*जनपद में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, आयोजित होंगे देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम*
बलरामपुर।जनपद में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा। यह निर्देश डीएम द्वारा सम्बन्धित कार्यालयाध्क्षों को दिया गया।
जिलाधिकारी अरविन्द सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि प्रातः 8ः00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया जायेगा तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। तत्पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में सिटी माण्टेसरी के छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत का गायन किया जायेगा।
स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 6ः30 बजे समस्त परिषदीय विद्यालयों में प्रभात् फेरी निकाली जायेगी, प्रातः 7ः00 बजे सभी सरकारी कार्यालयों, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, तहसील, विकास खंडों व चैराहों इत्यादि स्थानों पर जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित है श्रद्धासुमन अर्पित किए जायेगें। प्रातः 7ः30 बजे स्टेडियम बलरामपुर से बहराइच मार्ग पर बालकों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होंगें तथा राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नाटक, विचार गोष्ठी, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, निबंध लेखन, मेरा जनपद मेरी धरोहर विषय फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं कराई जाए। प्रातः 9ः30 वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रातः 10ः00 बजे विकास कार्यक्रमों की झांकी विभिन्न विभागों जैसे उद्यान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल एवं पुष्टाहार विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, गन्ना विकास विभाग, नगर पालिका द्वारा निकाला जायेगा। सभी झांकियां विकास भवन से एक साथ रवाना होंगी, जो कलेक्ट्रेट होते हुए बहराइच रोड से वीर विनय चैराहे पर समाप्त होंगी।
पूर्वाह्न 11ः00 बजे एम0एल0के0पी0जी0 कॉलेज बलरामपुर के ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में थारू जनजाति के द्वारा पारंपरिक लोकनृत्य तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत होंगें। पूर्वाह्न 11ः00 बजे जिला चिकित्सालय बलरामपुर में मरीजों को फल एवं पौष्टिक आहार का वितरण संबंधित सीएमएस द्वारा किया जायेगा। अपराह्न 3ः30 बजे अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा मलिन बस्तियों की साफ-सफाई कराई जायेगी।
सायं 4ः00 बजे स्टेडियम बलरामपुर में फुटबॉल तथा ताइकांडो प्रदर्शनी मैच का आयोजन कराया जायेगा। सायं 6ः00 बजे से एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। समस्त कार्यालयध्यक्ष दिए गए निर्देशों का ससमय कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, समस्त एसडीएम, समस्त तहसीलदार, सीओ, डीआईओएस गोविन्दराम, बीएसए कल्पना देवी, डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Jul 27 2023, 15:16