/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz परसाबाद से गड़गी तक 20 फीट दूरी तक रास्ता की मांग को लेकर आंदोलन , साथ देने पहुंचे गौतम Hazaribagh
परसाबाद से गड़गी तक 20 फीट दूरी तक रास्ता की मांग को लेकर आंदोलन , साथ देने पहुंचे गौतम



हज़ारीबाग : युवा नेता गौतम ने बरकट्ठा विधानसभा के जयनगर प्रखंड के परसबाद में दर्जनों गांव का भ्रमण करते हुए आम लोगो की जनसमस्या को सुनते हुए गडगी में आंदोलन का साथ दिए।सैकड़ो लोगों के सामने गौतम ने आंदोलन को धार देने की सहमति बनाई।

गौतम ने कहा कि रेलवे विभाग 15 वर्षो से जमीन अधिग्रहण क्यों नही किया।जब लोगो का मकान बन गया तो तोड़कर चारो ओर चहारदीवारी कर रहा,ये घोर अन्याय है।गौतम ने कहा की यह मामला केंद्र सरकार के अंतर्गत आता।अगर वर्तमान सांसद इस जन्मूद्दे को समाधान नही करती तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाय।जितना दिन आंदोलन चलेगा हम बढ़ चढ़ कर सहयोग करेंगे।

मौके पर पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम,अरविंद कुमार बरनवाल, विकास साव,राहुल यादव,भीम दास,इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण रैय्यत मौजूद थे।

हज़ारीबाग: उपायुक्त द्वारा समाहरणालय परिसर में किया गया पौधा रोपण,उन्हने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए यह है जरूरी

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय द्वारा समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमियो के संगठन मेरी धरती, मेरी जिम्मेदारी समूह के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ, सनातन संस्कृति से वृक्षारोपण किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा पूरी सृष्टि प्रकृति और पर्यावरण पर निर्भर है जिस हवा,पानी,खाद की जरूरत होती है वह प्रकृति की देन है। इनके बिना सृष्टि और किसी जीव की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

इस अवसर पर उन्होंने नये समाहरणालय परिसर में कल्पतरु के पौधे लगाकर आम जनों को प्रकृति के प्रति प्रेम और उनके प्रति सुरक्षा रवैया अपनाने की अपील की।

साथ ही उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे छोटे लेकिन महत्वपूर्ण प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सकते हैं। अगर प्रकृति सुरक्षित होगी तो मानव जीवन भी सुरक्षित होगा।  

इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना तथा वित्त विभाग पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौरसिया ने मौलश्री के पौधे लगाए।गौरतलब है कि जुलाई माह में मेरी धरती, मेरी जिम्मेदारी प्राकृतिक प्रेमी समूह के सौजन्य से समाहरणालय परिसर में अब तक कुल 62 पौधारोपण किया गया। जिसमें बरगद, कदम, मौलश्री, कल्पतरु, नीम, करंज, कटहल, आम, बेल, पुत्रजीवा, चन्दन, चलता, पीपल आदि के पौधे पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त, एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा लगाए गए हैं। 

प्रकृति प्रेमी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सभी पौधों का ट्री गार्ड के माध्यम से पौधों की सुरक्षा की जाएगी। साल के 365 दिन समूह के द्वारा पौधों की देखभाल भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि, आजादी के अमृत महोत्सव में जनसहयोग से 265 पौधे लगाए गए हैं। मटवारी तलाब में 16, झील नवम्बर 04 में 55, शहीद स्मारक में 12, डिस्ट्रिक मोड़ से नया समाहरणालय तक 107 पौधे लगाए गए हैं।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन के दुसरी सोमवारी पर दूध,बेलपत्र का किया गया वितरण।


हज़ारीबाग: शहर के बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर के समक्ष में हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सावन महीने के दुसरी सोमवारी के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच दूध का वितरण किया गया साथ मे बेलपत्र का भी वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम पिछले दो वर्षों से सावन के महीने में किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के बीच बाबा का जयकारा लगता रहा । सभी श्रद्धालुगण बम बम भोले, ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों के बीच दूध, बेलपत्र प्राप्त कर रहे थे। वहीं तमाम श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद अपनी विभिन्न प्रकार की तस्वीरें खींचने में अति उत्साहित नजर आ रहे थे। वही वितरण कार्यक्रम के दौरान हम सबों का हौसला अफजाई करने के लिए शहर के कई समाजसेवी बंधु स्टॉल पर पहुंचकर सदस्यों का हौसला अफजाई किया इसी क्रम में समाजसेवी मनोज नारायण भगत ने कहा कि सामाजिक सेवा में एक मिसाल पेश कर रहा है हजारीबाग यूथ विंग जो पिछले कई वर्षों से शहर वासियों को अपनी सेवा निस्वार्थ भाव से दे रहा है टीम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।

वही मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने सावन की दूसरी सोमवारी की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा समस्त शिव भक्तों पर बनी रहे। हमारी टीम सामाजिक कार्य के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करती है। साथ ही कहा की हमारी टीम के द्वारा इस वर्ष के आठों सोमवारी पर श्रद्धालुओं के बीच सेवा प्रदान की जाएगी।

वही सचिव संजय कुमार ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा करीब 30 लीटर से अधिक दूध श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया है साथ ही श्रद्धालुओं को बेलपत्र दिया गया। सभी श्रद्धालु गण उत्साह से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे थे।

झारखंड स्टेट जूनियर सब जूनियर चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को तैराकी संघ के द्वारा किया गया सम्मानित।

  


शिक्षा के साथ खेल के प्रति शहर के युवक काफी प्रोत्साहित नजर आ रहे हैं इसी क्रम रांची में आयोजित तैराकी कार्यक्रम में हजारीबाग के कई युवक सम्मिलित हुए और हजारीबाग का परचम लहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। 

 21 मेडल जीते है साथ ही ग्रुप 2 में हजारीबाग टीम को उपविजेता भी घोषित किया गया था । इस उपलब्धि पर हजारीबाग जिला तैराकी संघ के के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 जिसमें बतौर अतिथि के रूप में शहर के युवा समाजसेवी सह अध्यक्ष हर्ष अजमेरा एवं उपाध्यक्ष विकाश कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही सभी ने खिलाड़ियों को टी-शर्ट एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया है।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों के नाम निश्चय कुमार, आयुष आदर्श, पीयूष राणा, रूपम राज, गु्प्ता श्रीयांशु कुमार, अमित कुमार, कुमार नीतीश, कुमार निधिश विवेक राज,एकलव्य वर्मा, सोबिर पाल,शिवमकार कुमार,अक्षय मिश्रा शौर्य कुमार आरव राज, अयान गोप शामिल है। टीम के साथ मे कोच मनु कुमार राणा ,गौरव कुमार टीम मैनेजर कौशल कुमार सह मैनेजर सत्यम कुमार टेक्निकल ऑफिशियल गणपति राम को भी सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सचिव डा प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में 22 सदस्यों की टीम रांची गई थी।

मौके पर हर्ष अजमेरा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी ने हजारीबाग शहर का नाम रोशन किया है। इसी तरह आप शहर तथा राज्य का नाम रोशन करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल में जीत हासिल करें। हम सब आपके साथ सदैव खड़े हैं।

मौके पर विकास कुमार ने कहा कि इन तैराकों को अच्छे कोच के द्वारा स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई जाएगी।

 मौके पर अध्यक्ष हर्ष अजमेरा ,उपाध्यक्ष विकास कुमार सचिव डॉक्टर प्रहलाद सिंह, सह-सचिव मनु कुमार राणा, गणपति राम, रवि सिंह, राज कुमार शानू, बेंजामिन बरोई, रविंद्र कुमार,धर्मेंद्र साहू, रूपेंद्र कुमार,सीताराम साव मौजूद रहे।

हजारीबाग: उपायुक्त ने प्रेसवार्ता आयोजित कर सभी विभागों के इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों व उपलब्धियों की दी विस्तृत जानकारी


हजारीबाग उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मासिक प्रेसवार्ता में उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी विभागो के द्वारा जारी इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्यों व उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रेस/मीडिया को दी।

उन्होंने सरकार के महत्त्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए अब तक के प्रगति प्रतिवेतन को मीडिया से साझा की।

प्रेसवार्ता में उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता राकेश रोशन, प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा व डीपीआरओ पंचानन उरांव मौजूद थे।

उपायुक्त ने एजेंडावार ग्रामीण विकास विभाग,आपूर्ति विभाग,डीएमएफटी,समाज कल्याण, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, राजस्व, नगर निगम, विद्युत,जिला खनन,जिला परिवहन,खेल विभाग, सहायक आयुक्त उत्पाद,कृषि प्रौद्योगिकी, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस, पशुपालन विभाग, निर्वाचन शाखा, जिला पंचायत राज, उप श्रम आयुक्त, ई गवर्नेंस और वर्तमान में चल रहे विभिन्न जन जागरुकता अभियान मसलन जन्म मृत्यु निबंधन, मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान एवं जन जागरूकता अभियान आदि विषयों पर चल रहे कार्यों की जानकारी दी।

हज़ारीबाग: समाज मे बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए गौतम को मिला सम्मान


हज़ारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा के भावी प्रत्यासी सह झारखंड में विभिन्न मुद्दों पर आन्दोलन के जरिये न्याय दिलाने के नाम से प्रसिद्ध आंदोलनकारी युवा नेता गौतम कुमार को हज़ारीबाग होटल AK इंटरनेशनल में DAVIET institute ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर के द्वारा साल व गुलाब फूल देकर सम्मानित किए।

गौतम कुमार बताते है कि शिक्षण संस्थान से हमारा पुराना रिश्ता रहा है।2007 से 2016 तक कई हज़ार बच्चो को निम्न शिक्षा के साथ साथ उच्च शिक्षा हज़ारीबाग में प्रदान किये। बायोटेक की शिक्षा प्राप्त किये हुए गौतम कुमार के कई बच्चे आज के समय मे डॉ० व इंजीनयर है।वे बोले कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करना मेरा अग्रणी उद्देश्य रहा है। अपने पूर्व हज़ारीबाग शिक्षकों साथियों में श्रीकांत मैथमेटिक्स क्लासेस,डीनकि फिजिक्स क्लासेस,पाणिनी आईएएस अकैडमी, एबीसी बायोलॉजी क्लासेस, गुरुकुल कोचिंग क्लास ,सहित सैकड़ों शिक्षाविद व सामाजिक व्यक्तियों को भी सम्मान मिला।

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के निबंधन हेतु प्रचार-प्रसार करने हेतु जन जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी


हज़ारीबाग: 14 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक जिले भर में चलने वाले जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के निबंधन हेतु शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं निबंधन से संबंधित विषय का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु आज उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा समाहरणालय परिसर से जन-जागरूकता रथ को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिविल सर्जन,डीआरसीएचओ उपस्थित थे।

यह जन जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को जन्म एवं मृत्यु के निबंधन हेतु जागरूक करने का कार्य करेगा।

झारखण्ड राज्य में जन्म-मृत्यु निबंधन का स्तर वर्तमान में संतोषजनक नहीं है। सरकार द्वारा निबंधन को शत-प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके निमित्त दिनांक 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक राज्य में जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर कोविड- 19 अवधि के दौरान छुटे हुए एवं अन्य छुटे हुए मामलों के शत-प्रतिशत निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान जन-जागरूकता हेतु एवं आम जनों में जन्म - मृत्यु की घटना के निबंधन के महत्व को समझाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

सदर अस्पताल परिसर में डीएमएफटी मद से बने पलाश आजीविका दीदी कैफे का उपायुक्त ने किया उद्घाटन

रियायती दर पर मिलेगा लोगों को शुद्ध भोजन: उपायुक्त

हज़ारीबाग: सदर अस्पताल परिसर में आमलोगो की सुविधा के लिए बने नवनिर्मित पलाश आजीविका दीदी कैफे का आज 14 जुलाई को उपायुक्त नैंसी सहाय ने विधिवत उद्घाटन किया।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा भी मौजूद थीं।

उपायुक्त ने उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह कैफे डीएमएफटी मद से बना है जिसका संचालन जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों के द्वारा किया जायेगा। इस कैंटीन के खुल जाने से सदर अस्पताल में इलाज हेतू आए मरीजों, उनके परिजनों तथा आम नागरिकों को रियायती दर पर शुद्ध भोजन व पेयजल उपलब्ध होगा।

 इस कैफे में एकसाथ करीब पचास लोगों को बैठने की व्यवस्था है। 

सुदूर क्षेत्रों से आए मरीजों व उनके परिजनो को कम दर पर भोजन उपलब्ध कर उन्हें आर्थिक राहत देने का प्रयास है।

मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बताया कि इस कैंटीन का निर्माण डीएमएफटी मद से जिला परिषद् द्वारा किया गया है। इस कैफे में हर बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। साफ सफाई के साथ साथ शुद्ध भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में डीपीएम शान्ति मार्डी व अन्य मौजूद थे।

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का भी उपायुक्त ने किया निरिक्षण

उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर में संचालित ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड बैंक पहुंचकर ब्लड की उपलब्धता के साथ साथ अन्य निर्माण संबंधी मामलों की जानकारी ली। ब्लड बैंक भवन तीन मंजिला होने के कारण लिफ्ट संचालन के तकनीकी खामियों को यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने मौके पर मौजुद जिला परिषद् अभियंता को अन्य निर्माण संबंधी जरूरतों का आकलन कर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

गीत नाट्य कार्ययोजना के तहत किया जा रहा है जन जागरूकता कार्यक्रम, प्रमंडलवासियों को दी जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी


उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आदेशानुसार हजारीबाग के विभिन्न कलादलों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से हजारीबाग प्रखंड (इचाक, कटकमसांडी, दारू, डांडी, कटकमदाग, टाटीझरिया एवं चुरचू) के सुदूरवर्ती पंचायतों में प्रचारात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। 

कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, राशन कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, सर्वजन पेंशन योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू करवाया गया।

झारखंड समाज विकास परिषद के कलाकारों द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी क्षेत्रीय भाषा के माध्यम से देने का प्रयास किया। नाटक मंडली ने नुक्कड़-नाटक कर ग्रामीणों को इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी बेटियां पढ़ें और बढ़ें इसके लिए राज्य सरकार आठवीं एवं दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली युवतियों को 2500 रूपये तो वही 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाली युवतियों को ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर एकमुश्त ₹20000 की अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

सुदूरवर्ती तथा ग्रामीण इलाकों में गंभीर बीमारी से पीड़ित होने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ-साथ उनके आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्हें अपना एवं परिवार का भरण- पोषण करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लोगों की इस समस्या को दूर करने हेतु कलादल मंडली ने सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से लोगों को बोल-चाल की भाषा में अवगत कराया और लाभ लेने हेतु नुक्कड़ नाट्य कर प्रेरित किया। 

सरकारी योजना से जुड़कर ग्रामीण अपनी जरूरतों को पूरी कर सके और राज्य में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ले सकें इसके लिए नुक्कड़ नाटक के पश्चात दल नेताओं द्वारा लोगों के बीच सरकारी योजना संबंधित पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण किया गया।

हज़ारीबाग़ ज़िला अंतर्गत सभी निक्षय मित्र उपायुक्त के हाथों हुए सम्मानित


टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में निक्षय मित्रों का योगदान उल्लेखनीय: उपायुक्त

उपायुक्त नैन्सी सहाय ने टीबी मरीजों की बेहतरी के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों को लेकर आज 13 जुलाई को नगर भवन में सभी निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बताते चले कि निक्षय मित्र “प्रधान मंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान “ के तहत टी बी के मरीज़ों को पोषण आहार उपलब्ध कराने हेतु 6 महीने तक गोद लेते है।

यक्ष्मा के मरीज़ों को पौष्टिक आहार प्रदान करने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उनको टी बी से मुक़ाबला करने में सहायता मिलती है।

टीबी के मरीजो को सहायता प्रदान करने के लिये ज़िला अन्तर्गत पंजीकृत निक्षय मित्रों को नगर भवन हज़ारीबाग़ में उपायुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि निक्षय मित्र टीबी मरीजों के लिए जो कार्य कर रहे है वह निश्चय ही उल्लेखनीय है साथ ही इस प्रकार के सहयोग से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को बल मिला है।

ये हुए सम्मानित

1.अडानी एंटरप्राइसेज लिमिटेड(बड़कागांव)

2. एनटीपीसी (पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट)

3. जिला परिवहन पदाधिकारी, हजारीबाग

4. सिविल सर्जन, हजारीबाग

5. बीडीओ,टाटीझरिया

6. बीडीओ,कटकमसांडी

7.सीओ, इचाक

8.ड्रग इंस्पेक्टर, हजारीबाग

9. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, विष्णुगढ़ व कटकमसांडी।

10. दृष्टि आई हॉस्पिटल

समेत कुल 92 निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त नैन्सी सहाय,प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीना,सिविल सर्जन डॉक्टर सरयू प्रसाद सिंह,ज़िला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर राजकिशोर जयसवाल, डीआरसीएचओ डॉ कपिल मुनि प्रसाद,ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक(यक्ष्मा) टीपू सुल्तान,अकाउंटेंट अणु पांडेय,डीईओ विवेक कुमार तथा एसटीएस दिव्या सिंह उपस्थित रहे ।