सड़क सुरक्षा को लेकर की गई बैठक आयोजित
आज दिनांक 17 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी- सह- अध्यक्ष , जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई ।
जिले भर में जनवरी से जून 2023 तक 272 सड़क दुर्घटना में मृत्यु 213 , घायल की संख्या 181
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को स्वर्णिम घंटा ( गोल्डन आवर) में चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले गुड सेमेरिटन को सम्मानित करने के साथ-साथ 5000 रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रभावी हिट एंड रन के मामलों में कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 101 , जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वीकृति के उपरांत जीआईसी को भुगतान हेतु भेजे गए आवेदनों की संख्या 81 ,अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा प्राप्त 8 , जांच हेतु अनुमंडल स्तर पर लंबित आवेदन 11, त्रुटि निराकरण हेतु आवेदन एक ।
ग्रामीण क्षेत्रों में बस पड़ाव/ यात्री सेड का निर्माण
प्रथम चरण में लक्ष्य 23, कार्य प्रारंभ 21, पूर्ण 21, द्वितीय चरण में लक्ष्य 29 ,कार्य प्रारंभ 14 , पूर्ण 8 , तृतीय चरण में लक्ष्य 20, कार्य प्रारंभ 11, पूर्ण 04
नाबालिक वाहन चालकों के द्वारा वाहन का परिचालन करने पर मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 199 (परिवर्तित 199a एवं 199 बी) के तहत ₹25000 अर्थदंड एवं 3 वर्ष का कैद एवं 12 माह की अवधि हेतु वाहन का निबंधन रद्द किया जाता है ।
नाबालिगों को मोटर वाहन चलाने की अनुमति नहीं है ,जिला परिवहन पदाधिकारी/ मोटरयान निरीक्षक/ प्रवर्तन अवर निरीक्षक/ यातायात प्रभारी/ सभी थानाध्यक्ष को नियमित रूप से नाबालिग वाहन चालकों का जांच करने का निर्देश दिया गया ।
Jul 17 2023, 17:11