गिरिडीह: मुख्यमंत्री ने किया 800 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का किया वितरण
गिरिडीह:सीएम हेमंत सोरेन ने आज गिरिडीह के डुमरी में 800 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण किया।
जिले में डुमरी अनुमंडल अंतर्गत डुमरी प्रखंड के केबी ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस, महिला समूह,आंगन बाड़ी आदि की महिलाओं सहित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों,झामुमो कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की भारी भीड़ रही।मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में पहुंचे।जबकि डुमरी विधानसभा के पूर्व विधायक दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रही।
वहीं अन्य अतिथियों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल अंसारी,गांडेय विधायक डॉ सरफराज अहमद,बगोदर विधायक विनोद सिंह,योगेंद्र महतो, गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा,डीडीसी शशि भूषण मेहरा, एसपी अमित रेनू,एसडीएम डुमरी प्रेमलता मुर्मू,बीडीओ सोमनाथ बंकिरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि कुल 800 करोड़ रुपए की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शिलान्यास,उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है।कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जिसने कोरोना काल में अपने झारखंडी भाईयों को जो कई महानगरों और विदेशों में फंसे थे,उन्हे ढो ढो कर
लाने का कार्य किया है।
मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री हफीजुल हसन, बेबी देवी, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद सिंह के साथ सचिव विनय चोबे ने परिसंपति वितरण सह योजनाओं का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कई लाभुको को कृषि उपकरण और अन्य विभाग के उपकरण वितरण कर परिसंपति वितरण सह उद्घाटन समारोह का औपचारिक शुरुवात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व जगरनाथ महतो के लिए वीर अमर स्व जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्व जगरनाथ महतो के लिए वीर अमर स्व जगरनाथ महतो अमर रहे के नारे लगवाते हुए कहा कि स्व जगरनाथ महतो इलाके के वीर नेता थे, उनके निधन से न सिर्फ पार्टी को क्षति हुई बल्कि डुमरी विधानसभा के लिए भी भारी क्षति हुई।
Jul 19 2023, 21:33