गिरिडीह:डुमरी में आयोजित जदयू की आम सभा में प्रदेश महासचिव दीप नारायण सिंह पहुंचे
गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखंड के चेगड़ो पंचायत अंतर्गत खुरजियो ग्राम में गुरूवार को जदयू के बैनर तले स्थानीय समस्याओं,चेगरो हॉल्ट में टिकट बिक्रय की सुविधा उपलब्ध कराने, शौचालय तथा रोशनी की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर एक आमसभा आयोजित की गई। जिसमें जदयू युवा नेता बिरेन्द्र यादव के नेतृत्व में आसपास के दर्जनों महिला पुरूष उपस्थित हुए।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू प्रदेश महासचिव दीपनारायण सिंह उपस्थित थे।
जदयू प्रदेश महासचिव ने ग्रामीणों से कहा कि इस गांव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि गांव में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।गांव के विकास के लिए
ना तो निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ध्यान दिया और ना ही
प्रशासनिक अधिकारियों ने ध्यान दिया है, नतीजतन देश आजाद होने के इतने वर्ष बाद भी सड़क,बिजली एवं स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव है।कहा कि गांव की समस्या के समाधान में जदयू हरसंभव प्रयास करेगी।
वहीं ग्रामीणों ने जदयू नेता को बताया कि गांव में जो भी मूलभूत समस्याएं है वह तो है ही साथ ही धनबाद रेल मंडल अंतर्गत पारसनाथ और चौधरीबांध स्टेशन के बीच अवस्थित चेगरो हॉल्ट पोल संख्या 323 के समीप अंडरपास नहीं रहने से आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है और लोगों को मजबूरी में रेलवे ट्रैक पार कर एक दूसरे के छोर जाना पड़ता है जिसमें दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इस दौरान ग्रामीणों ने मांगों के समर्थन में एक पत्र
जदयू नेता को सौंपा। जिसमें चेगरो हॉल्ट में रेल टिकट काउंटर की सुविधा,शौचालय,पेयजल,रोशनी,पक्की सड़क आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग शामिल है,जदयू नेता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे रेलवे से संबंधित समस्याओं से डीआरएम को अवगत कराया जाएगा।
जदयू नेता ने कहा कि यदि रेल विभाग समस्याओं के समाधान में सार्थक पहल नहीं करेगी तो रेल चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगै।मौके पर झारखंडी यादव,पप्पू यादव,मोतीलाल यादव,टेकलाल यादव,निर्मल यादव,
विजय कुमार,नरेश यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Jul 15 2023, 20:48