आज से शुरू हो रहा है संसद का मानसून सत्र, मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हंगामे के आसार
#parliament_monsoon_session
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र काफी हंगामेदार रहने की आशंका है। विपक्ष मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी चाहता है। ऑल पार्टी मीट में विपक्षी दलों ने पहले ही साफ कर दिया है। वे दो महीने से जारी हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने "मणिपुर में चल रहे जातीय संघर्ष" पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके अलावा एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।वहीं, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मणिपुर हिंसा के मामले में नियम 267 के तहत मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए संसद में नोटिस दिया है।
सीपीआई सांसद बिनॉय विसवम ने भी मणिपुर हिंसा के मामले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है। इस नोटिस के तहत राज्यसभा की दिन की अन्य कार्रवाई रोककर मणिपुर मामले पर प्राथमिकता से चर्चा की जाएगी।
बता दें कि इस सत्र के दौरान 31 विधेयक पेश किए जाएंगे। संसद में लाए जाने वाले कुल विधेयकों में दिल्ली में ब्यूरोक्रेसी पर कंट्रोल को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (संशोधन) अध्यादेश, 2023 भी शामिल है।
सत्र शुरू होने के पहले बुधवार को केंद्र ने सर्वदलीय बैठक की। बैठक में सरकारी की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शामिल हुए। विपक्षी दलों की ओर से कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया। मीटिंग के दौरान कांग्रेस, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की बीजू जनता दल सहित विभिन्न पार्टियों ने देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की मांग की।
Jul 20 2023, 10:23