/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz नालंदा - अपराधियों के आगे कमजोर हो गए हैं नीतीश कुमार - मंगल पांडेय Nalanda
नालंदा - अपराधियों के आगे कमजोर हो गए हैं नीतीश कुमार - मंगल पांडेय

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय का नवादा जाने के क्रम में बिहार शरीफ के चोरा बगीचा इलाके में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर उन्होनें कहा कि आज पूरे बिहार में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। जिसके कारण चारों तरफ कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तभी से बिहार में कानून का राज कमजोर हो चुका है और अपराध करने वाले लोगों की ताकत फिर से दिखने लगी है

,1990 से 2005 का जंगलराज का जमाना फिर से बिहार में दिखाई देने लगा है। सिर्फ कटिहार है नही बेगूसराय अररिया नालन्दा नवादा के अलावा राज्य के लगभग सभी जिलों में जहां अपराधिक घटनाएं घट रही है। संपूर्ण राज्य में अपराधियों का बोलबाला बढ़ गया है जिसके कारण सरकार की ताकत कमजोर पड़ गई है।

*प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह में काव्य सह सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

                                                          

नालंदा : सामयिक परिवेश का 8वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह की तीन दिवसीय शुरुआत कालिदास रंगालय पटना में हो गई। 

कार्यक्रम का उद्घाटन रंगालय में दीप प्रज्वलन और स्व. प्रेमनाथ खन्ना को पुष्पांजलि अर्पित कर की ग़ई।समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने किया। 

उद्घाटन के बाद ममता मेहरोत्रा की पुस्तक इंटप्रेशन ऑफ श्रीमद्भागवत गीता (अंग्रेजी) और गीता प्रश्नोतरी (हिन्दी) का विमोचन भी मंत्री अशोक चौधरी के हाथों किया गया। किया गया ।

अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि ममता मेहरोत्रा साहित्य और शिक्षा क्षेत्र की एक ऐसी हस्ती हैं, जिनसे हम प्रेरणा ले सकते हैं। इतना बड़ा मुक़ाम हासिल करने के बाद इतने बड़े स्तर पर प्रत्येक वर्ष अपने पिता की याद में कार्यक्रम करती रहती हैं। यह हम सब के लिए अनुकरणीय है।

वहीं लिट्रा पब्लिक स्कूल के चेयरपर्सन अमित प्रकाश और डीपीएस इस्ट के प्रबंध न्यासी मनिष आनंद मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार रखे। 

मौक़े पर सामयिक परिवेश की अध्यक्षा ममता मेहरोत्रा ने कहा कि साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था सामयिक परिवेश का यह 8 वाँ प्रयास है। हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। बस आपलोगों का सहयोग इसी तरह बना रहे ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश बंदना और गुरु वंदना के साथ हुई। फ़िर स्कूल में ही शार्ट इंग्लिश प्ले सिलेंड्रा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ कई कई छोटे छोटे इंग्लिश स्किट्स भी प्रसतुत किये गए। बच्चों के सांस्कृतिक विकास में स्कूल का यह प्रयास बेहतर माना जा रहा है। 

एक तरफ जहां आज के अधिकतर बच्चे मोबाइल में अपना समय अनावश्यक बरबाद कर रहे हैं वहीं लिट्रा पब्लिक सकूल अपने स्कूल के बच्चों में कला संस्कृति का सुदृढ़ बीज बो रहा है । इसकी प्रशंसा दर्शकों से ले कर अभिभावकों तक ने की।

इसके बाद अध्ययन आर्ट एकेडमी के कलाकारों ने शास्त्रीय नृत्य का फ्यूजन प्रस्तुत कियाा। फिर कई बेहद सुंदर शासत्रीय नृत्य दर्शकों को देखने को मिला। 

नृत्य कार्यक्रम के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें डा.मीना परिहार सविता राज और पुष्पा गुप्ता सहित कई कवियों और कवियत्रियों ने अपनी अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।  

 

पहले दिन के कार्यक्रम का समापन ममता मेहरोत्रा की कहानियों पर आधारित और उपेंद्र कुमार निर्देशित नाटक जुर्म बिहार आर्ट थियेटर द्वारा प्रस्तुत किया गया। ब्रमहानंद पाण्डेय ने इसका नाट्य रूपांतरण किया था। 

इस नाटक में प्रवीण कुमार,आयुष कुमार, धन्नू और सूरज कुमार ने अपना बेहतर अभिनय प्रस्तुत कर लोगों को प्रभावित किया था। पार्श्व स्वर अभिषेक रंजन का था। 

कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने सभी कलाकारों और कवियों को सम्मानित किया और कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

नालंदा से राज

नालंदा - 30 जुलाई को बिहारशरीफ में निकाली जाएगी ताजिया जुलूस, तलवार , भाला और लाठी पर प्रतिबंध, चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती

नालंदा : मोहर्रम को लेकर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। 

इस बैठक के दौरान सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे बिहार, लहेरी, सोहसराय के थानाध्यक्ष मौजूद थे । 

मौके पर एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मोहर्रम पर्व को लेकर सतर्क रहने आदेश देते हुए कहा कि नालंदा में 29 और 30 जुलाई को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। अब तक पूरे नालंदा जिले में 100 से अधिक लाइसेंस जारी किया गया है। 

राजगीर और हिलसा अनुमंडल में 29 तारीख को ताजिया जुलूस निकलेगा, जबकि बिहार शरीफ सदर में 30 जुलाई को। प्रशासन द्वारा निर्गत किए सभी शर्तों के अनुसार ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा। 

बिहारशरीफ में भी सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार मिरादाद मोहल्ले के आयोजक द्वारा लाइसेंस लिया गया है। जो भी आयोजक लाइसेंस लेने के लिए इच्छुक हैं उन्हें नियम के अनुसार लाइसेंस दिया जाएगा।  

इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । 2 दिन पूर्व भी मोहर्रम पर्व को लेकर भ्रामक अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध सोहसराय थाना में मामला दर्ज किया गया है। 

 बिहारशरीफ में इस बार 31 मार्च को हुए उपद्रव के बाद इस बार से लाइसेंस के आवेदन कम प्राप्त हुए हैं। मोहर्रम को लेकर अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी रैफ बिहार शरीफ आ चुकी है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी सीसीटीवी कैमरा है उसे भी नगर निगम द्वारा ठीक कराया जा रहा है। 

नालंदा से राज

कटिहार गोलीकांड पर बीजेपी के बयानबाजी पर मंत्री श्रवण कुमार ने किया पलटवार, कही यह बात

नालंदा : बीते बुधवार को कटिहार में बिजली की समस्या को लेकर आंदोलनकारियों पर पुलिस के द्वारा की गई फायरिंग में 2 लोगों की मौत के बाद सियासी गलियारों में काफी हलचल मच गई है। 

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कटिहार की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य के अंदर जो भी घटनाएं हो रही है उसकी जांच कराई जाएगी। जांच उपरांत अगर प्रशासन के लोग दोषी पाए जाएंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी या फिर आंदोलन करने वाले दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। 

कहा कि बिहार में कानून का राज है तानाशाह और हिटलर का राज नहीं है। हिटलर का राज करने वाले तो दिल्ली में बैठे हुए हैं। मणिपुर 80 दिनों से लगातार आग में जल रहा है लेकिन केंद्र की सरकार गंभीर निद्रा में सो रही है। अगर बीजेपी शासित राज्य में कोई भी घटना घटती है तो वह नियम से होता है। अगर गैर बीजेपी शासित राज्य में अगर किसी प्रकार की घटना घटती है घटना के बाद अगर कड़ी कार्रवाई की जाती है तो कहा जाता है कि वहां हिटलर का राज है।

नालंदा से राज

नीतीश लिख रहे विपक्षी एकता का नया इतिहास : डॉ. निर्मल कुशवाहा

नालंदा : नीतीश कुमार देश के धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक स्वरूप को बचाने के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और विपक्षी एकता का नया इतिहास लिख रहे हैं। यह बात जदयू के वरिष्ठ नेता तथा औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रभारी डॉ. निर्मल कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। 

श्री कुशवाहा ने कहा कि आपातकाल के बाद यह पहला मौका है जब अलग-अलग विचारधाराओं के 15 दल देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बचाने और देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर एकजुट हुए और आगे साझा रूप से चलने का निर्णय लिया। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जब यह पहल शुरू की थी तो भारतीय जनता पार्टी ने इसे हल्के ढंग से लिया था और यह बात कही जा रही थी कि विपक्षी दलों में को एक मंच पर ला पाना संभव नहीं होगा, लेकिन नीतीश कुमार का ऐसा व्यक्तित्व है कि उन्होंने अपने व्यक्तित्व की मदद से 15 राजनीतिक दलों को एक साझा मंच पर लाकर खड़ा कर दिया है। 

कहा कि जयप्रकाश नारायण के बाद यह भूमिका नीतीश कुमार ही निभा सकते थे। श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की बेदाग ईमानदार छवि तथा कुशल प्रशासक के रूप में उनके लंबे अनुभव ने उनकी स्वीकार्यता को राष्ट्रीय स्तर पर बना दिया है। 

केंद्र सरकार में रेल, कृषि जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के बेहद कुशल संचालन के बाद बिहार जैसे अत्यंत पिछड़े राज्य को विकासशील राज्यों की श्रेणी में अग्रगण्य बना देना यह नीतीश कुमार के कुशल प्रशासन और दूरदृष्टि का ही नतीजा है। आज पूरा भारत बिहार की इस परिवर्तन यात्रा को करीब से देख रहा है और पूरे देश में नीतीश कुमार के प्रति विशेष तरह का सम्मान भाव है जिसकी वजह से 15 विपक्षी दल उनके कहने पर साझा मंच पर आने को तैयार हुए। 

उन्होंने कहा कि आज की तिथि में नीतीश कुमार विपक्षी एकता के पर्याय बन गए हैं जिन्हें कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों की स्वीकार्यता मिल रही है। 

श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की जो अवधारणा विकसित की है वह पूरे भारत में अनुकरणीय हैं। यहां तक कि बिहार सरकार की कई योजनाओं को बाद में केंद्र सरकार ने भी अपने स्तर से लागू किया। यह एक बड़ी उपलब्धि है। 

उन्होंने कहा कि ना केवल बिहार की जनता बल्कि देशभर के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काफी उम्मीद भरी नजर से देख रहे हैं।

नालंदा से राज

कटिहार गोली कांड पर उपेंद्र कुशवाहा का ब्यान, लोकतांत्रिक अधिकार को दबाने के लिए किया जा रहा प्रयास

नालंदा : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कटिहार गोलीकांड की घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि गोली चलाना पुलिस के लिए अंतिम विकल्प होता है । लेकिन इससे पहले विकल्पों को बिहार पुलिस ने क्यों नहीं इस्तेमाल किया। 

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कल कटिहार में जो बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। उसमें गोली मारने के नियत से ही पुलिस द्वारा गोली चलाई गई। राज्य की सरकार को ऐसा लगता है। कटिहार में बिजली के लिए आंदोलन कर रहे लोगों पर गोली चला कर उनकी आवाज को बिहार सरकार के अधिकारियों ने लाठी गोली से बंद करने का काम किया है। 

गोली के बल पर लोगो के आक्रोश को अगर बंद कर देगे तो नीतीश सरकार गलतफहमी में जी रही है। कटिहार में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिलंब हस्तक्षेप करना चाहिए। घटना में जो भी दोषी है उसके ऊपर 302 का मुकदमा होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार आम जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का दबाने का काम कर रही है। यह कहीं ना कहीं अघोषित रूप से बिहार में इमरजेंसी जैसे हालात हैं।

कोई तानाशाह सरकार ही आंदोलन करने वाले जनता के ऊपर उसके ऊपर गोली चलाने का काम कर सकती है। जनतांत्रिक सरकार कभी ऐसा नहीं कर सकती है।

नालंदा से राज

एक दूसरे की चाहत में साथ दे रहे नीतीश और लालू एक को पीएम तो दूसरा अपने बेटे को सीएम की रख रहे हैं चाह : उपेन्द्र कुशवाहा

नालंदा : राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद और उनका परिवार को नीतीश कुमार की राजनीति से कोई मतलब नहीं है । लालू प्रसाद अपना पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे है। जबकि नीतीश कुमार इस गलतफहमी में है कि लालू प्रसाद उन्हें विपक्षी दलों का 2024 के चुनाव में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बनाने में लगे हुए हैं। 

उपेंद्र कुशवाहा आज नालंदा में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद के सामने घुटने टेक दिए हैं। 

उन्होंने कहा कि 2005 के पूर्व की स्थिति जंगल राज पार्ट 2 बिहार लौटने लगा है। राजद के आधा अधूरा शासन में जंगलराज टू का पार्ट बिहार में दिख रहा हैं। 

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति बनी हुई है।

नालंदा से राज

नालंदा - पत्तल फैक्ट्री की आड़ में शराब के कारोबार का खुलासा, 5 लाख के अंग्रेजी शराब के साथ महिला समेत 4 गिरफ्तार

नगर थाना इलाके के देकुलीघाट मोहल्ला में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कागज से बनने वाले कटोरी और पत्तल के फैक्ट्री में छापेमारी कर करीब 5 लाख के अंग्रेजी शराब को बरामद किया है । हालांकि टीम को देखते ही फैक्ट्री का संचालक मौके से फरार हो गया। 

टीम के पदाधिकारी ने मौके से ट्रक के चालक ,2 महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाई। उत्पाद थानाध्यक्ष भी.के ठाकुर ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा से पत्तल और कटोरी बनाने वाले सामान के बीच छिपाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को लाया गया है । इसी सूचना पर छापेमारी की गई जहां करीब 25 पैकेट में 5 लाख के शराब को बरामद किया गया है । मौके से चालक और काम करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है । 

हाल के दिनों में सरकारी संस्थानों में खाली शराब की बोतलें और रैपर मिलने से उत्पाद विभाग की टीम पर कार्रवाई की नाम पर सवालिया निशान लग रहा था । 

उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा ।

नालंदा - महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वाले लगा रहे है अवैध संबध में हत्या का आरोप

सोहसराय थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी मंसूरनगर मोहल्ला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दी है। 

मृतका सुशील कुमार की 29 वर्षीय पत्नी रानी देवी है। 

मृतका की मां हरनौत थाना इलाके के चंडी मोड़ निवासी राजेश प्रसाद की पत्नी ऊषा देवी का आरोप है कि भाई के मरने के बाद उनके दामाद का भाभी से अवैध संबंध हो गया है । परसों रात भी उनकी बेटी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था । जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से की थी  मंगलवार को मायके वाले उसके घर पहुंच कर दोनों को समझाने का प्रयास किया। बावजूद आज दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और जब उसका पति दुकान चला गया तो भाभी और उसके पुत्र ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी । 

जबकि पति का आरोप है कि उसके भाई की मौत कैंसर से हो गई थी। इस दौरान इलाज के लिए उसकी मां ने लोगों से कर्ज लिया था। आए दिन लोग कर्ज के रुपए मांगने के लिए घर पर आकर तगादा किया करते थे । इस कारण वह अक्सर डिप्रेशन में रहा करती थी। आज जब हम दुकान चले हैं और बच्चे पढ़ने चले गए इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने बताया कि मायके वाले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । मायके वाले जिस तरह के आवेदन देंगे उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा पुलिस ने बैंक लूट कांड का किया उद्भेदन, 4.12 लाख रुपये और देसी पिस्तौल के साथ पांच डकैत गिरफ्तार*

नालंदा : जिले की अस्थावां थाना पुलिस ने ओईयाव गांव में पिछले 18 जुलाई को हुए डीबीजेबी बैंक से 16 लाख की डकैती मामले में पुलिस ने 5 बदमाशों ने हथियार कारतूस और 4.12 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। 

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि बैंक लूट के बाद खुलासे के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। मंगलवार की रात एसआईटी टीम को सूचना मिला कि अस्थावां थाना क्षेत्र के चुल्हारी मोड़ के समीप कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे हैं । इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार किया। इनलोगों की तलाशी लेने पर 6 देसी कट्टा और 14 कारतूस बरामद किया गया।  

पकड़े गए 5 युवकों ने बैंक लूट कांड में अपनी संलिप्तता बताई है। जबकि एक अन्य युवक अन्य किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए शामिल होने आया था। पुलिस ने बैंक डकैती कांड का मुख्य सरगना वेना थाना क्षेत्र के कोररनामा निवासी धनंजय पासवान के पुत्र गोलू कुमार के निशानदेही पर बैंक से लूटे गए 16 लाख रुपए में से 4.12 हजार 700 रुपए भी बरामद किए हैं। 

उन्होंने बताया कि बैंक लूट कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपियों और लूटे गए रकम को बरामद कर लिया जाएगा। 

 कौन-कौन हुआ गिरफ्तार 

नगरनौसा थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी फुलेश्वर पासवान का पुत्र निशांत कुमार , नूरसराय थाना क्षेत्र के बलसर निवासी बच्चू नट का पुत्र धनंजय कुमार , वेन थाना क्षेत्र के कोरनामा निवासी धनंजय पासवान का पुत्र गोलू कुमार , पटना जिले के दनियावा थाना क्षेत्र के तरौरा निवासी जितेंद्र रविदास का पुत्र सचिन कुमार, गया जिले के आंति थाना क्षेत्र के कावर गांव निवासी अर्जुन ठठेरा का पुत्र राहुल ठठेरा और पटना जिले के अथमलगोला थाना क्षेत्र के थंबा निवासी कमलेश प्रसाद का पुत्र रवि कुमार शामिल है। 

 क्या क्या हुआ बरामद 

देशी पिस्तौल 6, कारतूस 14, लूटी गई रकम 4.12, 700 बाइक 3 और 6 मोबाइल । 

छापेमारी में कौन कौन थे शामिल 

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, अस्थावा सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार , थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दिया डीआईयू प्रभारी आलोक कुमार और दारोगा विकेश कुमार व पुलिस के जवान शामिल थे।

नालंदा से राज