विपक्ष की बैठक के खिलाफ दिल्ली में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, 38 राजनीतिक दलों के हिस्सा लेने का दावा, तैयार होगा 2024 का रोडमैप
#nda_meeting
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों की बेंगलुरु में सियासी बैठक का आज दूसरा दिन है। वहीं, दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन होना है। बीजेपी का दावा है कि एनडीए की इस बैठक में 38 राजनीतिक दल शामिल होने वाले हैं।लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी दलों की बैठक में सियासी माहौल तैयार करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, एनडीए की बैठक में पुराने गठबंधन सहयोगियों को फिर से साथ लाने के प्रयास हो रहे हैं।
9 साल में हमारा ग्राफ बढ़ा-नड्डा
आज होने वाली बैठक से पहले बीजेपी के प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 9 साल में एनडीए का गठबंधन और भी ज्यादा मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि 9 साल में हमारा ग्राफ बढ़ा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाली एनडीए की बैठक में 38 दल हिस्सा लेंगे।
पीएम मोदी के मजबूत नेतृत्व की लोगों ने सराहना की-नड्डा
बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हमने पीएम मोदी का मजबूत नेतृत्व देखा है जिसकी कई लोगों ने सराहना की है। भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस भी बढ़ा है। पीएम ने कोविड-19 प्रबंधन में भी एक मिसाल कायम की है। इसके साथ ही पिछले 9 वर्षों में एनडीए सरकार द्वारा सुशासन का काम है और हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। अब तक 28 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थी (डीबीटी) को हस्तांतरित किए गए हैं।
यूपीए को बताया नेतृत्वहीन और नीतिहीन
वहीं, विपक्षी एकता पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष बिना दूल्हे की बारात है। उनके पास कोई नेता नहीं है। वह केवल भानुमती का कुनबा जोड़ रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए का गठबंधन भारत को मजबूत करने के लिए है, जबकि यूपीए नेतृत्वहीन और नीतिहीन है। यह फोटो खिंचवाने के अवसर के लिए अच्छा है।
Jul 18 2023, 11:40