प्रशासन ने ढाई एकड़ सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमणमुक्त,
जेसीबी लगाकर तोड़ी गई दबंगों द्वारा निर्माण कराई जा रही चहारदीवारी
गिरिडीह:जिले में डुमरी अनुमंडल प्रशासन द्वारा 24 जुलाई सोमवार की शाम निमियाघाट थाना क्षेत्र के ठाकुरचक में ढाई एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस दौरान प्रशासन ने जेसीबी लगाकर जमीन पर किए गए चाहरदीवारी को तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। देर से मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरचक में कुछ ग्रामीणों द्वारा खाता नंबर 41 प्लॉट नंबर 244 पर लगभग 2.5 एकड़ जमीन को अतिक्रमण कर चाहरदीवारी कर लिया गया था। बताया जाता है कि उक्त जमीन पर सरकारी बोर्ड लगा हुआ था। जिसे ग्रामीणों द्वारा हटा दिया गया था।
बताया जाता है कि इसकी सूचना मिलते ही जिसकी जानकारी मिलते ही डुमरी अनुमंडल प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जेसीबी लगाकर बाउंड्री वॉल को तोड़कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।वहीं प्रशासन के द्वारा जमीन पर सरकारी बोर्ड भी लगाई गई थी,लेकिन दबंग ग्रामीणों के द्वारा बोर्ड को कबाड़ कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया गया था। बताया जाता है कि इसकी सूचना मिलते ही डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू ,एसडीपीओ मनोज कुमार,सीओ धनंजय गुप्ता, निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण कर खड़ा किए गए चाहरदीवारी को जेसीबी लगाकर तोड़वा दिया।
साथ ही उक्त जमीन पर सरकारी बोर्ड लगाकर अतिक्रमण नहीं करने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि इस मामले को लेकर निमियाघाट थाने में दर्जनों लोगों पर मामला दर्ज की जा रही है।
Jul 25 2023, 21:04