मणिपुर हिंसा पर पूर्व सेना प्रमुख एमएम नरवणे का बड़ा दावा, कहा-विदेशी ताकतों का हाथ होने से इनकार नहीं, उग्रवादियों को मिलती है चीनी मदद
#formerarmychiefmmnaravanemadeabigdisclosureonmanipur_violence
![]()
मणिपुर में बीते 3 महीनों से लगातार हिंसा जारी है। राज्य के किसी न किसी क्षेत्र में हत्या, आगजनी या महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की खबरें आम हो गई हैं। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और सरकार से मणिपुर को लेकर जवाब मांग रहा है। इस बीच पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शुक्रवार को मणिपुर मसले पर बड़ा बयान दिया। पूर्व सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर हिंसा में विदेशी एजेंसियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।उन्होंने मणिपुर में विभिन्न विद्रोही संगठनों को चीन की ओर से दी जा रही सहायता का भी दावा किया।
सेवानिवृत्त जनरल नरवणे ने कहा कि देश के सीमावर्ती राज्यों में इस तरह की अस्थिरता होना, पूरे देश की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकता है। मणिपुर में हो रही हिंसा के पीछे चीनी समूह के हाथ होने की आशंका जताते हुए उन्होंने कहा, “पूरी हिंसा के पीछे विदेशी एजेंसियों की भागीदारी से इनकार नहीं किया जा सकता, बल्कि मैं कहूंगा कि निश्चित रूप से इस हिंसा में चीन शामिल हैं”।
उग्रवादी संगठनों को चीन की मदद कई वर्षों से मिल रही?
नरवणे ने कहा कि एक और बात जो मैं खासतौर पर कहूंगा कि विभिन्न उग्रवादी संगठनों को चीन की ओर से सहायता मिलती है। उग्रवादी संगठनों को चीन की मदद कई वर्षों से मिल रही है और यह अब तक जारी है।
ड्रग तस्करी भी लंबे समय से जारी
इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्य में चल रही हिंसा में ड्रग तस्करी की भूमिका पर भी जनरल नरवणे ने चिंता जाहिर की। पूर्वोत्तर राज्यों की हिंसक गतिविधियों में मादक पदार्थों की तस्करी की भूमिका पर जनरल नरवणे ने कहा कि यह काम वहां लंबे समय से जारी है। समय के साथ जब्त किए गए मादक पदार्थों की मात्रा बढ़ी ही है।
बता दें कि विपक्षी गठबंधन INDIA के 21 सांसद मणिपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। ये सांसद 29 और 30 जुलाई को राज्य के विभिन्न कैंपों का दौरा करेंगे। सांसद राज्य के कई क्षेत्रों में जाकर मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे।
Jul 29 2023, 11:14