गिरिडीह:6 नाबालिग बच्चों को जालंधर ले जा रहे तस्कर को चाइल्ड लाइन टीम ने दबोचा,किया पुलिस के हवाले
गिरिडीह:- पुलिस और चाइल्डलाइन की सख्ती के बावजूद बाल तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों से 6 बच्चों को जालंधर ले जा रहे एक बाल तस्कर को तिसरी चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चों के साथ दबोचकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
इस प्रकार जिले के तिसरी में फिर एक बार फिर मानव तस्करी का मामला सामने आया है। आरोपित बाल तस्कर तिसरी थाना क्षेत्र के चन्दौरी गांव का रहने वाला बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार चन्दौरी निवासी युवक सुजीत द्वारा 6 नाबालिग बच्चों को पंजाब के जालंधर में चॉकलेट फैक्ट्री में काम करवाने के लिए ले जाया जा रहा था।
इस मामले की सूचना चाइल्ड लाइन की टीम को मिलते ही वह सक्रिय हो गई और टीम द्वारा तिसरी से उक्त सभी बच्चों का रेस्क्यू कर लिया। जिसमें से सभी बच्चें नाबालिग बताए जा रहे हैं।
वहीं डुप्लीकेट प्रमाणपत्र में इन बच्चों की उम्र को बढ़ाकर ले जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिसिया तहकीकात में ये सारी चीजें साफ हो पाएगी।
बताया जाता है कि तस्कर द्वारा इन बच्चों के अभिभावकों से काम के एवज में प्रति बच्चा चंद हजार रुपए प्रति माह देने की बात की गई थी।
चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि इन बच्चों के साथ पता नहीं क्या होता, शुक्र है कि समय रहते बच्चों को बाल श्रम के दलदल में फंसने से पहले ही रेस्क्यू कर लिया गया।
इधर तिसरी पुलिस चाइल्ड लाइन के लिखित आवेदन पर बाल तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई थी।साथ ही छहों नाबालिग बच्चों के संबंध में आगे की कारवाई की जा रही थी।
Jul 18 2023, 19:50