गिरिडीह:जिले में चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े आउट सोर्सिंग कर्मियों ने की हड़ताल,चिकित्सा व्यवस्था हुई प्रभावित
गिरिडीह:सदर अस्पताल के आउट सोर्सिंग एजेंसी बाला जी द्वारा शोषण के खिलाफ उनके कर्मियों ने शनिवार को काम ठप कर धरना प्रदर्शन किया।जिससे जिले के सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हुई।
अस्पताल में आउट सोर्सिंग पर काम कर रहे करीब एक साथ छह सौ अनुबंध कर्मियों ने सदर अस्पताल समेत पूरे जिले में काम ठप कर दिया और हड़ताल पर चले गए। इस दौरान सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के साथ-साथ सफाई कार्य और महिला स्वास्थ कर्मियों ने भी सारे कार्य ठप कर दिया। एक साथ आउट सोर्सिंग एजेंसी के छह सौ कर्मियों द्वारा काम ठप किए जाने से सिविल सर्जन की परेशानी बढ़ गई। क्योंकि इस दौरान न तो पोस्टमार्टम हो पा रहा था, और न ही सफाई समेत अन्य कार्य ही हो पा रहा था।
जिसे देखते हुए सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने वार्ता के लिए तुरंत कर्मचारी नेता अशोक सिंह नयन, अशोक सिंह,रघुंदन विश्वकर्मा को बुलाकर वार्ता की।
जिसमें करीब आधा घंटे के वार्ता के बाद फैसला लिया गया कि अब हर माह 15 तारीख को आउट सोर्सिंग एजेंसी के कर्मियों को उनका वेतन भुगतान कर दिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी के सुपरवाइजर गौरव कुमार को सदर अस्पताल से तभी भुगतान होगा, जब वो अपने कर्मियों को पैमेंट करेंगे। क्योंकि वार्ता के क्रम में ही यह बाते सामने आई की सरकार से फंड मिलने के बाद भी एजेंसी अपने कर्मियों को पेमेंट नही करती थी।
वहीं वार्ता के क्रम में जिन कर्मियों का पीएफ नही कट रहा था उन्हें पीएफ का लाभ देने की बात कही गई।वार्ता के बाद आउट सोर्सिंग कर्मियों को निम्नतम वेतन दिए जाने की बात भी मान लिया गया।
Jul 23 2023, 16:11