/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *मोहर्रम में लापरवाही बतरने पर होगी सख्त कार्रवाई : डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू* Balrampur
*मोहर्रम में लापरवाही बतरने पर होगी सख्त कार्रवाई : डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू*

बलरामपुर - तुलसीपुर मोहर्रम के दौरान सभी इमाम चबूतरों,इबादतगाहों,मस्जिदों व कब्रिस्तानों के आसपास विशेष साफ-सफाई का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है। सफाई कर्मचारी की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। मोहर्रम के दौरान सफाई,जलापूर्ति एवं पथ प्रकाश की व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह निर्देश नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू तथा आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज साथ ही पचपेड़वा नगर पंचायत के अध्यक्ष रवि वर्मा ने दी बृहस्पतिवार को नगर पालिका कर्मचारियों के साथ बैठक में दिया। सफाई प्रभारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पांचवीं मोहर्रम को पन्नालाल हलवाई के इमामबाड़े से अलम का जुलूस निकाला जाता है, जो नगर के प्रमुख मार्गाें से होते हुए पुन: इमामबाड़ा पहुंचकर समाप्त होता है। छठवीं मोहर्रम को गदुरहवा के पास से रात में दुलदुल का जुलूस निकाला जाता है। सातवीं मोहर्रम को नगर के कई मोहल्लों से अलम का जुलूस निकलता है।

आठवीं मोहर्रम को शिया समुदाय द्वारा इमामबाड़ा से जुलूस निकाला जाता है। नौंवी मोहर्रम की देर शाम इमाम चबूतरों पर ताजिया रखा जाता है। मोहर्रम की दसवीं तारीख को अकीदतमंद अपनी-अपनी ताजिया में कर्बला में दफन करते हैं। अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि अलग-अलग दिन निकलने वाले जुलूस को देखते हुए जुलूस मार्ग की विशेष साफ-सफाई कराकर चूने व पानी का छिड़काव कराया जाए। पथ प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इमाम चबूतरों के आसपास भी साफ-सफाई व प्रकाश की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए।

टीम लगाकर की गई कर्बला की सफाई

मोहर्रम को देखते हुए बृहस्पतिवार को नगर पालिका की तरफ से टीम लगाकर झारखंडी मंदिर के बगल स्थित कर्बला की सफाई कराई गई। कर्बला में जाल लगाकर तलपटाव व कूड़ा-करकट निकाला गया। सफाई कार्य सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। कर्बला की सफाई कार्य के लिए नगर पालिका प्रशासन की तरफ से 15 सफाई कर्मियों को लगाया गया था।

*फ्लड पीएसी एवं एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में डूब रहे व्यक्ति को बचाने का किया पूर्वाभ्यास*

बलरामपुर । राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बलरामपुर, एसडीआरफ एवं पीएसी फ्लड डिवीजन के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को तहसील बलरामपुर अन्तर्गत राप्ती नदी के सिसई घाट पर बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोेजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की मौजूदगी में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, बाढ़ खण्ड, पंचायतीराज विभाग,आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

मॉक ड्रिल के लिए कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसई में स्टेजिंग एरिया बनाया गया। सिसई घाट पर राप्ती नदी में व्यक्ति के डूबने की सूचना पर आईआरएस टीम डीएम श्री अरविन्द सिंह, एसपी केशव कुमार, एडीएम प्रदीप कुमार, एडिशनल एसपी तथा सीएमओ सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सिसई घाट पर पहुंचे। वहां पर एसडीआरएफ एवं फ्लड पीएसी के जवानों द्वारा राप्ती नदी में डूब रहे व्यक्ति को जीवित बाहर निकाल लिया गया।

मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिसई पर भेजा गया जहां पर मेडिकल टीम द्वारा व्यक्ति का उपचार किया गया।

इसके बाद प्रशासन द्वारा सिसई गांव में राप्ती नदी का पानी घुसने की सूचना देते हुए ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मॉक एक्सरसाइज की गई।

अधिकारियों द्वारा गांव वालों को पूर्व सूचना दी गई तथा पुलिस व राजस्व टीम द्वारा ग्रामवासियों को सकुशल कम्पोजिट विद्यालय सिसई में बने बाढ़ शरणालय में शिफ्ट किया गया। मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर लाने एवं उपचार की व्यवस्था के लिए पशुपालन विभाग की टीम लगाई गई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरविन्द सिंह ने कहा कि मॉक एक्सरसाइज के माध्यम से अपादा से जुड़े समस्त विभागों के बीच समन्वय, आपदा के दोरान कम से कम समय में रिस्पान्स, राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देना तथा बाढ़ आपदा के समय लोगों को राहत पहुंचाने का प्रशिक्षण था। इस कार्यक्रम के तहत एसडीआरएफ एवं फ्लड पीएसी के जवानों द्वारा डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए डेमोंस्ट्रेशन किया गया।

उन्होंने बताया कि जनपद में बाढ़ से बचाव को लेकर पूरी आईआरएस टीम तैयार है तथा बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई हैं।

मॉक एक्सरसाइज में अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, सीएमओ सुशील कुमार, एसडीएम सदर राज बहादुर, अधिशाष्सी अभियंता बाढ़ जेके लाल, आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एआरटीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, तहसीलदार सदर आपदा लिपिक राजेश कुमार व एसीआरए प्रवीन पाण्डेय सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराएं अधिकारी-जिला कृषि अधिकारी*


बलरामपुर। शासन की मंशानुरूप जनपद के किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए विकास भवन सभागार में जिला कृषि अधिकारी/प्रभारी उप कृषि निदेशक आर0पी0 राना की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ। उनके द्वारा किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं/शिकायतों का समयबद्ध व सुचिता पूर्ण शतप्रतिशत निस्तारण का अस्वासन दिया गया।

उन्होंने सभी कृषि से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दिया। कृषकों द्वारा किसान दिवस में ट्यूबेल पम्प, विद्युत कटौती, हैण्डपम्प रिबोर, नलकूप की सफाई, गौशालाओं की समस्याओं एवं छुट्टा जानवरों से निजात दिलाये जाने, गौशालाओं में पशुओं की व्यवस्था, चारा, पीने की पानी, जल भराव, दवा तथा रामपुर बनगहा में विद्युतीकरण न होने की शिकायतें किसानों द्वारा की गयी, जिसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के लिए किसानों को आस्वस्त किया गया।

उन्होंने किसान भाइयों से अपील किया कि सभी किसान भाई पर्यावरण संतुलन हेतु एक-एक पौध रोपण अवश्य करें। इस दौरान जलसंरक्षण के विषय में किसानों को जागरूक किया गया। किसान दिवस में आये हुये किसानों को अरहर, सांवा, कोदव के बीज का पैकेट निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि किसान भाई मोटे अनाज का अधिक से अधिक उत्पादन करें।

इस दौरान किसानों को विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी गयी। डा0 एसके0 वर्मा द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र पचपेड़वा ने तकनीकी खेती के बारे में जानकारी दिया गया। मत्स्य कृषि वैज्ञानिक पचपेड़वा डा0 प्रमोद कुमार ने किसानों को मत्स्य के बारें में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें जानकारी दी गयी।

इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी संतोष कुमार दूबे, सहायक सहकारिता निबन्धन अधिकारी अमरेश मणि तिवारी, मत्स्य अधिकारी विनोद कुमार, एलडीएम अंकित गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सिंचाई, नलकूप, दुग्ध विकास विभाग, रेशम विभाग, जिला गन्ना अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक पचपेड़वा डा0 प्रमोद कुमार मत्स्य, किसान शशिभूषण शुक्ल व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, किसान भाई मौजूद रहे।

*जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत विभिन्न पहाड़ी नालों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*


बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा संभावित बाढ़ के दृष्टिगत विभिन्न पहाड़ी नालों जमधरा,फोरहवा,धोबैनिया, सीरिया नालों का भ्रमण कर जायजा लिया।

उन्होंने पहाड़ी नालों की बाढ़ से कैसे विभिन्न ग्राम प्रभावित होते हैं इसकी जानकारी प्राप्त की।

वन क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न जलाशयों की सिल्ट सफाई से पहाड़ी नालों की बाढ़ से काफी हद तक निजात मिल सकती है। वन क्षेत्र होने के कारण जलाशयों की सिल्ट सफाई ना होने से जिलाधिकारी द्वारा चिंता व्यक्त की गई।

उन्होंने डीएफओ एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को शासन स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए वन क्षेत्र में पड़ने वाले जलाशयों की सिल्ट सफाई करते हुए स्थाई समाधान किए जाने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को पहाड़ी नालों की धारा पर नजर बनाए रखने एवं नेपाल द्वारा पानी छोड़े जाने के संबंध में संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया।

*जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विकासखंड हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया*


बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा विकासखंड हरैया सतघरवा का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने अधिकारी/ कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा। अधिकांश कर्मचारी उपस्थित पाए गए, कुछ कर्मचारियों की 2 ब्लॉकों में संबद्धता पाई गई। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि ऐसे कर्मचारी जिनकी 2 ब्लॉकों में संबद्धता है उनका रोस्टर बनाया जाए एवं रोस्टर के अनुसार कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की, उन्होंने पिछले वित्तीय वर्षों के सभी आवासों को पूर्ण किए जाने एवं लाभार्थियों को आवास की चाबी प्रदान किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को समय से आवास की किस्त प्रदान किया जाए, लाभार्थियों को बेवजह विकासखंड के चक्कर लगाने ना पड़े। जिलाधिकारी महोदय ने कड़े निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार से बिचौलियों एवं दलालों का कोई रोल ना हो। बिचौलियों एवं दलालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण एवं मानकनुरूप कार्य कराए जाने का निर्देश दिया।एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा की एवं महिला स्वयं सहायता समूह तिरंगा न्यूट्रिशन इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित विकासखंड परिसर में स्थित टीएचआर प्लांट का गहनता से निरीक्षण किया।

पीएचआर प्लांट में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा पिछले वर्ष पुष्टाहार का काफी अच्छा उत्पादन किया गया। बताया गया कि वोल्टेज की समस्या से पुष्टाहार के उत्पादन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है एवं उत्पादन में कमी आई है। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप से दिए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि पुष्टाहार के अच्छे उत्पादन से गर्भवती महिलाओं को समय से पुष्टाहार दिया जाना संभव होगा एवं स्वयं सहायता समूह की इनकम में वृद्धि से महिलाएं सशक्त होंगी एवं अन्य महिलाएं प्रेरित होंगी।

जिलाधिकारी ने विकासखंड द्वारा संचालित ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि विकासखंड में अधिकारी समय से कार्यालय में बैठे एवं जन समस्याओं का समय बद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें।

उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा बनाए गए पंचायत भवनों का सुचारू रूप से संचालन किए जाने का निर्देश दिया,उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में पंचायत सहायक जरूर बैठे तथा पंचायत भवन से ही जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि बने तथा दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का फॉर्म भराया जाए। जिससे कि लोगों को बेवजह विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए लिए विकासखंड स्तर पर माइक्रो प्लान बनाया जाए, जिससे कि आपदा के समय जान माल की हानि को कम किया जा सके।

उन्होंने विकास खंड परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।

*यूपीटी होटल पर छापा मारकर भोज्य पदार्थों की परखी गुणवत्ता, जांच के लिए भेजे सैंपल*


बलरामपुर। आम जनमानस को ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किए जाने के लिए उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर के निर्देशन में नायाब तहसीलदार अनुपम एवं फूड इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह द्वारा यूपीटी होटल पर छापा मारकर भोज्य पदार्थों की गुणवत्ता जांची गई।

होटल मैनेजमेंट को साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं ताजा एवं साफ सुथरा भोज्य पदार्थ का उपयोग किए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान दही, पनीर व अन्य खाद्य सामग्री को सैंपलिंग के लिए भेजा गया।

*माटीकला कारीगरों को खादी ग्रामोद्योग विभाग से मिलेगा 25 प्रतिशत का अनुदान*


बलरामपुर ।जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना में माटीकला से सम्बन्धित व्यवसायिक गतिविधियां जैसे खिलौना निर्माण, घरेलू उत्पाद घड़ा सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, कटोरी, अचारदानी, कप-प्लेट इत्यादि) व भवन निर्माण सामग्री (फ्लोर टाइल्स, रूफ टाइल्स, लैट्रिन पाइप, वॉश बेसिन) एवं सजावटी सामान (गुलदस्ता, गार्डन पाट्स, बोनसाई पाट्स, लैम्प इत्यादि) की व्यक्तिगत निर्माण/उत्पादन इकाई हेतु अधिकतम रू0 10.00 लाख तक का प्रोजेक्ट बैंकों के माध्यम से वित्तपोषित कराया जाना है।

इस योजानार्न्तगत लाभार्थी को स्वयं का अंशदान 05% तथा शेष 95% बैंक ऋण अनुमन्य होगा। नियमानुसार 25% प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि 05.00 लाख के ऋण हेतु लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी (शहरी/ग्रामीण क्षेत्र) होना, न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं साक्षर होना अनिवार्य है, जबकि रू0 05.00 लाख से अधिक की परियोजना हेतु कक्षा आठ पास व माटीकला में प्रशिक्षण अथवा माटीकला की परम्परागत जानकारी होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि माटीकला उत्पाद निर्माण इकाई की स्थापना हेतु इच्छुक व्यक्ति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय निकट-रानी नौशहरा, जनपद-बलरामपुर से सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर सभी आवश्यक प्रपत्र (नवीनतम फोटो, आधार/पैन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, जाति/निवास प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र) के आगामी 30 जुलाई तक जमा कर सकते है। तदोपरान्त ऋण आवदेन पत्र सम्बन्धित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृत/य कर सकते है।

*जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराएं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सभी जरूरी मशीनें हो चुस्त-दुरुस्त*


बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,आयुष्मान भारत, एंबुलेंस की स्थिति, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को विशेष चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी उपकरण अच्छी हालत में हो एवं संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाए।एचएसएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की होने वाले जांच के लिए उपकरण की कमी या ना होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर बने इनटाइटल फंड से तत्काल जरूरी उपकरण खरीद किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं आम जनमानस तक पहुंच के लिए एएनएम एवं आशाओं का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है। आवश्यक है कि एएनएम एवं आशा बहुओं की विभिन्न योजनाओं में काम के आधार पर परफॉर्मेंस चेक किया जाए तथा अच्छे काम एवं खराब काम करने वाली एएनएम एवं आशाओं को चिन्हित किया जाए।

जिला चिकित्सालयों में परिवार नियोजन की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की एवं सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने एंबुलेंस की स्थिति चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से में सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध हो एवं संचालित हों यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों से बेहतर समन्वय रखें, विशेषकर की ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संबंधित खंड विकास अधिकारी से बेहतर समन्वय रखते हुए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर सीएमओ डॉ बी पी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी, डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक उपांत डोगरे, यूनिसेफ की जिला समन्वयक शिखा श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

*झोलाछाप डॉक्टर भी कर रहे हैं गम्भीर मरीजों का इलाज*


बलरामपुर (पचपेड़वा) क्षेत्र में अप्रशिक्षित गंभीर रोग का इलाज कर मरीजों की जिंदगी से खेल रहे हैं। उनके इस कृत्य से जहां लोगों के पैसे की बर्बादी हो रही है। वहीं लोगों की जान भी जोखिम में पड़ रही है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

पचपेडवा चौराहा बिशुनपुर टनटनवा क्षेत्र के गांव में अप्रशिक्षित झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। जिनके द्वारा सर्दी-जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों का न सिर्फ सस्ते में इलाज का दावा किया जा रहा है। बल्कि फोड़ा-फुंसी सहित बड़े ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं यह झोला छाप डॉक्टर खुलेआम मरीजों को सड़क किनारे लिटाकर उन्हें डिप भी चढ़ा रहे हैं। इसके लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मौन है।

ऐसा ही कुछ बढ़ईपुरवा में देखने को मिला। जहां झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज को ड्रिप लगाकर इलाज किया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के रहमोकरम से क्षेत्र में बिना पंजीकरण के नर्सिंग होम भी चल रहे हैं। इसके बावजूद झोलाछाप डॉक्टरों व फर्जी नर्सिंग होम संचालकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस बारे में सीएचसी पचपेड़वा अधीक्षक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर में मोहर्रम को लेकर की गई बैठक, साफ-सफाई को लेकर दिए गए निर्देश*


बलरामपुर। मुस्लिमों के समुदाय के गमजुदा माहौल में मनाए जाने वाले त्यौहार मोहर्रम की तैयारियों को लेकर आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने बैठक की।तैयारियों को लेकर अध्यक्ष ने सफाई नायकों को सख्त निर्देश दिए हैं।

जिन इमाम चबूतरो से होकर ताजिया रखी जानी हैं, उसके आस पास कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी वार्डों में सफाईकर्मी मुस्तैद रहें। बैठक में सभी वार्डो के सदस्य, विद्युत विभाग के लोग भी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने वार्डो के सदस्यों से ताजिया रखने व निकलने को लेकर सुझाव भी मांगा, जिससे सुचारू रूप से त्यौहार सम्पन्न हो सके। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से रास्ते में पड़ने वाले तार-खंभे को दुरुस्त करने को लेकर भी निर्देश दिए की जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे।

अध्यक्ष ने सभी लोगों से अमन व भाईचारे के साथ त्यौहार मानने की अपील की।अनिल वाल्मीकि,जल प्रबंधन,राजेश सक्सेना,विद्युत प्रबंधन,बहोरन सिंह सफाई इस्पेक्टर को निर्देशित किया गया।