नालंदा - 30 जुलाई को बिहारशरीफ में निकाली जाएगी ताजिया जुलूस, तलवार , भाला और लाठी पर प्रतिबंध, चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती
नालंदा : मोहर्रम को लेकर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा बैठकों का दौर जारी है। शुक्रवार को मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इस बैठक के दौरान सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे बिहार, लहेरी, सोहसराय के थानाध्यक्ष मौजूद थे ।
मौके पर एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मोहर्रम पर्व को लेकर सतर्क रहने आदेश देते हुए कहा कि नालंदा में 29 और 30 जुलाई को मोहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। अब तक पूरे नालंदा जिले में 100 से अधिक लाइसेंस जारी किया गया है।
राजगीर और हिलसा अनुमंडल में 29 तारीख को ताजिया जुलूस निकलेगा, जबकि बिहार शरीफ सदर में 30 जुलाई को। प्रशासन द्वारा निर्गत किए सभी शर्तों के अनुसार ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा।
बिहारशरीफ में भी सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार मिरादाद मोहल्ले के आयोजक द्वारा लाइसेंस लिया गया है। जो भी आयोजक लाइसेंस लेने के लिए इच्छुक हैं उन्हें नियम के अनुसार लाइसेंस दिया जाएगा।
इस दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । 2 दिन पूर्व भी मोहर्रम पर्व को लेकर भ्रामक अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध सोहसराय थाना में मामला दर्ज किया गया है।
बिहारशरीफ में इस बार 31 मार्च को हुए उपद्रव के बाद इस बार से लाइसेंस के आवेदन कम प्राप्त हुए हैं। मोहर्रम को लेकर अर्धसैनिक बलों की एक कंपनी रैफ बिहार शरीफ आ चुकी है। बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जितने भी सीसीटीवी कैमरा है उसे भी नगर निगम द्वारा ठीक कराया जा रहा है।
नालंदा से राज
Jul 28 2023, 15:59