इंडिया' के 21 सांसद मणिपुर रवाना, करेंगे राहत कैंपों का दौरा
#21memberindiadelegationtovisitmanipur_today
मणिपुर हिंसा मामले पर संसद के दोनों सदनों में रोजाना बहस देखने को मिल रही है। इस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित की जा रही है। शुक्रवार यानी 28 जुलाई को भी संसद में गतिरोध जारी रहा। विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही को 31 जुलाई यानी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है और सरकार से मणिपुर को लेकर जवाब मांग रहा है। इस बीच इंडियन नेशनल डेवपलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के 21 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल आज यानी शनिवार को मणिपुर के लिए रवाना हो गए।
हम देखेंगे कि हिंसा प्रभावितों के लिए सरकार आखिर क्या कर रही है- गौरव गोगोई
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री शायद मणिपुर को भूल गए हैं लेकिन हम नहीं भूले हैं इसलिए हम पीड़ितों के बीच जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह सही है कि हिंसा प्रभावित जगहों पर जाना हमारे लिए मुश्किल है लेकिन हम राज्य में जारी हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात राहत कैंप में जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। हम यह देखेंगे कि हिंसा से प्रभावित हुए लोगों के लिए सरकार आखिर क्या कर रही है। सरकार ने अब तक उनके लिए क्या किया है। हम संसद में मणिपुर के लोगों की बात रख सकें इसलिए हम वहां जा रहे हैं।
![]()
सरकार मणिपुर पर बहुत कुछ छुपा रही है-अधीर रंजन चौधरी
मणिपुर रवाना होने से पहले लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम लोग मणिपुर का दुख और पीड़ा जानने जा रहे हैं। मणिपुर का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है। मणिपुर में जातीय दंगा हो रहा है। दूसरे राज्य भी इसमें शामिल हो रहे है। सरकार मणिपुर को लेकर सीरीयस नहीं है। मुझे लगता है की बहुत जगह हमलोगों को जाने भी नहीं दिया जाये। सरकार मणिपुर पर बहुत कुछ छुपा रही है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
मणिपुर के दौरे पर जा रहे विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुल 21 सांसद हैं। जिसमें कांग्रेस के 4 सांसद, जेडीयू के 2 सांसद,टीएमसी के 1 सांसद, डीएमके के 1 सांसद, आरएलडी के 1 सांसद, शिवसेना(यूबीटी) का 1 सांसद, आप से 1 सांसद के अलावा दूसरे विपक्षी दलों के 10 और सांसद डेलिगेशन का हिस्सा होंगे। प्रतिनिधिमंडल में गोगोई के अलावा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी की सुष्मिता देब, झामुमो की महुआ मांझी, डीएमके नेता कनिमोई, डी रविकुमार, एनसीपी के नेता मोहम्मद फैजल, आरएलडी के जयंत चौधरी, राजद के मनोज कुमार झा, केके सुरेश, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन और वीसीके केटी थिरूमावलावन, जदयू के राजीव रंजन (ललन) सिंह, अनिल प्रसाद हेगड़े, माकपा के संदोश कुमार, एए रहीम, सपा के जावेद अली खान, आईयूएमएल के मोहम्मद बशीर, आप के सुशील, उद्धव गुट के अरविंद सावंत और कांग्रेस की फूलो देवी नेताम हैं।







Jul 29 2023, 10:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
75.4k