हजारीबाग: उपायुक्त ने किया डीएमएफटी मद से जिला पुस्तकालय के जीर्णोधार कार्य का निरीक्षण
हजारीबाग: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए हजारीबाग जिला पुस्तकालय का डीएमएफटी मद से जीर्णोधार का कार्य जोर शोर से प्रगति पर है।
आज 19 जुलाई को उपायुक्त नैंसी सहाय ने पुस्तकालय के निर्माण कार्य का जायज़ा लेने कार्य स्थल पर पहुंची। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा भी मौजुद रही। उपायुक्त ने निरिक्षण के दौरान पूरे परिसर का बारीकी से मुआयना किया। जिला परिषद के द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य को उपायुक्त ने गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में बताया कि यह पुस्तकालय सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा। पुस्तकालय का आधुनिकीकरण से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओ को इसका लाभ मिलेगा।
इस पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का समावेश होगा। साथ ही बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जेनरेटर, वाटर प्यूरीफायर,शौचालय, कम्प्यूटर, ई लाइब्रेरी, अग्निशमन आदि की व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि यह पुस्तकालय आमजनों के लिए 15 अगस्त से उपलब्ध होगा इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश जिला परिषद को दे दिए गए है।
Jul 20 2023, 12:39