*संत कबीरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद सरकार द्वारा दिए गए टारगेट को एक बार फिर पूरा करने के लिए तैयार*
संत कबीरनगर- संत कबीरनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में नसबंदी पखवाड़ा के तहत अबतक कुल 50 महिलाओं की नसबंदी की गयी। इस के संबंध में दिलीप उपाध्याय ब्यूरो चीफ स्ट्रीट बज के सवालों का जवाब देते हुए अधीक्षक डॉ राधे श्याम यादव ने कहा 11 जुलाई से नसबंदी का पखवाड़ा चल रहा है, जिसमे अभी तक 50 महिलाओं की नसबंदी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इस योजना के क्रियान्वयन में हमारा ब्लॉक ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस बार भी कोशिश है कि हमारा ब्लॉक पहले स्थान पर रहे।
जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित परिवार नियोजन के प्रचार प्रसार और संसाधनों के बारे में बताया कि 11 जुलाई से इस पखवाड़े के अंतर्गत सारथी वाहन को झंडी देकर प्रचार प्रसार के लिए भेजा गया है। जो हर पीएसी, सीएससी पर जाकर नसबंदी के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। साथ ही बच्चों में अंतराल रखने के लिए माला डी, कॉपरटी, अंतरा, आदि संसाधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अप्रैल से लेकर जुलाई माह में अब तक कुल 50 नसबंदी हो चुकी है।
वहां उपस्थित आशाओं ने बताया कि प्रत्येक नसबंदी करवाने वाली महिला को सरकार द्वारा ₹2000 उसके खाते में भेजा जाएगा। इस अवसर पर भी बीपीएम अभय तिवारी भी मौजूद रहे।
Jul 15 2023, 13:16