मणिपुर में महिलाओं के वायरल वीडियो पर भड़का विपक्ष, कांग्रेस-आप-टीएमसी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने सरकार पर खड़े किए सवालिया निशान
#aap_congress_and_all_opposition_party_commented_on_viral_video_of_manipuri
मणिपुर में दो महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाने की शर्मनाक घटना सामने आई है। विपक्ष पहले भी कई बार मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठा चुका है। अब इस तरह की अमानवीयता का वीडियो सामने आने के बाद पूरा विपक्ष भड़क गया है और कांग्रेस, आप और टीएमसी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना की कड़ी निंदा की है।इस घटना के बाद विपक्ष मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहा है।
पीएम की चुप्पी से मणिपुर में अराजकता फैल गई-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब इस पूर्वोत्तर राज्य में भारत की अवधारणा पर हमला किया जा रहा है तो विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस' (इंडिया) चुप नहीं रहेगा।पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी चुप्पी से मणिपुर में अराजकता फैल गई है।राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया। भारत के विचारों पर हमले किए जा रहे हैं, इंडिया चुप नहीं रहेगा। हम मणिपुर की जनता के साथ है। हम उनके साथ खड़े हैं। शांति ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है।
मोदी सरकार ने कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया-खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट किया, मणिपुर में मानवता खत्म हो गई। मोदी सरकार और बीजेपी ने राज्य के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करके लोकतंत्र और कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया है। नरेंद्र मोदी जी, भारत आपकी चुप्पी को कभी माफ नहीं करेगा। यदि आपकी सरकार में ज़रा भी विवेक या शर्म बची है, तो आपको संसद में मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए और केंद्र एवं राज्य दोनों में अपनी दोहरी अक्षमता के लिए दूसरों को दोष दिए बिना देश को बताना चाहिए कि क्या हुआ। आपने अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी त्याग दी है। संकट की इस घड़ी में हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं।
हिंसक घटनाओं पर आंखें क्यों मूंदी- प्रियंका
कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसाओं की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। हम सभी को एक स्वर में हिंसा की निंदा करनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी, केंद्र सरकार ने मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंखें क्यों मूंद ली हैं? क्या ऐसी तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें परेशान नहीं करतीं
पीएम मोदी मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें-केजरीवाल
मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने वाली घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि मणिपुर की वारदात बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने इसी में आगे लिखा कि भारतीय समाज में इस तरह की घिनौनी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। मणिपुर के हालात बेहद चिंताजनक हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे मणिपुर के हालातों पर ध्यान दें। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। देश में ऐसी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
टीएमसी ने पीएम मोदी से चुप्पी तोड़ने का किया आग्रह
टीएमसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मणिपुर से खून-खराबे के दृश्य सामने आए हैं। यहां दो महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाया गया। पुरुषों के एक बड़े समूह ने यौन उत्पीड़न किया। केंद्र को तथ्य-खोज टीमों और आयोगों को मणिपुर भेजने से कौन रोक रहा है? डब्ल्यूसीडी मंत्री अभी भी इस मामले पर चुप क्यों हैं? टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि वह अपनी 78 दिनों की चुप्पी तोड़ें और मणिपुर की जनता के साथ खड़े हों।
Jul 20 2023, 16:31