गिरिडीह:नगर निगम क्षेत्र में व्यक्ति के उपर विद्युत प्रवाहित तार के गिरने से हुई मौत,कई बार आवेदन के बाद भी जीर्ण शीर्ण विद्युत तार बदले नही गए
गिरिडीह:वैसे तो विद्युत विभाग पर जिले के ग्रामीण व अर्द्ध शहरी इलाकों में पुराने झुलते तारों के कारण असंख्य दुर्घटनाएं घटती रहती हैं।जिसके बाद आंदोलन,सड़क जाम,धरना प्रदर्शन आदि किए जाते हैं।साथ ही यदि घटना में किसी की मौत हो जाए तो बात एक बड़ी रकम के रूप में मुआवजे तक पहुंच जाती है।आश्चर्य है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी ऐसी घटनाओं से चेतना तो दूर,जगह जगह पर जीर्ण शीर्ण पुराने बिजली के खंभों पर झुलते तारों को बदलने का काम बड़ी मशक्कत की होकर रह गई है।कहीं कहीं तो उपभोक्ताओं से एक मुश्त तीस चालीस हजार रुपए जमा कराए जाने का प्रावधान है,तो वहीं कुछ ऊपरी चढ़ावा भी चढ़ाना पड़ जाता है।
जिससे विद्युत विभाग की अकर्मण्यता से लोगों की मौत का सिलसिला अब ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी इलाकों में होने लगा है।एक ऐसी ही घटना में आज एक व्यक्ति की जान चली गई।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 29 धरियाडीह में शुक्रवार को एक व्यक्ति के ऊपर बिजली प्रवाहित तार गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 60 वर्षीय भुवनेश्वर दास था,जो हीरो शोरूम गली में भाड़े के मकान में रहता था।घटना के बाद नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी,एसआई पंकज दुबे सदल बल पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।
वहीं घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि घटना करीब अपराह्न 3 बजे की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के घोर लापरवाही के कारण आज यह बड़ी घटना घटी है।
बताया गया कि घनी आबादी क्षेत्र में बिजली का तार नंगा अवस्था में झूला हुआ है। इसको लेकर कई बार लिखित और मौखिक रूप से बिजली विभाग को सूचना दी गई। लेकिन आज तक नहीं बिजली विभाग के कर्मी देखने आए और ना ही तार बदली की गई। लिहाजा गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि घटना के बाद जब उसकी नजर करंट की चपेट में आए भुनेश्वर दास पर पड़ी तो उन्होंने बिजली मिस्त्री को फोन किया। लेकिन 2 मिस्त्री ने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद एक मिस्त्री को सूचना देने के बाद उन्होंने लाइन कटवाया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
इस बाबत सांसद प्रतिनिधि और पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इस मोहल्ले में तार बदलने को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन आज तक नंगा बिजली का तार नहीं बदला गया है। बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आज यह घटना घटी। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मृतक परिजन को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और मृतक के एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए। वही विभाग के अधिकारियो और कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
Jul 24 2023, 20:26