सीमा हैदर का एक और सच आया सामने, मेकओवर में पेशेवर की ली मदद, जांच एजेंसियों को तीसरे शख्स की तलाश
#seema_haider_case
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर और भारत के सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में बनी हुई है। सीमा हैदर पर लगातार पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। एटीएस पिछले दो दिनों से सीमा से पूछताछ कर रही है। वहीं अब एटीएस और जांच एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जिसके बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।
सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है कि सीमा सचिन के साथ किसी तीसरे शख्स की मदद से भारतीय सीमा में दाखिल हुई। खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक भारतीय सीमा में दाखिल होने के दौरान सीमा ने बकायदा अपना ड्रेसअप इस तरीके से किया था कि वह ग्रामीण भारतीय महिला लगे, ना की बाहर के देश की महिला और इस मेकअप में पेशेवर लोगों की मदद ली गई थी। सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उसने अपने बच्चों को भी इसी तरह से तैयार किया था।
जांच एजेंसियों के मुताबिक ऐसा ही तरीका ह्यूमन ट्रैफिकिंग यानि घरेलू सहायिका या जिस्मफरोशी रैकेट में शामिल महिलाएं भारत-नेपाल सीमा पार करने में इस्तेमाल करती हैं। ये भी दावा किया जा रहा कि जिस धाराप्रवाह भाषा में सीमा लगातार बात कर रही है, ऐसी ट्रेनिंग नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी हैंडलर उन महिलाओं को देते हैं, जिनको नेपाल बार्डर पार कराकर भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भेजा जाता है।
बता दें कि सीमा हैदर जांच एजेंसियों के निशाने पर है। यूपी एटीएस ने सीमा हैदर से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की है। करीब 15 घंटे तक सीमा हैदर से पूछताछ की गई है। हालांकि जांच एजेंसी उसके जवाबों से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। पूछताछ के दौरान सीमा द्वारा बताए गए एंट्री वाले सीमाओं के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। लेकिन जांच एजेंसी को कुछ भी नहीं मिला।
Jul 19 2023, 15:56