*मांगे पूरी नहीं हुई तो कल नेशनल हाईवे 28 जाम किया जाएगा*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर - खलीलाबाद। के तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महिपाल बहादुर सिंह ने कहा कि 3 महीने से वकीलों का प्रतिनिधिमंडल बार-बार जिलाधिकारी को ज्ञापन देता आ रहा है कि तहसीलदार किसी तरह से कोई काम नहीं कर रहे हैं।
किसी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, तुम्हारी रतन की मांग कर रहे हैं, ऐसे तहसीलदार का तहसील में रहने का अधिकार नहीं है जो जनता का काम न कर सके सभी जनता के सेवक हैं। मजबूर होकर जिलाधिकारी कार्यालय में ताला बंद करके मेहदावल खलीलाबाद मार्ग को जाम किया गया है।
आज शाम तक अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो कल नेशनल हाईवे 28 जाम किया जाएगा , इस अवसर पर अरशद अंसारी, विपिन सिंह, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, आदि सैकड़ों लोग शामिल थे
*समीर खान, गोवर्धन सैनी बनकर छत्तीसगढ़ की लड़की से किया शादी, लव जिहाद में फंसी युवती*
दिलीप उपाध्याय
संतकबीरनगर/खलीलाबाद । छत्तीसगढ़ बिलासपुर के सिविल लाइंस स्थिति कालोनी की एक युवती ने बताया किस तरह संत कबीर नगर के खलीलाबाद कोतवाली के अंतर्गत सेमरा गांव के समीर खान ने इंटरनेट मीडिया पर गोवर्धन सैनी बनकर दोस्ती की कुछ ही दिन बाद नजदीकियां बनने पर वह शादी के लिए दबाव बनाया, फिर परिवार के सहमति से छत्तीसगढ़ जा कर शादी कर लिया। दहेज में पांच लाख रुपए नगद, ढाई लाख रुपए का जेवर, तीन लाख रुपए का घरेलू सामान लेकर खलीलाबाद गोस्त मंडी में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।
गर्भवती होने के कारण बच गई युवती, नहीं तो हो जाता सौदा
एक दिन घर में बैंक पासबुक मिलने पर उसे धोखाधड़ी की जानकारी हुई आगे की खोज बिन करते हुए, समीर के घर पहुंची तो पता चला कि पिता का नाम नूरुल हसन, मां सरबरी बेगम, बहन मोना, भाई साहिल खान निकले, ऐसा देखकर वह आश्चर्य में पड़ गई । सच्चाई जानते ही पूरा उसका पूरा परिवार उसे धर्म परिवर्तन कर सादिया खातून नाम रखने का दबाव डालने लगा। युवती ने अपर पुलिस महानिदेशक को बताया कि समीर अकेला नहीं है उसके साथ पूरा गिरोह काम कर रहा है जो युवतियों को फंसा कर पाकिस्तान में बेचने की योजना पर काम कर रहे हैं उसका भी सौदा हो गया था लेकिन गर्भवती होने के चलते वह बच गई।
पाकिस्तान बेचने की बना रहे थे योजना, आरोपी गिरफ्तार
युवती ने बताया कि उसके परिवार और अन्य साथियों ने पाकिस्तान के मुबासीर अहमद नाम की लड़के से बेचने की योजना बना ली थी, आजमगढ़ का एक व्यक्ति उसे देखने आया किंतु उसके पेट में उस समय 5 महीने का गर्भ था इसलिए उसने खरीदने से मना कर दिया , सभी लोगों ने मिलकर मारा पीटा जबरजस्ती उसका गर्भपात करा कर घर में कैद कर दिया ! इसके सभी साथी, प्रभाकर, देवराज, चंद्र प्रकाश, (बदले हुए नाम) पूरी तरह से झूठे हैं इंटरनेट पर कई हिन्दू नाम फर्जी पता डालकर, अलग-अलग प्रदेशों से लड़कियों को झांसे में लाकर शादी करके मुस्लिम देशों में बेचने का काम करते,हैं खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज करके मामले की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए मुख्य आरोपी समीर खान के भाई साहिल खान को जेल भेज दिया है शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
*विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, भाई ने लगाया हत्या का आरोप*
संतकबीरनगर। जिले खलीलाबाद कोतवाली काटे पुलिस चौकी अंतर्गत चुरेब बेलहवा चौराहे के समीप एक ऑटो चालक की पत्नी का फंदे से लटकता हुआ शव मिला।यह देखकर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि महिला की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर निवासी मृतिका के भाई परवेज उर्फ बबलू ने बताया कि उसकी बहन अफसाना खातून की शादी बेलहवा निवासी सलीम के साथ 2015 में हुई थी, साल भर तक तो बहुत अच्छा चला, पर उसके बाद से ही कम दहेज मिलने और उसे सुंदर दिखने पर हमेशा ताना मारता रहता था , अपने बहनोई सलीम,और उसकी भाभी हाजरा पत्नी तौफीक पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है।
मृतका ( अफसर जहां )के भाई और भाभी ने अपने दिए गए बाइट में कहा कि आरोपी और उसके भाभी के बीच नाजायज संबंध थे जिसके कारण वह हमेशा उसे मारता पीटता था, मृतिका के मायके वालों ने न्याय की गुहार लगाया है । वहीं मृतका ( अफसर जहां )का पति और उसकी भाभी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। घटनास्थल पर पहुंच कोतवाली प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी सर्वेश राय ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जाएगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
*गाजे-बाजे घोड़े-बग्घी के साथ श्री रुद्र महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा*
रमेश दुबे
संतकबीर नगर । जनपद के धनघटा में स्थित प्रसिद्ध दानी नाथ शिव मंदिर से गाजे-बाजे घोड़े बग्गी के साथ श्री रूद्र महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न गांव कस्बों से होते हुए पवित्र सरयू नदी के किनारे पहुंची जहां से पवित्र कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा से पूर्व दानी नाथ शिव मंदिर पर काफी संख्या में महिलाएं, बच्चियां, पुरुष एकत्र हुए।
कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र पाठक ,नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हेमंत चौबे,मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,शिव शंकर विश्वकर्मा ,सभासद अखिलेश पाठक सभासद हारुन अंसारी, सभासद पिंटू चौधरी, हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मोदनवाल ,जिला मंत्री रामजीत मोदनवाल, हरिहर मिश्रा कृष्ण गोपाल निगम ,रमेश दुबे, जेपी यादव, दिलीप अग्रहरि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे । गगनभेदी नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा । लंबे वाहनों के काफिले के साथ माताएं बहने कलश को लेकर पवित्र सरयू नदी का जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। अयोध्या धाम से पधारे बाल स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से 24 जुलाई से 1 अगस्त तक कथा का प्रवचन भी होगा। 1 अगस्त को भंडारे के साथ ही यज्ञ का समापन हो जाएगा।
*आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय शिखर का आयोजन प्रदेश की राजधानी में होगा*
रमेश दूबे
संतकबीरनगर। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल की अध्यक्षता में दो दिवसीय अंतरष्ट्रीय शिखर का आयोजन प्रदेश की राजधानी में २८ एवं २९ जुलाई को होगा। इस शिखर सम्मलेन में देश विदेश से एथेनॉल और लिकर इंडस्ट्री के दिग्गजों के आने की स्वीकृति आ चुकी है। इस शिखर सम्मलेन में मुख्य तौर पर संयक्त राज्य अमेरिका ,जापान , ब्रिटेन ,ब्राजील ,फ़्रांस इत्यादि देशो के शामिल होने की सहमति प्राप्त हुई है।
उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएसशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल द्वारा प्रदेश में हुए बदलावों के बारे में विस्तार से वर्णित किया जाएगा और नई आबकारी नीतियों से आसवनियो के उदय से लेकर उनके शिखर तक के बारे में तकनिकी और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ ही २०१७ के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश कैसे नए मनको को स्थापित कर रहा है और यहाँ की बदली कानून व्यवस्थाओं से उद्यमियों ने दिल खोलकर निवेश किया और आज उत्तर प्रदेश निवेश का हब बन गया है।
यूपीडिये के उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों को प्रदेश की नई पालिसी के बारे में बताया जाएगा। जनरल सेक्रटरी रजनीश अग्रवाल द्वारा प्रदेश के बढे हुए राजस्व पर प्रकाश डाला जाएगा। उपरोक्त जानकरी वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया और कहा की एस के शुक्ल द्वारा सदैव देश और प्रदेश के विकास हेतु तत्पर रहते है और विदेशो में जाकर वहां की तकनीकियों को यूपीडिये के माधयम से देश की आसवनियो को उनके विकास हेतु साझा करते है। एस के शुक्ल कहते है की प्रदेश में बने कानून वयवस्था से सभी उद्यमी बिना डरे अपना व्यवसाय कर रहे है । डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने इस शिखर सम्मेलन में सभी मीडिया बंधुओ को सादर आमन्त्रित किया है।
*खेत में गिरा विमान के फ्यूल टैंक जैसी धातु का सामान, देखने के लिए उमड़ी भीड़*
रमेश दूबे
संतकबीरनगर। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के झीनखाल बंजरिया गांव के पास विमान के फ्यूल टैंक जैसा धातु का सामान गिरा है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे की है।
देखने में विमान के फ्यूल टैंक जैसा सामान लग रहा है। कोई जानमाल का नुकसान नहीं है। सूचना पर एसपी, एडीएम, सीओ, एसडीएम , कोतवाल आदि पहुंच गए। एसपी ने बताया कि दो फ्यूल टैंक गिरा है। इसकी सूचना एयर फोर्स गोरखपुर को दी गई है।
*वरिष्ठ समाजसेवी उदय राज तिवारी ने वृक्षारोपण कर समाज को दिया एक संदेश*
संतकबीरनगर-आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया गया। इसी क्रम में संत कबीर नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और उदया इंटरनेशनल एकेडमी, गंगा देवी महाविद्यालय भुजैनी के संस्थापक ने 1 दर्जन से अधिक वृक्ष लगाकर उसमें पानी डालते हुए सभी जनपद वासियों से एक एक पौधे को लगाने की अपील की।
उन्होंने कहा ऑक्सीजन का सबसे अच्छा स्रोत वृक्ष है। इसलिए सभी का यह कर्तव्य बनता है प्रकृति के बनाए हुए नियमों का पालन करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। क्योंकि ऑक्सीजन के बिना किसी का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा ऑक्सीजन का महत्व कोरोना काल के समय सबके समझ में आ गया था। इसलिए जरूरी है कि हम पेड़ पौधों की रक्षा करें और सभी एक पेड़ लगाएं।
*पुलिस कप्तान के निर्देशन में शक्ति दीदी के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा का चला अभियान*
रमेश दुबे
संतकबीर नगर- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से महिला सम्मान, सुरक्षा व जागरुकता के लिए 0 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति/महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व थाने पर नियुक्त महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा थाना क्षेत्र के गांवो, स्कूलों, कॉलेजों, पंचायत भवनों, प्रमुख चौराहों, बाजारों, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा, सम्मान एवं साइबर अपराध सम्बन्धित जारी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों व आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।
*बिड़हर पुल के पास से 25 हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार*
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के दृष्टिगत वांछित / इनामियां अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रभारी एसओजी श्रीप्रकाश यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना बखिरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/2023 धारा 376 / 342 / 504 / 506 भादवि व 5 / 6 पाक्सो एक्ट में वांछित तथा 25 हजार रु0 का पुरस्कार घोषित अभियुक्त नाम पता पंकज निषाद पुत्र अनरजीत उर्फ अमरजीत निवासी झुगिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को बिड़हरघाट पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
Jul 27 2023, 16:54