*जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराएं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सभी जरूरी मशीनें हो चुस्त-दुरुस्त*
बलरामपुर। जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,आयुष्मान भारत, एंबुलेंस की स्थिति, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।
जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को विशेष चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी उपकरण अच्छी हालत में हो एवं संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाए।एचएसएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की होने वाले जांच के लिए उपकरण की कमी या ना होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर बने इनटाइटल फंड से तत्काल जरूरी उपकरण खरीद किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं आम जनमानस तक पहुंच के लिए एएनएम एवं आशाओं का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण है। आवश्यक है कि एएनएम एवं आशा बहुओं की विभिन्न योजनाओं में काम के आधार पर परफॉर्मेंस चेक किया जाए तथा अच्छे काम एवं खराब काम करने वाली एएनएम एवं आशाओं को चिन्हित किया जाए।
जिला चिकित्सालयों में परिवार नियोजन की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की एवं सुधार लाने का कड़ा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने एंबुलेंस की स्थिति चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से में सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध हो एवं संचालित हों यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों से बेहतर समन्वय रखें, विशेषकर की ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संबंधित खंड विकास अधिकारी से बेहतर समन्वय रखते हुए स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंचाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर सीएमओ डॉ बी पी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी, डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक उपांत डोगरे, यूनिसेफ की जिला समन्वयक शिखा श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Jul 18 2023, 18:03