*दुकान के सामान का बकाया पैसा और मजदूरी मांगने पर बकायेदार दे रहा है धमकी*
संतकबीरनगर। फरियादी प्रेमचंदचौधरी पुत्र स्वर्गीय सजन लाल चौधरी की नवीन मंडी स्थल की दक्षिण दिशा में न्यू दिल्ली यस यस वर्क के नाम से दुकान है। जिस का संचालन वह स्वयं करता है उन्होंने अपने दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मैलानी निवासी राजू सिंह द्वारा मुझसे कुल ₹234927 का कार्य कराया गया।
जिसका भुगतान तारीख 6 अगस्त 2021 को 50,000 C एडवांस तौर पर और 5 अगस्त को 25000 और सितम्बर 30 C 2021 में 19999 रुपए और 13 अक्टूबर 2021 को 55000 फिर 1 नवम्बर माह2021 मे 20000 रुपए मुझे ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया मेरे खाते में जो की कुल राशि एडवांस तौर पर 170000 का भुगतान मिल चुका है और शेष बकाया 64927 प्रेम रुपए मांगने पर राजेश सिंह द्वारा कई बार धमकी दी गई और दि पैसा ना देने के लिए कहा गया।
जिसके लिए 5062023 को मैंने मैं आनलाइन शिकायत किया लेकिन इस मामले को उ नि राम दुलारे क यादव थाना कोतवाली संत कबीर नगर निरीक्षण दिनांक 10 जुन 2023 निरीक्षण कर शिकायतकर्ता का बयान की विपक्षी के घर पर ₹234000 का काम किया गया जिसमें विपक्षी द्वारा ₹170000 दिए गए हैं शेष पैसा विपक्षी उपरोक्त से आनाकानी करता है तथा बार-बार धमकी देता है इस बयान को लगाते हुए उन्होंने इस मामले को निस्तारित कर दिया जो कि दोनों पक्षों को सामने बुला करके सत्य की जांच करके इस मामले का निस्तारण करना चाहिए था।
अतः मैं उनके द्वारा इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हूं। इस मामले का सही जांच कर और मुझे बकाया राशि प्राप्त कराने की कृपा करें अन्यथा यह मामला सिर्फ कागजों में ही निस्तारित किया जा रहा है और पीड़ित को कोई भी सहायता नहीं मिल पा रही है इस मामले से संबंधित सभी दस्तावेज को संलग्न कर श्रम विभाग में प्रार्थना पत्र देकर अपने बकाए पैसे का भुगतान करने की मांग किया।
Jul 19 2023, 16:18