*फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटे गए रुपयों सहित चार आरोपी 24 घंटे के अंदर दबोचे गए*
रमेश दुबे
संतकबीरनगर।थाना धनघटा पुलिस द्वारा फिल्ड अफसर से छीने गए 01 लाख 05 हजार 920 रु0 तथा एक अन्य छिनैती की घटना से प्राप्त 1250 रु0 के साथ 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, घटना मे प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद, छिनैती की 02 घटनाओं का सफल अनावरण।
18 जुलाई को वादी बृजेश कुमार यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी करतहरी थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर द्वारा थाना धनघटा को सूचना दिया गया कि वह चैतन्य इण्डिया फिन क्रेडिट प्रा0लि0 में फिल्ड अफसर के पद पर कार्यरत है व कल धनघटा ब्रान्च से पैसों का कलेक्शन करके 01 लाख 05 हजार 920 रु0 ले जा रहे थे कि रास्ते में माधोपुर गाँव के पास समय करीब 12.45 बजे पीछे से 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके बैग में रखे उक्त पैसों को छीन लिया गया ।
उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 461/2023 धारा 394 भा0द0वि0 बनाम 04 नफर अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह सन्तकबीरनगर व क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह द्वारा किया गया था व घटना के सफल अनावरण हेतु स्वाट/एसओजी, सर्विलांस व थाना धनघटा की संयुक्त टीम का गठन किया गया था ।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के पर्यवेक्षण में उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनॉक 19.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर मूड़ाडीहा तिराहे के पास से 04 अभियुक्तगण 1- शिवम उर्फ दिव्यांक यादव 2- दक्षराज 3- अवनीश उर्फ गुड्डू चौधरी 4- अभिषेक गोस्वामी को छिनैती के 1 लाख 07 हजार 170 रु0 तथा छिनैती में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल ( रजि0नं0 यू0पी0 53 सीडी 9910) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर थाना धनघटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 461/2023 धारा 394/411 भा0द0वि0 व दिनांक 16.05.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 283/2023 धारा 356 भा0द0वि0 का सफल अनावरण हुआ है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- शिवम उर्फ दिव्यांक यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव निवासी भेडिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
2- दक्षराज पुत्र प्रहलाद मौर्या निवासी महुआडाबर थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
3- अवनीश उर्फ गुड्डू चौधरी पुत्र त्रिभुवन चौधरी निवासी मेहनिया थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर ।
4- अभिषेक गोस्वामी पुत्र इन्द्रजीत भारती निवासी तामेश्वरनाथ थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर ।
Jul 24 2023, 18:28