पाकिस्तान आर्मी में चाचा-भाई, खुद सोशल मीडिया पर भारतीय सेना से जुड़े लोगों को भेजा रिक्वेस्ट, सीमा हैदर से जुड़े कई और सनसनीखेज खुलासे
#pakistani_woman_seema_haider
भारतीय युवक सचिन के प्यार में सरहद पारकर अवैध तरीके से पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर मुश्किलों में घिरती जा रही है।सीमा हैदर ने तीन देशों की सरहद पार कर 13 मई को भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की थी।बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा आने से पहले वह पाकिस्तान से दुबई गई फिर वहां से नेपाल आई। इसके बाद नेपाल से अवैध रूप से भारत की सीमा में घुसपैठ की। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के कस्बा रबूपुरा में आकर रहने लगी। सीमा पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगातार लगता रहा है।
सीमा हैदर का भाई और चाचा पाकिस्तान आर्मी में
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर यूपी पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो और यूपी एटीएस के लिए एक पहेली बनी हुई है। हर दिन सीमा हैदर से जुड़े चौंकाने वाले राज खुल रहे हैं।नए खुलासे के मुताबिक पता चला है कि सीमा हैदर का भाई और चाचा पाकिस्तान आर्मी में हैं।सीमा हैदर के पहले पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने दावा किया है कि सीमा का भाई पाकिस्तान आर्मी में है।उसका नाम आसिफ है और फिलहाल आसिफ ने नौकरी छोड़ दी है।वहीं गुलाम हैदर ने ये भी बताया कि सीमा का चाचा गुलाम अकबर इस्लामाबाद में है और आर्मी में किसी बड़े पद पर है। हालांकि, बताया जा रहा है कि एटीएस की पूछताछ में सीमा हैदर अपने बयान से भी पलट रही है। पाकिस्तानी आर्मी में भाई के होने के सवाल पर चुप्पी साध रही है।
भारतीय सेना से जुड़े लोगों को भेजी फ्रेंड रिक्वेस्ट
इधर, यूपी एटीएस सीमा हैदर के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगो को सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उनमें से कुछ लोगों के भारतीय सेना से जुड़े होने की बात सामने आई है। इसकी भी जांच की जा रही है।उनके प्रोफाइल को भी चेक किया जा रहा कि क्या वे लोग सेना से जुड़े थे या सिर्फ प्रोफाइल फोटो सेना वाला लगा रखा था
भारत में एंट्री के दावे की वेरीफाई नहीं हो पा रही
सीमा हैदर मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में अब तक थर्ड नेशन सिटीजन के मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। भारत-नेपाल सीमा पर इन्हीं दोनों जगहों से सीमा हैदर और सचिन द्वारा भारत में एंट्री का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद यहां मौजूद रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है और फिलहाल इनके द्वारा दी गई जानकारी वेरीफाई नहीं हो पा रही है। पूछताछ में सचिन और सीमा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसियां 1850 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा के सारे बस रूट पर 13 मई को गुजरने वाली बसों के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की।
सचिन से पहले भी कई भारतीयों के संपर्क में थी
सीमा हैदर से पूछताछ में लगातार हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सचिन पहला हिंदुस्तानी युवक नहीं है जिससे वह पब-जी के जरिए मिली। उससे पहले भी सीमा हैदर भारत के कई युवकों से संपर्क कर चुकी थी। सोचने पर मजबूर करने वाली बात है वो ये कि सभी युवक दिल्ली-एनसीआर के थे।
पब्जी खेलने के दौरान हुआ प्रेम
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। छह जुलाई को सूचना पर पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था। डेढ़ महीने तक सीमा अवैध तरीके से रबूपुरा में रही और स्थानीय एजेंसी को भनक तक नहीं लगी।
Jul 19 2023, 11:54