गठबंधन के नए नाम ‘INDIA’ से नीतीश नाखुश ! बीजेपी को चुनौती देने से पहले कहीं आपसी चुनौतियों में ना घिर जाए विपक्ष
#nitish_kumar_objected_to_oppositions_alliance_name_india
2024 लोकसभा चुनाव के लिए एकता कायम करने की जद्दोजहद में 26 विपक्षी दल बेंगलुरु में एक मंच पर दिखे।26 विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए 2024 में 'इंडिया' दांव चला। साफ हो गया है कि भाजपा की अगुआई वाले एनडीए को विपक्षी दलों का INDIA(इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) चुनौती देगा। हालांकि, बीजेपी को चुनौती देने से पहले आपस में ही चुनौती बढ़ती दिख रही है। जी हां, बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक के बाद नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें सामने आ रही है।खबर है कि नीतीश कुमार गठबंधन के नए नाम से भी खुश नहीं हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार को विपक्ष के गंठबंधन के नए नाम 'INDIA' से ऐतराज है।
विपक्ष को साथ लाने की पहली बड़ी पहल करने वाले नीतीश कुमार की नाराज बेंगलुरू बैठक के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखी गए। मंगलवार को बेंगलुरु विपक्ष की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार और लालू यादव मौजूद नहीं थे। नीतीश कुमार, लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव बैठक के कुछ देर बाद पटना के लिए रवाना हो गए। पटना एयरपोर्ट पर भी उन्होंने मीडिया से बात नहीं की। वे सीएम की कार में बैठे और फिर उन्होंने लालू-तेजस्वी को घर छोड़ा और अपने घर को निकल गए।
नाम को लेकर नाराजगी!
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखे जाने पर आपत्ति जताई है। सूत्रों ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते थे कि विपक्षी गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखा जाए क्योंकि इसमें ‘NDA’ अक्षर है।कहा जा रहा कि जब गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने का फैसला लिया जा रहा था तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि INDIA नाम में NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नाम के शब्द भी शामिल हैं, जो सही नहीं है। हालांकि, जब सभी दलों ने इंडिया नाम पर अपनी हामी भर दी तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा।
वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि बैठक के दौरन जब नीतीश ने नए नाम पर आपत्ति दर्ज की, इसी दौरान किसी ने नीतीश कुमार को मोबाइल पर दिखाया कि एक सांसद ने तो इंडिया नाम ट्वीट भी कर दिया है।नीतीश कुमार बोले अब जब नाम की बात बाहर तक जा चुकी है और आप लोग तय कर चुके हैं तो फिर वही सही।
विपक्ष के केंद्र में कांग्रेस को आता देख नीतीश हुए नाराज!
नीतीश गठबंधन के नाम से तो नाराज थे ह।अब पता चला कि वह गठबंधन के संयोजक बनना चाहते हैं, जिसपर अगली मीटिंग में फैसले होना है।दरअसल, विपक्ष को साथ लाने की पहली बड़ी पहल नीतीश ने की थी। उनके ही प्रयास से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का पहला जुटान पटना में 23 जून को हुआ। इसे नीतीश की बड़ी सफलता मानी गई। इसी वजह से माना गया कि नीतीश कुमार को विपक्ष बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है।जिसमें संयोजक का पद भी शामिल है।लेकिन अब सोनिया गांधी की सक्रियता से नीतीश के बदले विपक्ष के केंद्र में कांग्रेस आ गई।
Jul 19 2023, 14:07