*गाजे-बाजे घोड़े-बग्घी के साथ श्री रुद्र महायज्ञ के लिए निकली भव्य कलश यात्रा*
संतकबीर नगर । जनपद के धनघटा में स्थित प्रसिद्ध दानी नाथ शिव मंदिर से गाजे-बाजे घोड़े बग्गी के साथ श्री रूद्र महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न गांव कस्बों से होते हुए पवित्र सरयू नदी के किनारे पहुंची जहां से पवित्र कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा से पूर्व दानी नाथ शिव मंदिर पर काफी संख्या में महिलाएं, बच्चियां, पुरुष एकत्र हुए।
कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच गोरक्ष प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाठक प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र पाठक ,नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हेमंत चौबे,मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता ,शिव शंकर विश्वकर्मा ,सभासद अखिलेश पाठक सभासद हारुन अंसारी, सभासद पिंटू चौधरी, हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष रामप्रसाद मोदनवाल ,जिला मंत्री रामजीत मोदनवाल, हरिहर मिश्रा कृष्ण गोपाल निगम ,रमेश दुबे, जेपी यादव, दिलीप अग्रहरि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे । गगनभेदी नारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा । लंबे वाहनों के काफिले के साथ माताएं बहने कलश को लेकर पवित्र सरयू नदी का जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। अयोध्या धाम से पधारे बाल स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से 24 जुलाई से 1 अगस्त तक कथा का प्रवचन भी होगा। 1 अगस्त को भंडारे के साथ ही यज्ञ का समापन हो जाएगा।
Jul 25 2023, 10:36