाड़ा दलों ने रोमांचक खेलों का प्रदर्शन किया।जुलूस को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जगह-जगह पुलिस बल मौजूद रहा। 

खुखरा थाना प्रभारी अजीत महतो भारी पुलिस बल के साथ सभी अखाड़ों का भ्रमण करते रहे। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सभी अखाड़े तय रूट से शांतीपूर्ण ढंग से चले। 

मौके पर खुखरा के उप्मुखिया गोवर्धन रजक थाना प्रभारी अजीत महतो वार्ड सद्स्य नीरज कुमार अजय तुरी पुर्वमुखीया प्रतिनिधि श्री बिन्दु रॉय ग्रामिण सोमनाथ पांडेय डबलू बरनवाल रामदास साव गणेश कुमार हिन्दू जयलाल राय नरेश राय राजेश रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

इसके साथ ही जिले में बगोदर,सरिया,बिरनी, तिसरी,गांवा,गांडेय आदि प्रखंडों के ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम मनाई जा रही है।

सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस पर ई / 154वीं बटालियन ने किया वृक्षारोपन व खेलों का आयोजन


गिरिडीह:दिनांक 27/07/2023 को श्री अच्युता नन्द, कमाण्डेन्ट -154 वाहिनी के निर्देशानुसार ई / 154 समवाय, खुखरा में सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस पर ई / 154 बटा0 ने कैम्प एवं पुलिस स्टेशन के एरिया में वृक्षारोपन कर स्थानीय गाँव के खिलाडियों के साथ किकेट खेल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विजय सिंह मीना (सहायक कमांडेंट) ने बताया कि के.रि.पु. बल की स्थापना दिनांक 27/07/1939 में हुई। उस दौरान इस बल का नाम “ क्रौन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस" के नाम से जाना जाता था। वर्तमान में इस बल का नाम सीआरपीएफ है जो कि वर्तमान में एशिया का सबसे बडा अर्द्धसैनिक बल है एवं भारत की एकता एवं अखंडता को अक्षुण रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। साथ ही श्री विजय सिहं मीणा,सहा.कमा ने लोगों को इस बल में अपने बच्चों को भर्ती कराने हेतु प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर श्री विजय सिंह मीना, सहा कमा. ई / 154 बटालियन, केरिपु बल के साथ,अजित कुमार महतो, थाना प्रभारी,खुखरा, केशव पाठक (पंचायत समिति), गोवर्द्धन रजक (उप मुखिया) नीरज कुमार,अजय तुरी(वार्ड सदस्य -09,08) राजेन्द्र ठाकुर, हीरामन साव और राजेन्द्र प्रसाद के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नौजवान भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।

 इस कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त ई / 154 बटालियन के अधिकारी व जवानों ने गाँव के सभी खिलाडियों एवं वहाँ पर उपस्थित लोगों को जल पान व मिठाई का वितरण किया। जिसके लिये गाँव के सभी लोगों ने केरिपु बल के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की है।

गिरिडीह:भूमि विवाद में हुए खूनी संघर्ष में 8 लोग हुए घायल,घर में आगलगी

गिरिडीह:नए पुलिस कप्तान के पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले में गैरमजुरुआ भूमि पर दखलंदाजी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व घर में आगजनी की घटना सामने आई है।

गिरिडीह जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के भरखर पंचायत अंतर्गत भरखर मुस्लिम टोला में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच गैरमजुरुआ भूमि पर विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए।

बताया जाता है दोनो पक्षों द्वारा एक दूसरे पर लाठी डंडा से प्रहार किया गया। जिससे दोनों पक्षों के कम से कम 8 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना डुमरी पुलिस को दी गई।जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।साथ ही सभी घायलों को डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के बाद 2 लोगों को धनबाद रेफर कर दिया गया।वहीं स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए घायल जमीरउद्दीन अंसारी एवं बिशन मियां को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भरखर गांव स्थित एक गैरमजरूआ भूमि पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा करते हैं।उक्त जमीन में एक पक्ष द्वारा जोत कर मकई लगाया गया था। जिसे देखकर दूसरा पक्ष मना करने पहुंचा और इसी बीच दोनों पक्षों में झगड़ा शुरु हुआ जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

घायलों मे कोल्हा अंसारी पुत्र जमीरउद्दीन अंसारी,मोइन अंसारी की पत्नी अफ़साना खातून,बिशन मिया पुत्र सलीम अंसारी,जमीरउद्दीन अंसारी की पत्नी रेहाना खातून, बिशन मियां पुत्र मोइन अंसारी, जहुरू मिया बिशन मियां आदि घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के सरजू सिंह का पुत्र बीरेंद्र सिंह और महेश सिंह,रामबोलो सिंह पुत्र सुनील सिंह सभी भरखर गाँव के निवासी घायल बताए जा रहे हैं। 

घटना के क्रम में घर में आगलगी की घटना हुई जिसमें घर में आग लगी और घर में रखे सामान जल कर राख हो गए।

एसडीपीओ मनोज कुमार ने कहा कि जमीन विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई है।सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जबकि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है,स्थिति सामान्य हो गई है।

साथ ही उन्होंने बताया कि घर में चूल्हा जल रहा था।इसी क्रम में मारपीट हेतु लाठी खींचने के क्रम में आग का छींटा घर में रखे पुआल में पड़ गया था।

मुहर्रम में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी

व्हाट्सएप ग्रुप,फेसबुक,इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया पर पैनी नज़र

गिरिडीह:मुहर्रम पर्व 2023 दिनांक 29.07.2023 को मनाया जायेगा। मुहर्रम पर्व के अवसर पर जिले के विभिन्न अखाड़ा / जुलूस / मंच आदि का आयोजन किया जाता है। इसे लेकर गिरिडीह उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी एवं गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण करने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर संयुक्त आदेश जारी किए गए हैं.

 इसमें पुलिस अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए हैं.

जिसमें मुहर्रम - 2023 के अवसर पर जिला स्तर एवं अनुमण्डल स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो दिनांक 28.07.2023 के अपराह्न से दिनाक 30.07.2023 के पूर्वाह्न तक कार्यरत रहेगा.

 जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डलीय नियंत्रण कक्ष का स्थान एवं दूरभाष संख्या जारी की गई है।नियंत्रण कक्ष गिरिडीह को जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06532-228829/06532-222001/9693143157 है.

अनुमंडल पुलिस कार्यालय खोरीमहुआ को अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 7766081647 है.

अनुमंडल कार्यालय डुमरी को अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 9431313378 है.

प्रखंड कार्यालय सरिया को अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 9473435905 है.

जिला नियंत्रण कक्ष में श्री आलोक कुमार, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, डी.आर.डी.ए. गिरिडीह (मो 9939183116) तथा पुलिस पदाधिकारी श्री संजय कुमार राणा, पुलिस उपाधीक्षक (गु). प्रथम, गिरिडीह (मो 9431706328) रहेंगे.

गिरिडीह जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारणा हेतु वरीय प्रभार में रहेंगे।

सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सभी संवेदनशील स्थानों पर चौकीदार / पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

मुहर्रम पर्व के अवसर पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्य रूप से फलैग मार्च कराना सुनिश्चित करेंगे.

पूर्व में निर्धारित रूट पर ही ताजीया जुलूस / आखाड़ा का प्रवेश किया जाना है।

साम्प्रदायिक / असामाजिक तत्वों का नाम पता और मोबाइल नम्बर संकलित करते हुए पर्यवेक्षण / अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे.

डीजे मालिकों के साथ बैठक करते हुए बॉण्ड / शपथ पत्र भरवाना हुए निर्देशित करना है कि किसी भी तरह के भड़काउ गीत, भाषण एवं सी. डी. चलाना प्रतिबंध रहेगा। नियम के विरूद्ध जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी / पुलिस सशस्त्र बल एवं लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी के साथ अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह जिले में विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगें अनुमण्डल स्तर पर शांति समिति का गठन कर शांति बनाये रखने हेतु शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे.

संबंधित अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ थाना में गतिशील रहकर विधि व्यवस्था राधारण करेंगे प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 28.07.2023 के अपराहन से 31.07.2023 के पूर्वाहन तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर बने रहेंगे और उक्त तिथि तक प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन संध्या 5 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष में भेजना सुनिश्चित करेंगे.

सिविल सर्जन, गिरिडीह को निदेश दिया गया कि मुहर्रम पर्व के अवसर पर सभी रेफरल अस्पताल / सभी प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र / स्वास्थ्य उप केन्द्र एवं जिला स्थित सदर अस्पताल में डाक्टर, नर्स, एवं अन्य चिकित्सीय कर्मी की उपलब्धतता सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में दवा भी संबंधित अस्पतालों को उपलब्ध करायेंगे तथा जिला नियंत्रण कक्ष एवं अनुमण्डल स्तरीय नियंत्रण कक्ष में आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बूलेंस सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था करेंगे.

वहीं अधीक्षक उत्पाद, गिरिडीह जिले में शराब की दुकानों को दिनांक 29.07.2023 को बंद करने का आदेश अपने स्तर से निर्गत करेंगे.

उप नगर आयुक्त, नगर निगम, गिरिडीह को निदेश दिया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत सभी वार्डो में साफ-सफाई, लाईट व्यवस्था एवं पेयजलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करेंगे

दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दिनांक 28.07.2023 के अपराह्न से दिनांक 30.07.2023 के अपराहन तक रहेगी।आवश्यकतानुसार अनुमण्डल पदाधिकारी / अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त की अवधि बढ़ायी जा सकती है सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 28. 07.2023 के अपराहन तक अपना-अपना स्थान ग्रहण कर इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिबंधित जानवरों का आवागमन पर विशेष निगरानी रखने एवं उसकी सघन जाँच तथा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है।

कहा गया कि,पुलिस पदाधिकारी का कर्तव्य है कि सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में निगरानी रखेंगे और यदि किसी स्थान से विधि व्यवस्था भंग होने की सूचना प्राप्त हो तो तुरंत उस पर नियंत्रण पाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं हो इस बिन्दु पर सतत् निगरानी किया जाना है। 

प्रायः यह भी पाया जाता है कि पर्व-त्योहार के अवसर पर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पर गलत भ्रामक एवं अफवाह फैलाये जाते हैं, जो कभी कभी भयावह रूप ले लेता है। इसलिए सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखना आवश्यक है। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी / सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी इसपर कड़ी नजर रखेंगे।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर चौक-चौराहे एवं अन्य स्थानों में डीजे लगाकर अधिक साउण्ड में अश्लील भडकाउ गाने बजाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अधिष्ठान अग्निशाम पदाधिकारी, गिरिडीह को निर्देश दिया गया है कि जिला नियंत्रण कक्ष में एक और खोरीमहुआ अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष में एक अग्निशामक सेवा की चाहन की प्रतिनियुक्ति दिनांक 28.07.2023 के अपराह्न से करना सुनिश्चित करेंगे।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत उत्तरी एवं दक्षिणी, गिरिडीह मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु दिनांक 28.07.2023 से 29.07.2023 तक अबाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। विद्युत विभाग से संबंधित सभी कर्मियों / अभियंताओं का सम्पर्क / मोबाईल नंबर स्थानीय सामाचार पत्रों एवं जिला प्रशासन के साथ साझा करना सुनिश्चित करें।

ड्रोप गेट में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं बल शहर में प्रवेश करने वाले वाहनो को उपयुक्त स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से लगायेंगे ताकि यातायात बाधित नही होने पाये से नियंत्रण कक्षा से निदेशानुसार गाड़ियों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति देंगे ताकि यातायात बाधित नहीं हो पाए।विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गिरिडीह में 37वें पुलिस अधीक्षक के तौर पर नवप्रौन्नत आईपीएस दीपक कुमार शर्मा ने किया पदभार ग्रहण



  


गिरिडीह:जिले में 37वें एसपी के रूप में आज नवप्रौन्नत आईपीएस दीपक कुमार शर्मा ने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक अमित रेनू से प्रभार ग्रहण किया।

गिरिडीह समाहरणालय में बीवी उन्हे जिला पुलिस बल के महिला टुकड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। वहीं डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल सिंह, मनोज महतो, नौशाद आलम के अलावे नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान व मेजर राकेश रंजन ने पुष्प गुच्छ देकर नये एसपी दीपक कुमार शर्मा का स्वागत किया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि गिरिडीह जिले में वे पहले एसडीपीओ के रूप में काम कर चुके हैं। जिसके कारण वे जिले के सभी तरह के माहौल से वाकिफ हैं। इसलिए जिले में और भी बेहतर तरीके से काम करने में उन्हें ज्यादा परेशानी नही होगी। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबध कायम कर अपराध को कम करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में गिरिडीह में नक्सल विरोधी अभियान तेज रहने के कारण ही नक्सलियों की गतिविधियां कम हुई है, वहीं बतौर एसपी उनकी यही अपील होगी कि नक्सली गतिविधि से जुड़े लोग समय रहते मुख्यधारा से जुड़ कर समाज के बेहतरी के लिए कार्य करें। उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा।

वहीं उन्होंने लोगों से मुहर्रम का त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।