अंजू के पाकिस्तान जाने और नसरुल्ला से निकाह करने के बीच राजस्थान की एक और लड़की पाक जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंची, सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस
अंजू के पाकिस्तान जाने और नसरुल्ला से निकाह करने के बीच राजस्थान की एक और लड़की पाक जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई। जयपुर एयरपोर्ट पर उसने सुरक्षा कर्मियों को बताया कि उसे अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जाना है। हालांकि, इस नाबालिक लड़की के पास किसी तरह का कागजात भी नहीं था। लिहाजा नाबालिग लड़की को सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सौंप दिया। एयरपोर्ट थाना के प्रभारी ने इस घटना पर कहा कि सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी लड़की बिना किसी कागजात के पाकिस्तान जाने के लिये जयपुर हवाई अड्डे पहुंची। उन्होंने बताया कि लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने के लिये पाकिस्तान जाने हवाई अड्डे आई।
नाबालिग लड़की के पास नहीं था कोई कागजात
सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि लड़की के पास कोई कागजात नहीं था। वहीं, जयपुर से पाकिस्तान के लिये कोई उड़ान सेवा भी नहीं है. इधर, पुलिस ने लड़की के परिजनों को इसकी सूचना दे दी। गौरतलब है कि हाल के दिनों में सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत अपने चार बच्चों के साथ आ गई। इधर, राजस्थान की रहने वाली अंजू पाकिस्तान पहुंच गई, जहां उसके अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्ला के न सिर्फ निकाह किया बल्कि दावा किया जा रहा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है। पाकिस्तान में अंजू ने अपना नाम भी फातिमा रख लिया है।
अंजू को मिला 40 लाख का फ्लैट!
अंजू पाकिस्तान से क्या भारत वापस लौटेगी... इस सवाल का फिलहाल किसी के पास जवाब नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि अंजू को पाकिस्तान में एक घर मिल गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के एक व्यवसायी ने अंजू को एक फ्लैट गिफ्ट किया है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी कीमत 40 लाख बताई जा रही है।
क्या भारत लौटेगी अंजू
पाकिस्तान जाने के बाद अंजू व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए बात कर रही थी। हालांकि, अब परिजनों का कहना है कि वो अब व्हाट्सएप के मैसेज का भी जवाब नहीं दे रही है। परिजनों ने कहा कि शादी को लेकर अंजू ने कुछ साफ नहीं किया है। वहीं दावा किया जा रहा है कि अंजू ने नसरुल्ला के साथ निकाल कर लिया है। इधर, मीडिया से बात करते हुए अंजू का कहना है कि वो भारत आने को लेकर संशय में है। उसने कहा कि उसे भारत वापस आने लायक नहीं छोड़ा गया है। उसने कहा कि मेरी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। अंजू ने कहा है कि वो पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस कर रही है।
अंजू को लेकर पति अरविंद ने दिया यह जवाब
इधर, अंजू की निकाह के दावे पर उसके पति अरविंद का कहना है कि वह दूसरी शादी नहीं कर सकती, क्योंकि कानूनन अब भी वह उसकी पत्नी है। अरविंद ने कहा कि कागजों में अंजू अब भी उसकी पत्नी है और तलाक के बिना वह दूसरी शादी नहीं कर सकती. अंजू के पति अरविंद ने अलवर में मीडिया से बात करते हुए अंजू पर जमकर भड़ास निकाली। अरविंद ने कहा कि अंजू ने कहा है कि उसने तीन साल पहले दिल्ली में तलाक के कागजात जमा कर दिए हैं। लेकिन मुझे अभी तक अदालत से कोई समन या नोटिस नहीं मिला है। कागजों पर, वह अभी भी मेरी पत्नी है। वह किसी और से शादी नहीं कर सकती। सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को उसके पासपोर्ट और वीजा दस्तावेजों की भी जांच करनी चाहिए ताकि पता चल सके कि उसने पाकिस्तान यात्रा के लिए कौन से फर्जी दस्तावेज दिए थे।
अंजू पर प्राथमिकी दर्ज कराएंगे अरविंद
अंजू के पति अरविंद का यह भी कहना है कि वो अंजू के भारत वापस लौटने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। अरविंद ने कहा कि उनकी बेटी ने अंजू को अपनी मां मानने से इनकार कर दिया है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर बच्चे उसे स्वीकार करते हैं तो वह उसके साथ घर बसाने को तैयार हैं। वहीं, अंजू के मानसिक रूप से परेशान रहने के दावे और उसके पिता के सनकी वाले बयान को लेकर जब अरविंद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान और सनकी है, अरविंद ने कहा कि वह काम के कारण तनाव में रहती थी लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठाएगी। अरविंद ने बताया कि अंजू अगर कुछ करने की ठान लेती है तो वह उसे पूरा करके ही रहती है।
Jul 29 2023, 15:25