15 से 20 हाथियों के झुंड ने तोड़ा आधा दर्जन लोगों का घर , रखे अनाज को बनाया अपना निवाला
सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गुदढ़ी पंचायत में गुरुवार की रात को 12 जंगली हांथीयों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया।
इस दौरान हाथियों के झुंड ने विभिन्न गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे धान व चावल का अपना आहार बनाया। साथ ही हांथीयों के झुंड ने आसपास के क्षेत्रों में लगे किसानों के धान के बिचड़े को भी रौंदकर बर्बाद कर दिया।
इस दौरान हाथियों के झुंड ने गुदढ़ी टोला मानकाडीह के भास्कर मांझी, जाहिरडीह के मोतीलाल प्रमाणिक, मंगल मांझी, ठाकुर दास बेसरा, फटिक प्रामाणिक व दुर्योधन प्रामाणिक के मकान को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे धान चावल को अपना आहार बनाया। वही लोगों के मिट्टी का मकान क्षतिग्रस्त होने से घर के अंदर रखे साइकिल व रोजमर्रा के आवश्यक सामग्री भी क्षतिग्रस्त हो गया।
पंचायत के विभिन्न गांव में जंगली हाथी के द्वारा क्षतिग्रस्त की सूचना पर मुखिया किसुन किस्कु पहुंच कर क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया साथ ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बन विभाग की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा। वही गांव में जंगली हाथी का झुंड पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है। लोग वन विभाग से जल्द जंगली हाथी को बंगाल की ओर भगाने का आग्रह किया।
Jul 22 2023, 17:32