चांडिल से जुड़ी समस्याओं को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से मिले सांसद सेठ
क्षेत्र की जन भावनाओं व आवश्यकता के अनुसार हो रहा है विकास ,चांडिल में ट्रेनों के ठहराव को लेकर मंत्री से किया आग्रह
सरायकेला : नई दिल्ली में सांसद श्री संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के क्रम में सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल और आसपास के क्षेत्र की जन भावनाओं से अवगत कराया।
उनसे आग्रह किया कि यहां की जन भावनाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप चांडिल और इसके आसपास के स्टेशनों का विकास किया जाए ताकि यह क्षेत्र भी देश की रेलवे के साथ गति मिलाकर चल सके। सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को यहां की जनता की समस्याओं से भी अवगत कराया और उनसे आग्रह किया कि इस क्षेत्र में वर्तमान समय में भी कई अंडरपास की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने दैनिक कार्य, खेती बारी जैसे आवश्यक कार्यों के लिए सुगमता पूर्वक आवागमन कर सकें।
केंद्रीय रेल मंत्री ने इन सभी मामलों को गंभीरता से सुन कर इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। वहीं सांसद में केंद्रीय रेल मंत्री को चांडिल रेलवे स्टेशन में ट्रेनों का ठहराव और टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने का भी आग्रह किया।
सांसद ने जिन ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया है; उसमें साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटा कटिहार एक्सप्रेस, रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस, आसनसोल टाटा इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है। पूर्व में इनका ठहराव यहां होता रहा है। इसके अलावा सांसद ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में न्यूनतम 3 दिन करने का आग्रह किया। ताकि इस क्षेत्र के लोगों की यात्रा और भी सुगम हो सके। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सांसद ने बताया कि उन्होंने सभी मामलों को गंभीरता पूर्वक सुना है और सार्थक पहल की बात कही है। मेरा यह प्रयास रहता है अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं और उसका समाधान निकले।
इस दिशा में कार्य करता रहूंगा। इसके कई सार्थक परिणाम भी मिले हैं। बहुत जल्द ही और भी कई अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
Jul 21 2023, 19:10