औरंगाबाद सदर अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने दिखाई दबंगई, गर्भवती पत्नी का इलाज कराने आए पति को बेरहमी से पीटा, हंगामा होने पर हुआ फरार
औरंगाबाद : सदर अस्पताल में सुरक्षा में लगे गार्डो की शुक्रवार को दबंगई देखने को मिली। दबंगई दिखाते हुए एक सुरक्षा गार्ड ने गर्भवती महिला के पति की बेरहमी से पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि महिला का पति सदर अस्पताल के डायग्नोस्टिक भवन स्थित जांच केंद्र में अपनी गर्भवती पत्नी की जांच कराने आया था। इसी दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया। घायल की पहचान औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के पीएचइडी कॉलोनी के पास स्थित श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला निवासी अजय प्रसाद गुप्ता के रूप में की गई है।
पति के इलाज के दौरान घायल की पत्नी शोभा कुमारी ने बताया कि वह गर्भवती है। वह पति के साथ इलाज कराने सदर अस्पताल आई थी। महिला डॉक्टर से दिखाने के बाद वह जांच केंद्र के जांच कराने गई। वह लाइन में लगी हुई थी जबकि उसके पति अजय कागजात देने गए। जैसे ही अजय पत्नी के हाथ में कागजात देने लगा, वैसे ही सुरक्षा में तैनात एक गार्ड के ने उसे गाली गलौज करते हुए हटा दिया। अजय ने जब इसका विरोध किया तो गार्ड ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पति को पिटते देख जब शोभा बचाने गयी तो गार्ड ने उसके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे भी पीट दिया। इस घटना के बाद आक्रोशित हुए लोगों ने सदर अस्पताल में कुछ देर ल्क जमकर हंगामा भी किया। इस बीच अस्पताल में मौजूद लोगों ने किसी तरह पति-पत्नी को शांत कराया। फिर दोनों का इलाज करवाकर घर वापस भेजा गया।
दरअसल जिस गार्ड ने गर्भवती महिला व उसके पति पर हमला किया है, उसका नाम अक्षय सिंह बताया जाता है। वही इस घटना के बाद हुए हंगामें के दौरान गार्ड अक्षय सिंह मौका देखकर फरार हो गया।
इस बारे में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि गार्ड के द्वारा गर्भवती महिला व उसके पति के साथ मारपीट की सूचना मिली है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 28 2023, 19:25