गिरिडीह:डुमरी प्रखंड में 4 अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों की सूचना पर नहीं हो पाई कार्रवाई
गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखण्ड अंतर्गत आसपास की नदियों जामुनिया तथा बराकर से बालू का खनन जारी है।आज रात्रि करीब 8.30 बजे निमियाघाट थाना क्षेत्र के एनएच 19 से लगे इसरी बाजार बायपास में बालू लदे 4 ट्रैक्टर पहुंचे,जिसे लोगों ने रोक लिया।सूचना दिए जाने पर भी नहीं पहुंची पुलिस।
जिसपर कुछ लोगों ने एनजीटी के तहत वर्तमान समय बालू के खनन व विक्रय पर लगी रोक का हवाला देते हुए ट्रैक्टरों को रोककर डुमरी अंचलाधिकारी को मोबाइल के माध्यम से सूचना दिया।जिसपर अंचलाधिकारी ने निमियाघाट थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई की बात कही।
लेकिन घटना के एक घंटे तक पुलिस के नहीं पहुंचने पर चारो ट्रैक्टर चालक बालू गिरा कर चले गए।वहीं ट्रैक्टर मालिक ने अपना नाम बालेश्वर मंडल तथा राहुल यादव बताया।
बताया जाता है कि जिले के इस प्रखंड में रोजाना बालू का खनन एवं कारोबार धड़ल्ले से जारी है,अहले सुबह व रात के अंधेरे में बालू माफिया कुछ अधिक ही सक्रिय हो जाते हैं।जिससे आसपास की उक्त दोनों नदियों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है।
Jul 25 2023, 21:03