नालंदा - महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायके वाले लगा रहे है अवैध संबध में हत्या का आरोप
सोहसराय थाना इलाके के बड़ी पहाड़ी मंसूरनगर मोहल्ला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दी है।
![]()
मृतका सुशील कुमार की 29 वर्षीय पत्नी रानी देवी है।
मृतका की मां हरनौत थाना इलाके के चंडी मोड़ निवासी राजेश प्रसाद की पत्नी ऊषा देवी का आरोप है कि भाई के मरने के बाद उनके दामाद का भाभी से अवैध संबंध हो गया है । परसों रात भी उनकी बेटी ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था । जिसकी शिकायत उसने अपनी मां से की थी मंगलवार को मायके वाले उसके घर पहुंच कर दोनों को समझाने का प्रयास किया। बावजूद आज दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और जब उसका पति दुकान चला गया तो भाभी और उसके पुत्र ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी ।
जबकि पति का आरोप है कि उसके भाई की मौत कैंसर से हो गई थी। इस दौरान इलाज के लिए उसकी मां ने लोगों से कर्ज लिया था। आए दिन लोग कर्ज के रुपए मांगने के लिए घर पर आकर तगादा किया करते थे । इस कारण वह अक्सर डिप्रेशन में रहा करती थी। आज जब हम दुकान चले हैं और बच्चे पढ़ने चले गए इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थानाध्यक्ष राजमणि कुमार ने बताया कि मायके वाले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दी है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । मायके वाले जिस तरह के आवेदन देंगे उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।









Jul 26 2023, 17:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k