बेंगलुरु में विपक्ष की बैठकःमोदी सरकार के खिलाफ महाजुटान का दूसरा दिन, तय होगी 2024 की रणनीति, शरद पवार भी पहुंचे
#opposition_meeting
विपक्ष पार्टियों की आज बेंगलुरु में अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक सुबह 11 बजे होनी है, जिसमें 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो सकते हैं। इससे पहले सोमवार को अधिकतर विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए थे। सोमवार शाम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं के लिए भोज का आयोजन किया था। शरद पवार इस भोज में शामिल नहीं हुए थे लेकिन वह आज की बैठक में शामिल होंगे।एनसीपी मुखिया शरद पवार बेंगलुरु पहुंच गए हैं।
सोमवार को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक की शुरुआत हो चुकी है। आज इस बैठक का दूसरा चरण है, जिसमें तमाम पार्टियों के नेता जुड़ेंगे।यहां आज 26 दल मिलकर एनडीए से मुकाबले का प्लान तैयार करेंगे। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कोई अहम फैसला लिया जा सकता है।
पहले दिन बैठक क बाद हुई डिनर पार्टी
बेंगलुरु में एक दिन पहले (17 जुलाई) को 26 विपक्षी दलों की हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कल की मीटिंग में तय हुआ कि तीन मुद्दों पर एक सब कमेटी बना लिया जाए। ये चीन चीजें हैं- साझा रणनीति, चुनाव प्रचार और सीटों के समझौते पर। तकरीबन पौने दो घंटे चली बैठक के बाद डिनर पार्टी में सभी नेता शामिल हुए। कल के डिनर में तय हुआ है कि विपक्ष की जल्द ही एक बड़ी रैली होगी।
किन मुद्दों पर होगी चर्चा
विपक्षी दलों की का बड़ी बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले की रणनीति तय की जाएगी। विपक्षी दलों की कोशिश होगी की लोकसभा सीटों पर साझा उम्मीदवार उतारने को लेकर सहमति बन सके। कोशिश की जा रही है कि अधिकतर लोकसभा सीटों पर इस फॉर्मूले को अपनाया जाए। इसके अलावा लोकसभा चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए कमेटी का गठन करना। एक एजेंडा सीटों से जुड़ा हुआ है, इसमें राज्यों के आधार पर सीट शेयरिंग के मामले पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा इस गठबंधन को क्या नया नाम दिया जा सकता है इस पर भी आज चर्चा होगी।
Jul 18 2023, 11:03