रांची एयरपोर्ट पर एनआरआई महिला यात्री के पास मिला जिंदा गोली बरामद
रांची एयरपोर्ट पर एक एनआरआई महिला यात्री के पास से जिंदा गोली बरामद होते ही एयरपोर्ट पर खलबली मच गई। उस महिला का नाम एलिजाबेथ एल पीटर बताया जा रहा है।
एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश करने के दौरान सीआईएसएफ ने महिला यात्री के पास से गोली बरामद की है। इसके पास से गोली बरामद होने के बाद सीआईएसएफ की ओर से एयरपोर्ट थाने को की सूचना दी गयी। जिसके बाद से थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला का पासपोर्ट जब्त कर लिया है। फिलहाल थाने में पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त महिला का नाम एलिजाबेथ एल पीटर है।
वह अमेरिकी मूल की है। जमशेदपुर में रहती है। उसने रांची से दिल्ली के लिए एयर एशिया की फ्लाइट में टिकट बुक कराया था। जब वह प्लेन बोर्ड करने के लिए आयी तब जांच के दौरान उसके पास से 40 बोर की गोली जब्त की गयी।
फिलहाल एयरपोर्ट थाना में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने पूछा कि आखिर उनके पास से बरामद पिस्टल की एक गोली कहां से मिली तो उस महिला ने बताया कि उसे यह रास्ते में पड़ा मिला था, जिसको लेकर वह यात्रा करने एयरपोर्ट पहुंची थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
Jul 18 2023, 22:28