IISER द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ उद्घाटन, विज्ञान गणित के नवीन कौशलों से परिचित हुए शिक्षक
मोतिहारी : भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का उद्घाटन श्री महावीर मध्य विद्यालय लुहटहां में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री हेमचंद्र एवं श्री नित्यम कुमार गौरव उपस्थित रहे। विज्ञान और गणित को केंद्र में रखकर 3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में पुणे से भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान के मोहम्मद तकी, कोमल गायकवाड, प्रेरणा यादव, स्वानंद एवं बिहार शिक्षा परियोजना पटना से सुमन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित होकर आए 60 शिक्षकों को गणित और विज्ञान पढ़ाने के कौशल के साथ-साथ नई तकनीक की जानकारी दी गई। जिला प्रशिक्षक कुंदन कुमार आर्य, सूची कुमारी, संगीता कुमारी एवं पम्मी कुमारी ने भी प्रशिक्षण में सहयोग किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने शिक्षकों को नई तकनीक से अपने आप को अद्यतन करते हुए जिज्ञासु बनने की अपील की। 3 दिनों तक चले कई सत्रों में मुख्य रूप से फोकस ग्रुप डिस्कशन, इंस्पायर माणक, जीव विज्ञान, रसायन एवं भौतिकी के संबंध में कई नवीन बातें बतलाई गई।
प्रशिक्षण में शामिल सभी 60 प्रतिभागियों को विज्ञान किट भेंट किया गया। जबकि समापन सत्र में डॉ सतीश कुमार साथी के संचालन में प्रशिक्षकों का सम्मान पूर्वक विदाई स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
Jul 17 2023, 16:03