हजारीबाग:राज्यभवन के पास 19 दिनों से चल रहे पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक की मांग को समर्थन देने पहुँचे गौतम
जब तक मांग पुरा नही होगा तब तक आंदोलन नही टुटेगा- प्रदेश अध्यक्ष
हजारीबाग:- पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक को मानदेय की मांग को लेकर राजभवन रांची के पास विगत 19 दिनों से अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा।उनके मांगो को लेकर गौतम कुमार ने धरना स्थल पास पहुँचकर उनका समर्थन दिए।
गौतम कुमार ने कहा कि झारखंड प्रदेश में 18000 स्वयं सेवक रघुवर दास के समय पंचायत स्तर पर पंचायत स्तरीय मोनिटरिंग वर्क के लिए रखा गया था।पूर्व व वर्तमान सरकार ने इन स्वयं सेवकों को ठगने का काम किया।सिर्फ झूठा आश्वासन देकर इनलोगो को रखा गया।
वर्तमान सरकार ने इनलोगो को स्वयंसेवक शब्द हटाने की बात कह रहे ,लेकिन ये शब्द हटाएगा कौन?आखिर स्वयं सेवक शब्द से वर्तमान सरकार को क्या है तकलीफ।जब हेमंत शोरेन भी अपनी चुनावी घोषणा पत्र में स्वयं सेवक की मानदेय देने की बात कहे थे तो अब सरकार का साढ़े तीन वर्ष हो गया अब तक इनके मानदेय को पराशिक्षक ,आंगनबाड़ी,सहिया व जलसहिया के तर्ज पर मानदेय भत्ता देने पर विचार करना चाहिए।स्वयं सेवक की मांग पूरा नही हुआ तो 28 जुलाई को मानसून सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाने का निर्णय लिया।
आंदोलन स्थल पर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप शर्मा ने कहा कि जब तक हमलोगों का मांग पुरा नही होगा तब तक हमलोगों आंदोलन तोड़ने वाले नही है।झारखंड के युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ वोट वसुली का काम सरकार कर रही।18000 स्वयं सेवक की मांग पुरा नही हुआ तो हर पंचायत स्तर पर सरकार का विरोध करेंगे।
Jul 26 2023, 17:50