/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, मोतिहारी के नेतृत्व में प्रखंड ढाका में महा कैंप का आयोजन Motihari
सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, मोतिहारी के नेतृत्व में प्रखंड ढाका में महा कैंप का आयोजन

   मोतिहारी: सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के नेतृत्व में प्रखंड ढाका में महा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक ढाका श्री पवन जयसवाल थे।

 उक्त कार्यक्रम में बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित निर्माण श्रमिकों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में एवं ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी विस्तृत जानकारी सत्य प्रकाश श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा दी गई।

 विभिन्न योजनाओं की विवरणी निम्न है- 1. मातृत्व लाभ- प्रथम दो प्रसवो के लिए 2. पितृत्व लाभ - श्रमिक की पत्नी निबंधित नहीं होने की स्थिति में श्रमिक के प्रथम दो संतानों के लिए दे लाभ 3. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता- निर्माण श्रमिकों के बच्चों के पढ़ाई के लिए सहायता दी जाती है! 4. नकद पुरस्कार - निबंधित निर्माण श्रमिक के दो संतानों को मैट्रिक या इंटर में प्रथम श्रेणी से पास होने के उपरांत लाभ भी जाती है! 5. विवाह के लिए वित्तीय सहायता- निबंधित निर्माण श्रमिकों के पुत्री के विवाह उपरांत इस योजना से लाभान्वित किया जाता है! 6. साइकिल क्रय योजना 7. औजार क्रय योजना 8. भवन मरम्मती अनुदान योजना- निबंधित निर्माण श्रमिक को उनके भवन की मरम्मती के लिए सहायता के रूप में राशि दी जाती है! 9. वार्षिक वस्त्र सहायता योजना- इस योजना अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को वस्त्र खरीदने के लिए प्रति वर्ष उनके खाते में राशि अंतरित की जाती है! 10. पेंशन योजना - निर्माण श्रमिक की उम्र 60 वर्ष हो जाने के उपरांत उनको प्रति माह ₹1000 की राशि पेंशन के रूप में दी जाती है! 11.परिवारिक पेंशन- पेंशन धारी की मृत्यु के पश्चात पेंशन धारी को प्राप्त राशि का 50% उनके आश्रित को पेंशन के रूप में दी जाती है! 12. विकलांगता पेंशन- निबंधित निर्माण श्रमिक को विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता पेंशन दी जाती है।

 13. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता - या सहायता निर्माण श्रमिक के मृत्यु के उपरांत उनके निकटतम आश्रित को दी जाती है! 14. मृत्यु लाभ - निर्माण श्रमिकों के मृत्यु उपरांत उनके निकटतम आश्रित को स्वाभाविक मृत्यु की स्थिति में दो लाख एवं दुर्घटना मृत्यु की स्थिति में ₹4 लाख का अनुदान दी जाती है! साथ ही 16 प्रकार की योजनाओं से आच्छादित होने वाले श्रमिकों को मम्मी चेक देकर उनके मनोबल को उत्साहित किया गया।

साथ ही श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी द्वारा बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना-2011 एवं बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना-2008 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

            

उक्त कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी सत्य प्रकाश, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, ढाका रामप्रकाश , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मोतिहारी सदर ज्योति सिंह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, कार्यालय कर्मी राकेश कुमार चौधरी, समाज आयोजक, लालबाबू राय, कार्यालय परिचारी, शेखर कुमार कार्यालय परिचारी, ढाका प्रखंड के मुखिया गण, ढाका प्रखंड के वार्ड सदस्य गण और हजारों की संख्या में श्रमिक गण उपस्थित थे।

404 महादलित टोलों में सामुदायिक शौचालय का किया गया निर्माण

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिलेभर में 404 महादलित टोलों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है ।

 प्रति सामुदायिक शौचालय की लागत ₹300000 है, जिसका रखरखाव पंचायत के द्वारा किया जा रहा है ।

 सामुदायिक शौचालय में तीन महिला एवम तीन पुरुष के लिए अलग अलग टॉयलेट, एक बाथरूम अलग अलग महिला पुरुष, दो यूरिनल, पानी की सुविधा उपलब्ध है।

अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मी


मोतिहारी : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं। वही संजय पासवान ने बताया कि हमारी मांगों में समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय के शिक्षिका और शिक्षकेतर कर्मियों के समान वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधा दिया जाए। तत्काल प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा निर्धारित वेतन का भुगतान अप्रैल 21 के प्रभाव से लागू किया जाए। साथ ही अप्रैल 21 से अब तक का अंतर वेतन का भुगतान किया जाए। 

कहा कि वेतन बढ़ोतरी का प्रस्ताव समग्र शिक्षा कार्यक्रम के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 22 में रखते हुए अनुमोदन हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया जाए। बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की कर्मियों के भाती राज्य का केजीबीवी कर्मियों की सेवा भी 65 वर्ष की आयु तक 18 के प्रभाव से विस्तारित कि जाए। कर्मियों के मृत्यु के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी एवं 4 लाख रुपया अनुग्रह अनुदान की राशि दी जाए। 

वार्डन के रिक्त पदों पर प्रभारी अंशकालिक शिक्षिका एवं अंशकालिक शिक्षिका के रिक्त पदों पर व्यवसायिक प्रशिक्षण अनुदेसीका को सामजित किया जाए। सभी कर्मियों की सेवा पुस्तिका संधारित की जाए। 

साथ ही बताया कि इस तरह से हम लोगों का 15 मांगे हैं अगर जब तक हम लोग की मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडो से आए 112 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर हुई सुनवाई


मोतिहारी : आज दिनांक 14 जुलाई 2023 को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 112 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग आदि उपस्थित थे ।

मोतिहारी में जन सुराज का कार्यकर्ता बैठक संपन्न, जिला संगठन प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से कही यह बात

मोतिहारी : जन सुराज के जिला संगठन प्रभारी अजय कुमार द्विवेदी ने जन सुराजी कार्यकर्ताओं से एक माह के अंदर वार्ड , बूथ, गांव, पंचायत, प्रखण्ड और अनुमंडल स्तर पर कमिटी गठित कर जिला कमिटी के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को उपलब्ध कराने का आह्वान किया। वे आज अस्पताल चौक स्थित जन सुराज के जिला कार्यालय में शिवहर एवं पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के पूर्वी चंपारण जिले से जुड़े सभी छः विधानसभा क्षेत्र के प्रखण्ड संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक वार्ड, बूथ, गांव, पंचायत, प्रखण्ड एवं अनुमंडल स्तरीय समर्पित कार्यकर्ताओं की कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उन्होंने कहा कि जन सुराज संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने, जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की सोंच को हर घर और हर जन तक पहुंचाने में हमारे नेता और कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और अब उसे सांगठनिक दृष्टि से मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि अगले एक माह के अन्दर जिले के सभी अनुमंडल अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों को उक्त कमिटी गठित कर जिला कमिटी को सुपुर्द करना सुनिश्चित करेंगे। 

श्री द्विवेदी ने कहा कि जो लोग प्रशांत किशोर की सोंच से जुड़े हुए हैं और जन सुराज के लिए समर्पित होकर काम करने को इच्छुक हैं उन्हें उनकी योग्यता और काबलियत के आधार पर संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी तथा जो लोग पदाधिकारी बन गए हैं और उनकी निष्ठा जन सुराज के प्रति नहीं है वैसे लोगों को संगठन से अलग किया जाएगा।‌ 

जिला संगठन प्रभारी श्री द्विवेदी ने साफ़ कहा है कि जो जन सुराज के भी पदाधिकारी बन गए हैं और अभी भी किसी दूसरे राजनीतिक दलों में काम कर रहे हैं उन्हें पूर्व के दल से तुरंत इस्तीफा कर देना चाहिए और बिहार की सरकार और व्यवस्था को बदलने के इस संघर्ष में सक्रिय हो जाना चाहिए। 

बैठक की अध्यक्षता जिला जन सुराज के अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने की जबकि संचालन महासचिव जयमंगल कुशवाहा ने किया। 

बैठक में मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर,सदर अनुमंडल अध्यक्ष अवधेश गोपाल सिंह, रक्सौल अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार साह, सिकरहना अनुमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना सिंह, पकड़ीदयाल अनुमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, मधुबन के राणा रंजीत सिंह, जिला प्रवक्ता व चिकित्सक डॉ मंजर नसीम, कार्यालय प्रभारी व कोषाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, सुगौली प्रखण्ड के सभापति नुरुल होदा कुरैशी, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष रवीन्द्र सहनी, रामगढ़वा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह समेत सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, आदापुर, छौडा़दानो, बनकटवा, बंजरिया, घोड़ासहन, ढाका, चिरैया, पताही,मधुबन, पकड़ीदयाल एवं फेनहारा प्रखण्डों के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बथना का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा


मोतिहारी : आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी , मोतिहारी द्वारा मेहसी प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बथना का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की साफ सफाई , शौचालय ,पेयजल, क्लासरूम की व्यवस्था से वे अवगत हुए।

विद्यालय में बच्चों से पठन-पाठन की सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए,बच्चों से उनकी वर्ग अनुसार प्रश्न के उत्तर से वे संतुष्ट हुए । बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय परिसर में रसोईघर निरीक्षण के क्रम में गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं साफ सफाई की उन्होंने स्वयं जांच की ।

इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, अंचलाधिकारी, सहित संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे ।

परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के हेतू डीएम-सीएस ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

मोतिहारी : विश्व जनसंख्या दिवस-  जिलेभर मे हो रहे परिवार नियोजन पख़वाड़ा अभियान के सफल आयोजन हेतु आज 11 जुलाई को जिलाधिकारी, मोतिहारी, सहायक समाहर्ता एवं सिविल सर्जन द्वारा समाहरणालय परिसर, मोतिहारी से आम लोगोँ में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर  सारथी रथ रवाना किया गया।

उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या पर रोक हेतु आमजनों के बीच जागरूकता फैलाना बेहद आवश्यक है।

वहीं डीसीएम नंदन झा के नेतृत्व में एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने नारे लगाते हुए जगह जगह प्रभात फेरी निकाली।

पुरुष नसबन्दी व महिला बन्ध्याकरण के साथ ही परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों को अपनाने के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु सारथी रथ के माध्यम से जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के आमजन को प्रेरित किया जाएगा ।

जिला स्वास्थ्य समिति के आशा समन्वयक नंदन झा ने बताया कि

जिले के सभी पीएचसी में 11 से 31 जुलाई तक महिलाओ व आमलोगों को जागरूक करते हुए परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आशा, आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों में अंतरा, कॉपर टी, कंडोम, गर्भ निरोधक दवाओं के इच्छानुसार इस्तेमाल की जानकारी दी जा रही है।

11 से 31 जुलाई तक जिले में चलेगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा

- सारथी रथ परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों के लिए कर रहा है जागरूक

- आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ विकास मित्र करेंगे जागरूक

- एएनएम एवं बच्चों ने निकाली जगह जगह प्रभात फेरी ।

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जिलेभर के सभी पीएचसी में परिवार नियोजन पख़वाड़े का आयोजन किया गया है।

- निःशुल्क सेवाओं के साथ दी जाती है आर्थिक सहायता :

पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 3000, आशा उत्प्रेरक 400,महिला बंध्याकरण लाभार्थी 2000 ,आशा उत्प्रेरक 300, प्रसव उपरांत बंध्याकरण लाभार्थी 3000 ,आशा उत्प्रेरक 400, प्रसव उपरांत कॉपर टी लाभार्थी को 300, आशा उत्प्रेरक 150, गर्भपात के उपरांत लाभार्थी को 300 ,आशा उत्प्रेरक 150,

गर्भनिरोधक सुई (अंतरा ) लाभार्थी को 100, आशा उत्प्रेरक को-100 रुपये दिए जाते हैं।

परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु  अपने क्षेत्र के एएनएम /आशा/ आंगनबाड़ी सेविका /विकास मित्र /जीविका दीदी/ अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

- सही उम्र में ही हो विवाह एवं बच्चों के बीच हो अंतराल

सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि सही उम्र में शादी एवं बच्चों के बीच अंतराल होनी चाहिए। छोटा परिवार सुखी परिवार के लाभ के बारे में आमजन को बताया जा रहा है। वहीं सास बहू सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने  कहा कि माँ और शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए भी गर्भनिरोधक उपायों को अपनाना जरूरी है।

डीएम ने जिला परिवहन कार्यालय का किया निरीक्षण, किए कार्यो की समीक्षा


मोतिहारी : आज दिनांक 11 जुलाई को जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन कार्यालय का निरीक्षण एवं चल रही योजनाओं की संबंधित पदाधिकारी से समीक्षा की गई।

जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित आमलोगों से बातचीत के क्रम में कार्यालय कार्यशैली की सुविधाओं एवं समस्याओं से वे अवगत हुए ।

निरीक्षण के क्रम में कार्यालय की प्रबंध व्यवस्था, सी डब्ल्यू जे सी, एम जेसी, नीलाम पत्र वाद, राजस्व वसूली, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आदि की जानकारी उन्होंने प्राप्त की ।

नावों का निबंधन- निजी 312, सरकारी 93, कुल 405

सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने हेतु मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का कुल लक्ष्य 2772 के विरुद्ध 1912 लाभुकों को भुगतान किया गया है ।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना ( एंबुलेंस) का लक्ष्य 54 के विरुद्ध 36 का भुगतान किया गया है ।

प्रदूषण जांच केंद्र प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 8 प्रखंडों में मशीन एवं उपस्कर की लागत मूल्य का 50% अथवा ₹300000 अधिकतम प्रोत्साहन राशि भुगतान का प्रावधान किया गया है ।

ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों के सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने हेतु बस पड़ाव/ यात्री शेड निर्माण

प्रथम चरण में लक्ष्य 23 पूर्ण 21

द्वितीय चरण में 29 लक्ष्य के विरुद्ध 8 पूर्ण, 14 निर्माणाधीन ।

तृतीय चरण में लक्ष्य 20, पूर्ण चार, 11 निर्माणाधीन ।

जिले में निजी क्षेत्र में 3 मोटर वाहन चालन प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना हेतु लक्ष्य का निर्धारण किया गया है ।

ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, मोतिहारी द्वारा किया गया है ।

हिट एंड रन के मामलों में मुआवजा भुगतान में प्राप्त आवेदन 100, स्वीकृतआवेदन 78, अनुमंडल पदाधिकारी से अनुशंसा प्राप्त 3, अनुमंडल स्तर पर लंबित आवेदन अट्ठारह , त्रुटि निराकरण हेतु एक ।

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

डीवाईएफआई ने निकाला प्रतिवाद मार्च

मोतिहारी : बिहार सरकार के शिक्षा सचिव केके पाठक के द्वारा शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति को समाप्त करते हुए दीगर स्टेट के अभ्यर्थियों को शामिल होने के छूट पर आपत्ति दर्ज करते हुए भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मोतिहारी में प्रतिवाद मार्च निकाला।

कार्यक्रम का शुरुआत अपनी मांगों के समर्थन में नौजवानों ने नारा लगाते हुए चांदमारी चौक से नौजवान सभा के सदस्य जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र जिला मंत्री संतोष कुमार एवं संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में नौजवानों ने प्रतिवाद मार्च निकाला।

तत्पश्चात सुना बलुआ गोलंबर स्थित पार्क के समीप सड़ा हुआ जिसका अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार मिश्र ने की।

अपने संबोधन में युवा नेताओं ने बेरोजगारी के निदान के लिए रोजगार का सृजन रोजगार परक शिक्षा एवं डोमिसाइल नीति को यथावत रखने की मांग राज्य सरकार से की तथा अविलंब शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने का मांग किया।

सभा को जिला मंत्री संतोष कुमार, मुकेश कुमार,दिलीप कुशवाहा, संजय कुमार संतलाल सहनी, रतन कुमार, प्रसिद्ध द्विवेदी, रविरंजन चौरसिया, मोहम्मद जमालुद्दीन, निजामुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

मोतिहारी: माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की हुई समीक्षा बैठक


मोतिहारी: आज दिनांक 10.07.2023 को जिलाधिकारी , मोतिहारी की अध्यक्षता में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

अनुमंडल स्तरीय लंबित वादों के निष्पादन हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अविलम्ब लंबित वादों की सुनवाई पूरी करने एवं त्वरित गति से मामलों का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

 टॉल फ्री एल्डर लाईन नम्बर 14567 के प्रचार प्रसार हेतु निदेशित किया गया । यह एल्डर हेल्प लाईन केन्द्रिकृत हेल्पलाईन नम्बर है, इस हेल्पलाईन नं पर वरिष्ठ नागरिक / वृद्धजन (60 वर्ष से उपर) वाले व्यक्ति अपनी समस्याओं का शिकायत कर सकते हैं। प्राप्त शिकायत को त्वरित गति से निष्पादन हेतु जिला समन्वयक द्वारा दोनों पक्षों से समन्वय स्थापित कर मामलों के निष्पादन की कार्रवाई की जाती है ।

 सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा बिहार कल्याण नियमावली - 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु निदेश दिया गया। ताकि असहाय वृद्धिजनों को घर से बाहर निकालने एवं उन पर अत्याचार करने वालों पर विधिसंवत् कार्रवाई की जा सके ।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।