माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई आवश्यक निर्देश।
आगामी मुहर्रम पर्व की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा
हज़ारीबाग: उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय माईनिंग टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई।
टास्क फोर्स की बैठक में बालू, पत्थर, कोयला के अवैध खनन एवं व्यापार, परिवहन की रोकथाम पर गहन समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने एनजीटी (माननीय हरित न्यायाधिकरण) के आदेश के आलोक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु विभिन्न स्थलों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में अस्थाई चेक नाका स्थापित करने के संदर्भ में अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी से स्थल चिन्हितीकरण कर सघन जांच का निर्देश दिया। विभिन्न अंचलों अंर्तगत यथा मेरु, झुमरा, बोंगा,नरकी में अवैध रुप से स्थापित क्रशरो के विरुद्ध टास्क फोर्स के सदस्यो के द्वारा कारवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी एवं मोटर यान निरीक्षक द्वारा खनिजों के पकड़े गए वाहनो पर खनन अधिनियम के तहत दंड अधिरोपण हेतू की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने अवैध खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी व संबंधित सीओ को समन्वय बनाकर अवैधकर्ताओ पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मौके पर आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई
29 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारिओं व थाना प्रभारियों के साथ प्रशासनिक तैयारियों के बाबत बैठक की।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारीयों को बुधवार से पूर्ण अपने अपने प्रखंडों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण में कोई कोर कसर ना रहे इसके लिए सभी दंडाधिकारियों को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की पूर्व के त्योहारों की तरह मुहर्रम में भी डीजे बैंड पर मनाही जारी रहेगी तथा इसका उल्लंघन करने वालो पर सख्ती के साथ प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीओ, डीएसपी तथा सदर सीओ को जुलूस मार्गो पर भ्रमण कर तैयारियों का आकलन करने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त के आलावा एसडीओ सदर विधा भूषण कुमार, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, एसडीओ बरही पूनम कुजूर, डीएफओ, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी सदर समेत सभी सीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Jul 23 2023, 18:37