संसद में सोनिया गांधी के पास पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जानें दोनों नेताओं में क्या-क्या हुई बात
#pm_modi_and_sonia_gandhi_meeting_in_parliament
संसद के मॉनसून सत्र में आज पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कुछ बातचीत भी हुई। पीएम मोदी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का हालचाल जाना।बताया जा रहा है कि पीएम सोनिया की तबीयत के बारे में पूछ रहे थे, तब उन्होंने पीएम से मणिपुर पर ही सवाल कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन गुरुवार को लोकसभा कक्ष में थोड़ी देर बातचीत की। सदन की बैठक आरंभ होने से कुछ देर पहले मोदी ने सदन में सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों की दीर्घा की तरफ जाकर नेताओं का अभिवादन किया। जब वह विपक्ष की दीर्घा के पास के पहुंचे तो सोनिया गांधी के साथ उनकी थोड़ी देर बातचीत हुई।
पीएम और सोनिया गांधी के बीच इस बातचीत के बारे में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि ये एक प्रथागत मुलाकात थी। सत्र के पहले दिन पीएम सभी सांसदों का हाल पूछते हैं।अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से मणिपुर पर सदन में चर्चा की अपील की। कहा कि, मुझे लगता कि पीएम को उनसे ऐसे सवाल की उम्मीद नहीं थी। बकौल कांग्रेस सांसद चौधरी पीएम मोदी इससे अचंभित हो गए और बोले ठीक है, मैं देखूंगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे पूरे देश का अपमान हुआ है। संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा, ‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है, इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है।
Jul 20 2023, 15:59