जमशेदपुर में सैनिक सम्मान को लेकर सैनिक सम्मान यात्रा, गांधी मैदान से निकला भव्य सैनिक सम्मान यात्रा
जमशेदपुर: कारगिल विजय दिवस के मौके पर अमर शहीदों का सम्मान करने के लिए लौहनगरी जमशेदपुर मैं कारगिल विजय दिवस के अवसर पर निकाले जाने सैनिक सम्मान यात्रा निकाला गया यात्रा मैं सेकरो शहरवासियों शामिल हुए मानगो गांधी मैदान से निकलने वाली इस यात्रा का आगाज वीर शहीद के परिवारजनों को सम्मानित कर किया गया विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के बाद काफिला बढ़ता चला गया।
वहीं, गोलमुरी स्थित शहीद स्थल पर इसका विधिवत समापन होगा संस्था के संस्थापक सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की अगुवाई में निकलने वाले इस यात्रा को कहां की यात्रा मैं युवा वर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सैनिक सम्मान यात्रा में कुणाल षाड़ंगी स्वयं व्यवस्थाओं को सीधे तौर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यात्रा में एक खुली जीप को बहुत ही खूबसूरत ढंग से सजाया गया यात्रा में सुसज्जित रथ पर मां भारती की मनमोहक झांकी आकर्षक का केंद्र बना हुआ था। सैनिक सम्मान यात्रा के मार्ग में दर्जनों तोरण द्वार बनाये गये हैं तथा इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन इस यात्रा में शामिल हुए
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि सैनिक सम्मान यात्रा में जमशेदपुर के हर कोने से युवाओं की टोली हाथों में तिरंगा लिये अमर शहीदों के प्रति सम्मान भाव के साथ इस यात्रा में शामिल हुए हैं। कुणाल षाड़ंगी ने ।कहा कि यात्रा का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्र, वीर सैनिक तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान और आदर प्रदर्शित करने के साथ विशेषकर युवा वर्गों में देशप्रेम की भावना को मजबूत करने का है
Jul 27 2023, 16:22